myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   sawan month vinayak chaturthi significance

Sawan 2021:श्रावण मास की विनायक चतुर्थी, जानें इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

my jyotish expert Updated 07 Aug 2021 05:16 PM IST
विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू धर्म में प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के नाम से संबोधित किया जाता है। वहीं दूसरी ओर शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहकर बुलाते हैं। इस प्रकार हिंदी वर्ष के हर महीने में दो बार ये चतुर्थी तिथि मनाई जाती है। इस दिन भक्त गणेश जी की विधिवत रूप से पूजा करते हैं और उनके नाम पर व्रत रखते हैं। कहते हैं ऐसा करने से श्री गणेश अपने भक्तों से अत्यंत प्रसन्न होते हैं। परिणाम स्वरुप साधक के जीवन से सभी कष्टों का निवारण होता है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, कभी आर्थिक अभाव नहीं झेलना पड़ता और उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है।
कई स्थानों पर विनायक चतुर्थी को “वरद विनायक चतुर्थी” कहकर भी संबोधित किया जाता है। विनायक चतुर्थी के दिन भक्त श्री गणेश की पूजा दोपहर के समय करते हैं। ये पूजा और व्रत बेहद महत्वपूर्ण और लाभप्रद होता है। अभी 25 जुलाई से हिंदी वर्ष के पांचवे महीने यानी श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। इस हिसाब से श्रावण मास की संकष्टी चतुर्थी पार हो चुकी है और विनायक चतुर्थी जल्द ही आने वाली है। तो आइए जानते हैं श्रावण मास के विनायक चतुर्थी की तिथि, उसका शुभ मुहूर्त तथा अन्य संबंधित जानकारी।

विनायक चतुर्थी की तिथि एवं शुभ मुहूर्त
इस वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 12 अगस्त गुरुवार के दिन पड़ रही है। इस तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को 04 बजकर 53 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 12 अगस्त को 03 बजकर 24 मिनट पर होगा। अब क्योंकि सूर्योदय 12 अगस्त को होगा इसलिए इसी दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। व्रती भी इसी दिन अपना व्रत रखेंगे।

क्या आपके बनते काम बिगड़ने लगे हैं, करवायें नवग्रह पूजा  - फ्री, रजिस्टर करें 

विनायक चतुर्थी की पूजा एवं व्रत
सर्वप्रथम तो प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि कर लें। स्नान करके साफ और लाल रंग के वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल की साफ-सफाई कर लें और यदि आप व्रत करने वाले हों तो इसी समय व्रत का संकल्प ले लें। ध्यान रहे कि यदि आप व्रत पूर्ण कर सकते हैं तभी संकल्प लें। दोपहर को पूजा के समय पूजा स्थल पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। ये प्रतिमा सोना, चांदी, तांबा, पीतल अथवा माटी से बना हुआ भी हो सकता है। आप प्रतिमा का निर्माण किस चीज़ से करवाते हैं ये पूर्ण रूप से आपकी आर्थिक स्थिति और आपकी श्रद्धा पर है। आवश्यक ये है कि आपकी आस्था और भक्ति सच्ची होनी चाहिए।
इसके पश्चात षोडशोपचार विधि से भगवान गणेश का पूजन करें और आरती करें। श्री गणेश की प्रतिमा पर सिंदूर लगाएं। इसके बाद गणेश जी के मंत्र “ॐ गं गणपतयै” का उच्चारण करें। इस मंत्र का उच्चारण कुल 21 बार करें और हर बार मंत्र के साथ दूर्वा अर्पित करें। इसके बाद गणेश जी को भोग लगाएं। इसके लिए आप मोतीचूर के लड्डू का उपयोग कर सकते हैं। 21 लड्डू का भोग लगाकर उनमें से 5 लड्डू भगवान गणेश को अर्पित कर दें, 5 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दे और बाकी लड्डू का प्रसाद के रूप में वितरण कर दें।
पूजा संपन्न होने के बाद ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और उन्हें दक्षिणा प्रदान करें। इसके बाद यदि आपने व्रत का संकल्प ना लिया हो तो आप भी संध्या के समय भोजन कर लें। अन्यथा उपवास जारी रखें। शाम के समय गणेश चतुर्थी की कथा, गणेश स्तुति, गणेश चालीसा, आदि सुनें या हो सके तो स्वयं इनका पाठ करें। इसके पश्चात जापमाला की मदद से “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

यह भी पढ़ें-

भगवान हनुमान को प्रसन्न करना हो तो अवश्य करें ये उपाय
बुध दोष को करना चाहते है समाप्त तो जरूर करें ये उपाय

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X