myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   pitra dosh remedies to avoid problems in life

पितृ दोष के कारण उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान, जानें इसे ठीक करने के उपाय

My jyotish expert Updated 06 Aug 2021 10:05 PM IST
पितृ दोष के उपाय
पितृ दोष के उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
 हिंदू धर्म में पितरों को बहुत माना जाता है और उनके लिए खास पूजा की जाती है। यदि आपके पितृ आप से नाराज़ हों या किसी भी कारणवश उनकी आत्मा को शांति नहीं मिल पा रही तो आप पर पितृ दोष आता है। इसका दुष्प्रभाव काफ़ी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। इसका असर केवल एक व्यक्ति पर नहीं अपितु सभी परिजनों पर देखने को मिलता है। यदि आपकी कुंडली बहुत अच्छी भी ही और उसमे ग्रहों की स्थिति आपके हित में हो लेकिन आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो आपको परेशानी ही सकती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो पितृ दोष के कारण ग्रहों की अच्छी स्थिति से जो शुभ परिणाम मिलते हैं उनका प्रभाव भी कम हो जाता है।

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती

यदि आप पितृ दोष का सामना करते हैं तो आपको कई प्रकार की मुसीबतों को झेलना पड़ सकता है। आपके सभी कार्यों में निरंतर बाधाएं आ सकती हैं। हो सकता है लाखों प्रयास और कड़ी मेहनत के पश्चात भी आपको सफलता प्राप्त ना हो। इसके साथ ही पितृ दोष के बुरे प्रभाव के कारण आपके घर का माहौल भी अच्छा नहीं रहता। परिवार के सभी सदस्यों के बीच अनबन होती रहती है। इसके अलावा आपके और आपके परिजनों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर हो सकता है। संभव है कि सभी परिजन किसी ना किसी छोटी-बड़ी बीमारियों से घिरे रहें। इसके अतिरिक्त आपको आर्थिक समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं।
पितृ दोष के कई सारे कारण हो सकते हैं। अगर घर की स्त्रियों के साथ बुरा व्यवहार किया जाए या बद्तमीज़ी की जाए तो इससे पितृ दोष लगता है। इसके साथ ही यदि आपके घर में कोई सदस्य बहुत ही विनम्र हो और उससे आप बुरी तरह से बात करते हैं तो इससे भी आपको पितृ दोष का बुरा प्रभाव झेलना पड़ता है। अपने से किसी दुर्बल व्यक्ति के साथ भी कभी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अगर घर का कोई सदस्य जानवरों के साथ बुरा सुलूक करता है इसका परिणाम भी सभी परिजनों को झेलना पड़ सकता है।
यही कारण है कि हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस समय पितरों की पूजा की जाती है जिससे वो प्रसन्न रहें और साथ ही अपना आशीर्वाद हम पर बनाएं रखें। इसके अतिरिक्त आप कुछ अन्य सरल उपाय भी कर सकते हैं जिनके फलस्वरूप आप पर और आपके परिवार पर से पितृ दोष खत्म होगा। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये उपाय।

सावन मास में भोलेनाथ को कैसे करें प्रसन्न?
  • यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष हो तो किसी भी गरीब या जरूरतमंद लड़की के विवाह में योगदान दें। या कोई ऐसी कन्या बीमार हो तो उसकी सहायता करें। इससे पितृ दोष कम होता है।
  • लगातार 21 सोमवार तक सुबह जल्दी उठकर नंगे पैरों से भगवान  शिव के मंदिर में जाएं। उन्हें कच्ची लस्सी, बेलपत्र एवं 21 फूल अर्पित करें और उनकी पूजा करें। ऐसा करने से भी पितृदोष का बुरा प्रभाव कम होता है।  
  • जब भी आपके परिवार के स्वर्गीय सदस्यों की पुण्यतिथि हो तो उस दिन उनके नाम पर पूजा करवाएं। इसके साथ ही ब्राह्मणों को खाना खिलाएं। ब्राह्मणों को खिलाने के लिए आप जो भी भोजन बनाएं उसमे जिस व्यक्ति की पुण्यतिथि हो उस व्यक्ति के पसंद कि कोई एक चीज़ अवश्य शामिल करें।
  • यदि संभव हो तो उनकी पुण्यतिथि के दिन ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़े और खाने का दान करें। ऐसा करने से भी पितृ दोष मिटने में सहायता मिलती है।
  • पितृ दोष हटाने के लिए पीपल और बरगद का वृक्ष लगाना भी सहायक माना जाता है। इसके अतिरिक्त आप श्रीमद्भागवदगीता का पाठ करें और भगवान विष्णु की पूजा करें तथा उनके मंत्रों का उच्चारण करें।
  • अपने पितरों के नाम से गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में मदद करें। इसके साथ ही उनके नाम से विद्यालयों, अस्पतालों, आदि का निर्माण करवाने में सहयोग करें। इससे भी पितृ दोष कम होता है।
  • व्यक्ति को हर रोज़ अपने इष्ट देवता तथा कुल देवता की विधिवत रूप से पूजा और आराधना करनी चाहिए। ये भी पितृ दोष को दूर करने में काफ़ी प्रभावशाली साबित होता है।
  • यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो आपको अपने स्वर्गवासी परिजनों की तस्वीर घर के दक्षिण दिशा का दीवार पर लगानी चाहिए। ईश्वर की पूजा के साथ आपको रोज़ इनकी भी पूजा करनी चाहिए। 
आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से

Deepdan: क्या होता है दीपदान, जानें इसके लाभ व क्रियाविधि
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X