myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Astrology: These household items should never be given to anyone even by mistake.

Astrology: घर की ये वस्तुएं कभी भूलकर भी किसी को नहीं देनी चाहिए

Shaily Prakashशैली प्रकाश Updated 05 May 2024 01:25 PM IST
घर की वस्तु किसी को नहीं देनी चाहिए
घर की वस्तु किसी को नहीं देनी चाहिए - फोटो : My Jyotish

खास बातें

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष मान्यता के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें उधार देने से देने वाले और लेने वाले दोनों का नुकसान हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि वे कौन सी वस्तुएं हैं? जानें विस्तार से।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ghar Ka Ye Saman Kisi Ko Na Dein: कई बार हम घर की कुछ वस्तुएं पड़ोसी को उपयोग करने के लिए दे देते हैं या उधार दे देते हैं। जैसे पेचकस, एयर पंप, कैंची आदि। इसके अलावा शक्कर, पत्ती, दूध जैसी खाने की चीजें भी दे देते हैं। लेकिन, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष मान्यता के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें उधार देने से देने वाले और लेने वाले दोनों का नुकसान हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि वे कौन सी वस्तुएं हैं? आइए जानते हैं विस्तार से।
  1.  झाड़ू : झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अपने घर की झाड़ू किसी को उपयोग के लिए भूलकर भी नहीं देना चाहिए और न ही किसी के घर की झाड़ू अपने घर के लिए उपयोग में लाना चाहिए। ऐसा करने से उनके घर की नकारात्मकता आपके घर में आ सकती है। यह भी कहते हैं कि आर्थिक संकट भी खड़ा हो जाता है।
  2. चकला-बेलन और तवा : आप अपने किचन में रखा चकला- बेलन और तवा भी किसी को उपयोग करने के लिए न दें। माना जाता है कि इससे घर की बरकत चली जाती है और आपका भाग्य भी उनके साथ चला जाता है।
  3. पत्नी के पास रखा धन और गहना : ऐसा धन जिसे आपने अपनी पत्नी को दे दिया है या पत्नी ने बचाया है तो उसे किसी को उधार देने से बरकत चली जाती है। इसके अलावा पत्नी के गहने भी किसी को देना शुभ नहीं माना जाता है। पत्नी के पास रखा धन और गहने लक्ष्मी के समान होते हैं। इसी के साथ ही मां और बहन के आभूषण या कपड़े भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य भी आभूषण के साथ चला जाता है और भाग्य पर बुरा असर पड़ता है। कई बार कुछ लोग पत्नी के पास रखे धन को किसी को उधार दे देते हैं जो कि शुभ नहीं माना जाता है।
  4. खाद्य वस्तुएं : सूर्यास्त के बाद इन वस्तुओं को किसी को भी नहीं देना चाहिए। जैसे- दूध, दही, चावल, आटा और नमक। माना जाता है कि ऐसा करने से अपने घर की लक्ष्मी दूसरों के घर चली जाती है। इसी के साथ ही हल्दी उधार न दें बल्कि दान दे सकते हैं। हल्दी उधार देने से गुरु दोष लगता है और करियर में असफलता मिलती है। चावल से शुक्र दोष लगता है और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं। साथ ही भौतिक सुखों में कमी आती है। नमक उधार देने से राहु दोष लगता है और अचानक से परेशानियां खड़ी होती है। सरसों का तेल देने से शनि पीड़ा देता है। यदि देना जरूरी है तो आप उन्हें बाजार से खरीद कर दे सकते हैं या रुपयों से मदद कर सकते हैं, लेकिन घर की रसोई से कभी नहीं देना चाहिए।
  5. तुलसी का पौधा : तुलसी का पौधा हमारे घर में साक्षात लक्ष्मी है। एकादशी, रविवार और बुधवार के दिन किसी को भी तुलसी के पत्ते तोड़कर देना या पौधा देना शुभ नहीं माना जाता है।
  6. कपड़े : कई बार कुछ लोग किसी शादी-समारोह में जाने के लिए आपसे आपका कोट या आपके कपड़े मांग कर ले जाते हैं। ऐसा करना भी शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि आपके कपड़ों में आपकी ऊर्जा रहती है। इससे दुर्भाग्य घटित होता है। एक ही परिवार के सदस्य एक-दूसरे के कपड़े पहन सकते हैं लेकिन किसी मित्र, रिश्तेदार या पड़ोसी को कपड़े नहीं देना चाहिए। इससे नकारात्मकता भी आती है।
  7. कंघी : हर व्यक्ति को अपना कंघा अलग रखना चाहिए और इसे भी किसी को उपयोग करने के लिए नहीं देना चाहिए। ज्योतिष मान्यता के अनुसार इसे किसी को देना आपके भाग्य को प्रभावित कर सकता है। मान्यता अनुसार यदि आप इन वस्तुओं को उधार देते हैं, तो आप अपने कर्मों का हिस्सा भी दान कर देते हैं।
  8. जूते-चप्पल का लेन-देन : जूते-चप्पल का आदान-प्रदान करना भी शुभ नहीं माना जाता है। इन्हें शनि दोष से जोड़कर देखा जाता है। मान्यता के अनुसार इससे जीवन में दरिद्रता और नकारात्मकता आती है।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X