myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Copper wire astrology remedy

आप भी उठा सकते हैं लाभ , तांबे के तार कि इस अमेजिंग रेमेडी का ।

my jyotish expert Updated 07 Aug 2021 02:25 PM IST
तांबे के तार
तांबे के तार - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या आपने भी कभी अपने बचपन में गंगा नदी में या किसी मंदिर के आसपास जलाशय या ट्रेन से सफर करते वक्त नदियों में सिक्के डाले हैं ? क्या अभी भी याद है आपको वो पल ?

गौर कीजिएगा , जब हम कभी भी किसी ट्रेन से सफर करते थे तब हमारे माता-पिता रास्ते में अक्सर पढ़ने वाली नदी में सिक्के डलवाते थे और कहते थे कि तुम्हारी जो भी इच्छा हो वो ये सिक्का नदी में डालने से पूरी हो जाएगी ।

और कैसे हम उस उम्र में उन चीजों पर यकीन कर के सिक्के को अपनी सीट पर ही बैठे - बैठे ट्रेन की खिड़की से नदी में फेंक दिया करते थे । पर ऐसा करना आस्था का प्रतीक है या अंधविश्वास ये आपके ऊपर निर्भर करता है ।

सिक्कों को नदियों में फेंकने का प्रचलन अभी चलता चला आ रहा है । दरअसल इसके पीछे भी एक कारण है । जो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे ।

वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार ; हमारे पुराने जमाने के सिक्कों में तांबे की मात्रा अधिक होती थी , जिससे जब हम बचपन में उन्हें नदी में सिक्के फेंका करते थे तो उसे पानी में मौजूद बैक्टीरिया , जर्म्स मर जाते थे व पानी को नैसर्गिक तौर पर प्यूरिफाई करने का काम किया करते थे । लोग आज भी तांबे के जग में भरा पानी पीने को किसी औषधि से कम नहीं मानते हैं। तो सालों से चले आ रहे प्रचलन को कैसे भूल जाए ।

लेकिन वर्तमान समय की बात की जाए तो आज के सिक्कों में 83 प्रतिशत लोहा व 17 प्रतिशत क्रोमियम मौजूद होता है । वही क्रोमियम धातु एक भारी अथवा जहरीली बताई जाती है, जो कि हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है

ज्योतिषाचार्य व सबसे मशहूर लाल किताब की बातों के अनुसार ; तांबे के सिक्के को पानी में फेंकने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं व ऐसा करने से हमारे पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है ।

वहीं कुछ लोग इस बात पर भी यकीन करते हैं ; कि अगर नदी में सिक्के फेंके जाएं तो उनके जीवन में आ रही बाधा और परेशानियों के रूपों से बंधी नकारात्मकता खत्म हो जाती है । और सकारात्मकता का संचार होता है । वहीं दूसरी ओर धन की देवी मां लक्ष्मी अपनी असीम कृपा हम पर सदा बनाए रखेंगी ।

क्या आपके बनते काम बिगड़ने लगे हैं, करवायें नवग्रह पूजा  - फ्री, रजिस्टर करें 


आइए अब आपको बताते हैं तांबे के तार के एस्ट्रोलॉजीकल फायदे ;

यदि अगर आपको किसी यात्रा में जाना हो जहां आपके रास्ते में नदी पड़े या नदी में स्नान करना हो , तो उससे कुछ दिन पहले ही आप या तो कुछ पुराने व खराब तार ढूंढ ले या फिर 3 मीटर नया तार खरीद ले । इसके बाद आप इसको अपने दांतो से छीलकर या कैची की मदद से इसे काट कर तार का रबड़ कवर हटाए । फिर इसके बाद इसके अंदर के तांबे के तार को यानी कि कॉपर वायर को अलग करें और अपने हाथों की किसी भी एक उंगली में इसी 9 बार लपेटे और गोल सिक्के का आकार दें ।

फिर तांबे के तार के बने हुए छल्ले को सफर के दौरान पढ़ने वाली नदी में या स्नान करते हुए वक्त फेंक दे इससे सूर्य देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और सूर्य देव की कृपा से मान - सम्मान , पद प्रतिष्ठा , सरकारी लाभ व राजनीतिक क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होती है ।

ध्यान रहे यह जरूरी नहीं है कि आप सिक्के या तार को ही नदी में अर्पण करें आप तांबे की कोई भी धातु का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आइए अब आपको देते हैं जानकारी तांबे के बर्तन में पानी पीने से होने वाले लाभ की ;

1. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में पानी पिया करें  

2. शारीरिक खाओ जल्द ही भर जाते हैं ।

3. अर्थराइटिस और जोड़ों की सूजन भटकने में मदद करता है ।

4. हृदय रोगों की बीमारी व हाइपरटेंशन को कम करने में लाभदायक होता है ।

5. एनीमिया जैसी बीमारी को दूर करता है ।

 क्या आपने भी कभी अपने बचपन में गंगा नदी में या किसी मंदिर के आसपास जलाशय या ट्रेन से सफर करते वक्त नदियों में सिक्के डाले हैं ? क्या अभी भी याद है आपको वो पल ?

