myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dream world reality

जानिए अपने हर रोज़ के सपने का अर्थ, क्या संकेत देते हैं आपको आपके सपने

My Jyotish Expert Updated 09 Aug 2021 02:48 PM IST
सपनों की दुनिया की हकीकत
सपनों की दुनिया की हकीकत - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अच्छी नींद और उस नींद के साथ सपने। हम सभी सपनों की दुनिया से वाकिफ है , कभी दिन में तो कभी रात में हमें सपने जरूर आते है। माना जाता है कि हमारे द्वारा देखे जाने वाले सपने का सीधा संबंध हमारे मन से होता है। हमारा मन जितना साफ़ और पारदर्शी होगा , सपने भी उसके अनुसार साफ़ और सटीक दिखाई देंगे। विज्ञान के अनुसार हमारी इन्द्रियां जागृत अवस्था की तुलना में स्वपन की अवस्था में ज्यादा सवेंदनशील होती है।
कई बार ऐसे संजोग बनते है सपने में जिनका वास्तविक जीवन से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता है। ऐसे में सपनो को वर्तमान जीवन से ताल मेल बैठना थोड़ा कठिन हो जाता है। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि हम उस विषय पर ध्यान देकर सोचें और उसके पीछे छिपे कारण को समझने का प्रयास करें।
जब भी हमें कोई सपना दिखाई देता है तो हमारे अंदर एक जिज्ञासा का जन्म होता है कि इस स्वपन के पीछे क्या संकेत हो सकते है। स्वपन विज्ञान की माने तो सपने में दिखाई देने वाली वस्तुओं का भी एक खास महत्व होता है। जैसे कई बार हमें सपने में पानी , कोई खास जगह , कोई फल या फूल नजर आते है , इन सभी के साथ कोई न कोई संकेत छिपा होता है।
आइये एक नजर डालते है सपने में दिखने वाले विभिन्न प्रकार के संकेतों के बारे में।

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 
  • पानी अर्थात् जल  का धन-दौलत से बहुत करीब का संबंध माना गया है। दोनों ही समान गुण धारी है । दोनों की प्रकृति है बहना। यदि ध्यान ना रखा जाए तो। दोनों ही हाथ से छूट जाते है ।अगर  सपने में वर्षा होती दिखे या फिर  व्यक्ति खुद को कुंए से पानी भरते  हुए देखे  तो यथाशीघ्र धन लाभ की संभावना है। सपने में नदी अथवा समुद्र भी दिखे तो अचानक धन लाभ के संकेत है।
  • स्वप्न विज्ञान की मान्यता है कि सपने में श्वेत रंग का विशेष महत्व होता है। सफ़ेद रंग को सुख-समृद्धि, शांति  का प्रतीक माना गया है। इसलिए सपने में सफेद वस्त्र देखना, सफेद वस्त्र धारण करना, या फिर  श्वेत फूलों की माला देखना, सफेद बर्फ से ढंका पर्वत देखना, सफेद समुद्र, समृद्धि एवं प्रचुर मात्रा में धन लाभ की ओर संकेत करता है।  
  • स्वप्नशास्त्री  के अनुसार सपने में यदि स्वयं के हाथों में फल आ गिरे, फल वाले वृक्षों का दर्शन करें, आंवला, अनार, सेब, नारियल, सुपारी एवं काजू आदि को देखें तो यह धन लाभ की ओर इशारा करते है।
  • फूल का सपने में दिखना , इसके पीछे कुछ ऐसे तर्क दिए गए है जैसे अगर   सफेद कमल, लाल कमल, केतकी, मालती, नागकेसर, चमेली, चांदनी एवं गुलमोहर के फूल सपने में देखने वाला निश्चित ही भविष्य में अपार धन को प्राप्त करता है।
  •  पशुओं का सपने में दिखाई पडऩा भी विशेष रूप से धनागमन का संकेत माना गया है। जैसे अगर सपने में मस्त हाथी, गाय, अश्व, बैल, बिच्छू, बड़ी मछली, श्वेत सर्प, बंदर कछुआ  आदि दिखाई दे तो इन्हे धन प्राप्ति के प्रतीक माने गए हैं। ऐसे ही अलग तर्क दिए है कि अगर सपने में मधुमक्खी दिखाए तो धन दोगुनी रफ़्तार से बढ़ता है।
  • अगर सपने में पानी से भरा घड़ा, पानी का कलश और बड़े पात्रों में जल दिखे तो इसे  धन आगमन का सुनिश्चित प्रतीक माना गया है। एक सपने के विषय में दुनिया भर के स्वप्नशास्त्री एकमत है। उनके अनुसार मिट्टी का पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसे व्यक्ति को शीघ्र ही अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है। साथ ही भूमि लाभ भी मिलता है।
  • देवी -देवता की प्रतिमा , भारतीय स्वप्न विशेषज्ञों के अनुसार सपने में पितृ अथवा अपने दिवंगत पूर्वजों का दिखाई देना  एवं उनके आशीर्वाद विशेष सफलतादायक है। सपने में अगर मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, राजा, रथ, पालकी, आदि भी दिखाए दे तो  विशेष समृद्धिदायक एवं भाग्योदय का प्रतीक माने गए हैं।
एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से

बरहाल सपने कब अपने होते हैं।इन संकेतों से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों की रूपरेखा तैयार करना तो ठीक है किंतु सिर्फ  उनके भरोसे बस हाथ पर हाथ धरे सपना साकार होने का इंतजार करना नादानी है।वैसे सच तो यह है कि  सपने वो नहीं होते जो बंद आँखों से देखे जाते है बल्कि सपने होते है जो खुली आँखों से साकार किये जाए। 


यह भी  पढ़े-
परेशानियों से उड़ गई हो नींद तो अपनाएं ये 8 टोटके, मिलेगी राहत

जानें कपूर के ये अद्भुत फायदे, आपके जीवन में ला सकते हैं बदलाव
शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X