myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   astrology stones personality

जानें किस रत्न को पहनने से निखरती है अंदर की प्रतिभा

Myjyotish Expert Updated 08 May 2021 06:32 PM IST
Astrology
Astrology - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

एक व्यक्ति के लिए परिवार से बढ़कर  कुछ नहीं होता हैं। दुनिया में ऐसा कोई सुख नहीं जो परिवार से बढ़ा हो, लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गृह क्लेश एक गंभीर मुद्दा बनी हुआ है और इसी कारण अधिकतर लोग अपने परिवार से दूर होते जा रहे हैं और एक संयुक्त परिवार के सुख से भी वंचित होते जा रहे है।

बता दें कि ऐसा वास्तु शास्त्र से भी हो सकता हैं। जिससे अगर घर में कोई नकारात्मकता अधिक बढ़ जाए तो घर में लड़ाई झगड़ा एक आम बात बन जाती है और कुछ घरों में तो ये रोज की बात होती है इसलिए कुछ लोग इन सब पर ध्यान भी नहीं देते हैं।

कहा जाता है कि ऐसे घर में  मां लक्ष्मी  और सुख-शांति का वास नहीं होता है। ग्रहों के दोष, राहु-केतु का चक्कर, शनि की दृष्टि जैसे बहुत से कारण हो सकते हैं। इस समस्या को बढ़ाने में कई बार कुछ वास्तु दोष भी अपना अहम किरदार निभाते हैं।

तो आइए जानते है कि इन संकट से मुक्ति प्राप्त करने के लिए कुछ आसान से उपाय-

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पूर्व-दिशा में वास्तु पिरामिड की स्थापना करने से कभी भी गृह क्लेश नहीं होता है। हिंदू धर्म में दक्षिण-पूर्व दिशा को अग्नि कोण माना जाता है। ऐसा करने से परिजन निरोगी और अच्छे विचारों के होते हैं।

घर में अगर लक्ष्मी मां की मूर्ति के साथ श्री हरि की भी मूर्ति रखी जाए तो घर में गृह क्लेश नहीं होता है। हफ्ते में एक दिन विष्णु मंदिर जाना चाहिए और भगवान को भोग लगाने के साथ गरीबों में बांट दें।
मान्यता है कि सोमवार के दिन दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने से पति-पत्नी के बीच हो रहे छोटे-छोटे मतभेद उत्पन्न नहीं होते हैं।

घर में बनने वाली सुबह की सबसे पहले की रोटी गाय के लिए निकालें और उसे लेकर आएं ऐसा करने से  मन को शांति प्रदान होती है।

घर में नमक का पोछा लगाने से घर में लड़ाई झगड़ा नहीं होता हैं। ऐसा कहा गया है कि ये गृह क्लेश से मुक्ति पाने का एक रामबाण है।

अगर आप के भी घर में जूते-चप्पल हमेशा बिखरे पड़े रहते है तो आप के घर में हमेशा एक नेगेटिव एनर्जी बनी रहेगी और ऐसे घर में लड़ाई होना आम बात होती है।  जूतों का एक निश्चित स्थान बनाएं और सुनिश्चित करें कि सब वहीं अपने जूते-चप्पल रखें। ध्यान रहे घर के दरवाजों पर उल्टी चप्पल ना पड़ी रह जाएं। 

ये भी पढ़े :

हनुमान के वो गुण जिससे कर सकते हैं आप अपने व्यक्तित्व का विकास

क्या कोरोना वायरस का कहर कम होने वाला है? जानें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

कौन थी माता पार्वती और भगवान शिव की तीन बेटियां, जानिए इसकी कथा

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X