myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   know about mahamrityunjaya mantra which can avoid death

Sawan special 2021: क्या आप भी जाना चाहते हैं ऐसा कौन सा मंत्र है जो मृत्यु को टालने में करा जाता है और साथ ही साथ यह भी जानी है कि उस मंत्र की रचना कैसे हुई

My jyotish expert Updated 31 Jul 2021 09:30 AM IST
महामृत्युंजय मंत्र
महामृत्युंजय मंत्र - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahamrityunjaya Mantra Facts - महामृत्युंजय मंत्र को बहुत सी बड़ा और चमत्कारिक माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि अगर इस मंत्र को हम पढ़ ले तो आपके जीवन में चमत्कार हो जाता है और तो और यह भी कहा जाता है कि अगर आप को इस संकट में है तो वह भी जल्द से जल्द खत्म हो जाता है तो चलिए जानते हैं ऐसी क्या बात है इस मंत्र में और किसके द्वारा यह मंत्र की गई है. जैसे कि हम जानते हैं हर आषाढ़ मास की पूर्णिमा को सावन का महीना शुरू हो जाता है वैसे ही इस बार भी 25 जुलाई 2021 को रविवार के दिन सावन का महीना शुरु हो चुका है इस महीने को भगवान शिव का महीना माना जाता है इस महीने में हम भगवान शिव की आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते हैं जैसा कि कहा जाता है कि महादेव को सबसे ऊपर रखा जाता है इनकी कृपा से मनुष्य का कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता और इसी के साथ भगवान शिव के कई सारे चमत्कारिक मंत्र भी बताए गए हैं जिनमें से एक है महामृत्युंजय मंत्र यह मंत्र को काफी शक्तिशाली और चमत्कारिक माना जाता है. अगर कोई यह मंत्र कर ले तो उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं साथ में बाद अगर आपकी कुंडली में कुछ मृत्यु का योग बनता है तो उसका भी उपाय जल्द से बताया जाता है और साथ ही साथ उसके लंबी उम्र का भी पता चल जाता है यह मंत्र बहुत ही ज्यादा फलदाई है. तो चलिए जानते हैं महामृत्युंजय मंत्र को इतना क्यों माना जाता है.

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

एक समय में ऋषि  मृकण्डु ने अपनी संतान पाने के लिए  महादेव से बहुत प्रार्थना करें और महादेव अपने भक्तों से खुश होकर उनके इच्छा के अनुसार उसको एक संतान वरदान किया पर भगवान शिव ने उसको बताया कि वह पुत्र अल्पायु पुत्र होगा और उसी के कुछ समय बाद ऋषि को पुत्र की प्राप्ति हो गई जैसे ही पुत्र ने जन्म लिया पश्चात ऋषि यों ने यह बताया कि उस पुत्र की आयु सिर्फ और सिर्फ 16 वर्ष की ही होगी यह सुनते ही ऋषि वहीं पर गिर गए और दुखी हो गए जैसे ही उसकी पत्नी ने सृष्टि को ऐसे चिंता में गिरते हुए देखा तो उसने उसी समय कारण पूछा और बताया कि अगर यह शिव भगवान की कृपा से हुआ है तो यह जरूर ढल जाएगा यह सुन के ऋषि ने अपने बेटे का नाम मारकंडे रख दिया और तो और उसका बेटा शिव की भक्ति में ही रहता था समय जाता रहा और मारकंडे बड़ा होता है रहा जैसे ही वह 16 वर्ष का हुआ और बात आई अल्फाजों की तो उनके बीच बात हुई और ऋषि ने कहा अगर शिवजी चाहेंगे तो यह समस्या भी टाल जाएगी. मारकंडे को अच्छा नहीं लगता था जब उसके माता-पिता ऐसे दुखी रहते थे तो उसने यह फैसला करा और भगवान शिव से दीर्घायु का वरदान पाने के लिए पूरे मन से भगवान शिव की आराधना करें और उसी के साथ मारकंडे में महामृत्युंजय मंत्र की रचना करें और पूरा समय भगवान शिव के मंदिर पर बैठकर वह जाप करने लग गया था.

कौन-सा ग्रह ला रहा है आपके जीवन में हलचल, जन्म कुंडली देखकर जानें ग्रह दशा

ओम त्रयंबकम यजामहे सूघन्धिम् पुष्टिवर्धानं
उर्वा रुकमिव बंध नां मृत्योमुर्षीय मामृतात

Sawan 2021: जानें सावन सोमवार व्रत के शूभ मुहूर्त व इससे जुड़े कुछ जरुरी उपाय


जब मारकंडे की आयु पूरी हो गई तब उसका प्राण लेने यमदूत आए जैसे ही उन्होंने देखा कि मार्कंडेय उस समय भी शिव की भक्ति में लीन था मैं वापस चले गए और यमराज को सारी बात बताई वह देखकर यमराज खुद आए मारकंडे का प्राण लेने तब मार्कंडेय ने शिवलिंग को जकड़ लिया और उसमें पूरा लिपट गया ऐसे में 5 शिवलिंग पर गलती से जा गिरा यमराज को देख शिवजी बहुत क्रोधित हो गए और शिव जी ने वरदान देकर विधान ही उड़ा बदल दिया इसी तरह महामृत्युंजय मंत्र की रचना शुरू हुई थी और इसीलिए महामृत्युंजय मंत्र को मृत्यु को हटाने वाला मंत्र कहा जाता है.

सावन में करें महादेव का रुद्राभिषेक, होंगे कई लाभ.

आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X