myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   Pitru Dosha or Pitra Dosha Know It's Reason, Effects And Remedies

पितृ दोष - जानिए इसके कारण, प्रभाव और उपाय

kumari sunidhiraj Updated Thu, 08 Jul 2021 05:35 PM IST
पितृ दोष - कारण, प्रभाव और उपाय
1 of 6

Pitra Dosha (पितृ दोष) Reason, Effects And Remedies - हर इंसान अपने जीवन में हर एक समय का सामना करता है। चाहे वो अच्छा हो या फिर परेशानियों से जूझने वाला समय हो। हर एक इंसान को अपने जीवन में कभी न कभी ऐसे समय का सामना करना ही पड़ता हैं।लेकिन कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं जिनका निवारण करना असंभव जैसा लगने लगता है।ऐसी परिस्थिति में इंसान या तो अपना आपा खो बैठता है या फिर वो मानसिक तनाव में चला जाता है। इतने सब होने के बाद कहीं न कहीं पितृ का भी दोष माना जाता है।माना जाता है कि पितृदोष अपना प्रभाव इतना ज्यादा दिखाता है कि आपके जीवन में एक साथ अनेक विपदाओं का आगमन होने लगता है। इसकी क्षमता इतनी अधिक होती है कि कुंडली (Horoscope) पर भी इसका प्रभाव साफ दिखने लगता है। जिस किसी भी इंसान के कुंडली (Horoscope) में पितृदोष मिल जाता है उस इंसान के बने बनाए काम तक में बाधाएं आने लगती है,धन की बहुत कमी हो जाती है तो वही गर्भधारण आसानी से नहीं होता या गर्भपात हो जाता है। ये समझाने के लिए काफी है की पितृदोष कितना हानिकारक है।

जाहिर सी बात है की इतना हानिकारक दोष से पीछा कैसे छूटे और ये क्यों लगता है,ये जानना बहुत जरूरी है।ऐसा माना गया है कि जो भी लोग जीवित माता पिता का अनादर करते हैं, मृत्यु के बाद अपने पितरों की श्राद्ध नहीं करते, किसी सच्चे की हत्या कर देते हैं, ऐसे ही लोगों के अगले जन्म में कुंडली (Horoscope) में पितृदोष होता है। जब आपको एक साथ कई परेशानियों का एक साथ सामना करना पड़े तो आप बिना देर किये अपनी कुंडली (Horoscope) को किसी अच्छे ज्योतिषी को दिखाना चाहिए और पितृदोष के कष्टों को दूर करने के लिए ये उपाय करने चाहिए।

देखिए अपनी जन्म कुण्डली जो दिखाएगी भाग्योदय का रास्ता, यहाँ क्लिक करें

फ्री टूल्स

X