myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Remedies to get rid of debts

आपको भी मिल सकता कर्ज से छुटकारा:-इन उपायों को प्रयोग में लाएं ।

My Jyotish Expert Updated 08 Aug 2021 12:20 PM IST
कर्ज से छुटकारा के लिए उपाय
कर्ज से छुटकारा के लिए उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर सुख भोगने का मौका मिलता है ;
जब व्यक्ति के पास संतुष्टि जनक धन होता हैं ।।


जब व्यक्ति किशोर वाली उम्र से निकलकर व्यस्क वाली उम्र में अपना कदम रखता है । तब उसके जीवन में सिर्फ यही इच्छा रहती हैं , कि उसे कभी भी जिंदगी में धन दौलत की कमी ना देखनी पड़े , व्यंकट से व्यंकट स्थिति भी आ जाए पर कभी उसे कर्ज न लेना पड़े । और आज के जमाने के किशोरी भी यही सोच को आगे बढ़ा रहे हैं ।
इस रोज़ की भागदौड़ वाली जिंदगी में , व्यक्ति पैसे के पीछे भागता है और पैसा व्यक्ति के घर - खर्च के पीछे ।  जिस धन के लिए वे दिन - रात मेहनत कर रहा हैं , ओवरटाइम कर रहा हैं , यहां तक कि धन कमाने के लिए अपनी नींद को छोड़ नाइट शिफ्ट तक कर रहा है ।
उस संतुष्टि जनक धन को व्यक्ति कमाए कैसे ? कमाकर भी उस धन को बचाए कैसे ? अपनी अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए व्यक्ति ने कर्ज़ लेना शुरू किया और इतना कर्जदार हो गया कि अब ये सर दर्दी बन चुका हैं ।
आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं , जिसकी मदद से आप अपने कर्ज को आसानी से उतार पाएंगे और एक कर्ज मुक्त जीवन की ओर अपने कदम बढ़ा पाएंगे ।

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

1.
माटी के दीए में सरसों का तेल भरकर , शनिवार के दिन अपने आस - पास के किसी भी नदी या तालाब पर जाकर सूर्यास्त के समय उस दीए को जमीन में गाड़ दे।
ऐसा करने से आपके सर से कर्ज जल्दी उतरेगा ।

2.  गाय को हरा चारा खिलाने से ;
बुधवार के दिन कर्ज़ से पीड़ित व्यक्ति स्नान व पूजा करने के बाद सबसे पहले जाकर गाय को हरा चारा खिलाएं व उसके बाद ही खुद भोजन धारण करें । ऐसा करने से उस व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिल जाता है ।

3. बुधवार के दिन ले कर्ज ;
आप कर्ज़ का सबसे शुभ दिन यानी कि बुधवार को ले सकते हैं व पूर्णिमा और मंगलवार के दिन उधार दे सकते हैं ।

4. भोजन में गुड़ का उपयोग करना आपको बना सकता है कर्ज मुक्त ;
कर्ज पीड़ित व्यक्ति के लाल कपड़े पहनने से या लाल रुमाल साथ रखने से उसका कर्ज़ कम हो जाता है । भोजन के समय गुड का इस्तेमाल जरूर करें ।

5. घर व ऑफिस में नंद लाला की तस्वीर लगाएं ;
कर्जदार व्यक्ति अपने घर व ऑफिस में भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाएं व गाय के आगे खड़े होकर बंसी बजाए ऐसा करने से कर्ज नहीं चढ़ता और दिए गए धन के डूबने की संभावना कम हो जाती है ।

6. धन लक्ष्मी की पूजा करें ;
महालक्ष्मी की पूजा करें व उसके साथ ही साथ 21 हकीक पत्थरों की भी पूजा करें , फिर इन्हें अपने घर के बगीचे में जाकर जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें ।
ऐसा करने से सिर्फ ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता हैं ।

यहाँ करें क्लिक और जानें, कौन सी राशि के साथी देते हैं सम्बन्धों से अधिक धन को महत्व

7. बजरंगबली का पाठ करें ;
मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तेल व सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं । साथ ही साथ हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ पढ़े ।

8.  इन मंत्रों का जाप करें ;
ओम ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नम:
ओम मंगलमूर्तये नम:।
 
9. हर दिन लाल मसूर की दाल का दान करने से भी कर्ज से छुटकारा मिल जाता है ।

10. क्वांटिटी के अनुसार सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी - शक्कर मिलाकर बुधवार के दिन गाय को खिलाएं । ऐसा करने से कर्ज से शीघ हु मुक्ति मिल जाती है ।

11. अपने घर के मुख्य दरवाजे के पीछे हरे रंग के वास्तु दोष नाशक लगाएं ।

12. वास्तु के अनुसार ही ईशान कोण को साफ व स्वच्छ रखें ।


यह भी  पढ़े-
जानिए हरियाली अमावस्या उपाय के बारे में, किस प्रकार कर सकते हैं पितृदोष को दूर
क्या आप भी परेशान है अपनी सोई हुई किस्मत से , जानें क्या है सोई हुई किस्मत को जगाने के उपाय
आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X