गौर कीजिएगा , जब हम कभी भी किसी ट्रेन से सफर करते थे तब हमारे माता-पिता रास्ते में अक्सर पढ़ने वाली नदी में सिक्के डलवाते थे और कहते थे कि तुम्हारी जो भी इच्छा हो वो ये सिक्का नदी में डालने से पूरी हो जाएगी ।

और कैसे हम उस उम्र में उन चीजों पर यकीन कर के सिक्के को अपनी सीट पर ही बैठे - बैठे ट्रेन की खिड़की से नदी में फेंक दिया करते थे । पर ऐसा करना आस्था का प्रतीक है या अंधविश्वास ये आपके ऊपर निर्भर करता है ।

सिक्कों को नदियों में फेंकने का प्रचलन अभी चलता चला आ रहा है । दरअसल इसके पीछे भी एक कारण है । जो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे ।

वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार ; हमारे पुराने जमाने के सिक्कों में तांबे की मात्रा अधिक होती थी , जिससे जब हम बचपन में उन्हें नदी में सिक्के फेंका करते थे तो उसे पानी में मौजूद बैक्टीरिया , जर्म्स मर जाते थे व पानी को नैसर्गिक तौर पर प्यूरिफाई करने का काम किया करते थे । लोग आज भी तांबे के जग में भरा पानी पीने को किसी औषधि से कम नहीं मानते हैं। तो सालों से चले आ रहे प्रचलन को कैसे भूल जाए ।

लेकिन वर्तमान समय की बात की जाए तो आज के सिक्कों में 83 प्रतिशत लोहा व 17 प्रतिशत क्रोमियम मौजूद होता है । वही क्रोमियम धातु एक भारी अथवा जहरीली बताई जाती है, जो कि हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है

ज्योतिषाचार्य व सबसे मशहूर लाल किताब की बातों के अनुसार ; तांबे के सिक्के को पानी में फेंकने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं व ऐसा करने से हमारे पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है ।

वहीं कुछ लोग इस बात पर भी यकीन करते हैं ; कि अगर नदी में सिक्के फेंके जाएं तो उनके जीवन में आ रही बाधा और परेशानियों के रूपों से बंधी नकारात्मकता खत्म हो जाती है । और सकारात्मकता का संचार होता है । वहीं दूसरी ओर धन की देवी मां लक्ष्मी अपनी असीम कृपा हम पर सदा बनाए रखेंगी ।

आइए अब आपको बताते हैं तांबे के तार के एस्ट्रोलॉजीकल फायदे ;

यदि अगर आपको किसी यात्रा में जाना हो जहां आपके रास्ते में नदी पड़े या नदी में स्नान करना हो , तो उससे कुछ दिन पहले ही आप या तो कुछ पुराने व खराब तार ढूंढ ले या फिर 3 मीटर नया तार खरीद ले । इसके बाद आप इसको अपने दांतो से छीलकर या कैची की मदद से इसे काट कर तार का रबड़ कवर हटाए । फिर इसके बाद इसके अंदर के तांबे के तार को यानी कि कॉपर वायर को अलग करें और अपने हाथों की किसी भी एक उंगली में इसी 9 बार लपेटे और गोल सिक्के का आकार दें ।

फिर तांबे के तार के बने हुए छल्ले को सफर के दौरान पढ़ने वाली नदी में या स्नान करते हुए वक्त फेंक दे इससे सूर्य देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और सूर्य देव की कृपा से मान - सम्मान , पद प्रतिष्ठा , सरकारी लाभ व राजनीतिक क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होती है ।

ध्यान रहे यह जरूरी नहीं है कि आप सिक्के या तार को ही नदी में अर्पण करें आप तांबे की कोई भी धातु का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आइए अब आपको देते हैं जानकारी तांबे के बर्तन में पानी पीने से होने वाले लाभ की ;

1. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में पानी पिया करें  

2. शारीरिक खाओ जल्द ही भर जाते हैं ।

3. अर्थराइटिस और जोड़ों की सूजन भटकने में मदद करता है ।

4. हृदय रोगों की बीमारी व हाइपरटेंशन को कम करने में लाभदायक होता है ।

5. एनीमिया जैसी बीमारी को दूर करता है ।

यह भी पढ़े-
जानिए किस लगनानुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा रहेगी लाभकारी
करे वास्तु के ये आसान उपाय, घर में होगा लक्ष्मी का वास




 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X