विवाह से जुड़ी हर परेशानी का इलाज जानें ज्योतिष रिपोर्ट कार्ड अनुसार हर कोई एक ऐसी वैवाहिक जिंदगी चाहता है। जिसमें लड़ाई झगड़े न हो और जिसमें हमेशा प्रेम बना हो। जहाँ कभी ऐसी स्थिति न बने की व़ो एक दूसरे पर संदेह करने लगे।
आज हर किसी की ये तमन्ना है कि वो एक ऐसे विवाह के पावन बंधन में बंधे जहाँ उन्हें किसी तरह की कोई कलह का सामना न करना पड़े वो अपना दाम्पत्य जीवन अच्छे से जिए और जीवन का निर्वाह बेहतर ढंग से करें किन्तु ऐसा आज के समय में होना मुश्किल होता जा रहा है। जब लोग बहुत व्यस्तता पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जहाँ कोरोना ने उनके पेशेवर और व्यक्ति गत जीवन की रेखा धूमिल सी कर दी है। ऐसे समय में लोग चाहते हैं कि उनकी समस्या का उचितम निवारण हो।
विवाह रिपोर्ट एक ऐसी रिपोर्ट है जो कि ये बताती है कि आपके जीवन में कौन आने वाला है। साथ ही आपका विवाह कब होने के आसार है और अगर आप विवाहित है तो आपके जीवन में आने वाली परेशानी का क्या है, हर दिन होने वाले झगड़े का मूल कारण क्या है?
कैसे काम करती है ये रिपोर्ट
ये रिपोर्ट मुख्य रूप से ये बताती है कि आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली मुश्किलों का कारण क्या है?
किस कारण हर दिन झगड़े होते हैं?
क्या है इसका मूल कारण?
अगर आप अविवाहित है तो कब हो सकता है आपका विवाह?
विवाह ज्योतिष रिपोर्ट
विवाह ज्योतिष रिपोर्ट एक ऐसी रिपोर्ट है जो आपके विवाह में आने वाली परेशानी को खोजती है। साथ ही आने वाले समय में आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा इसके बारे में आपको बताती है कि आने वाले समय में क्या इस वैवाहिक जीवन में कही कोई परेशानी तो आ जाएगी साथ ही आपका विवाह कब होगा।
कैसे करती है ये रिपोर्ट काम:
ये रिपोर्ट मुख्य रूप से ये बताती है कि आपके जीवन में आने वाले समय में किस तरह विवाह के संयोग होगे।
ज्योतिष से किन उपाय को करने से आपका विवाह जल्दी होगा।
अगर आप विवाह करते हैं आने वाला एक साल आपके लिए कैसा रहेगा।
जानें क्यों जरूरी है वर और वधू में सभी गुणों का मिलाना
एक अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए सभी वर वधू के गुण मिलाना बहुत ही जरूर होता है। अगर ऐसा न हो तो वर वधू को अनेक तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में वर-कन्या के दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से गुण मिलान किया जाता है।
अगर ज्योतिष के अनुसार वर-कन्या का कुंडली मिलान न किया गया या दोनों के गुण नहीं मिलते हैं।तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
क्यों जरूरी है गुण मिलना:
अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए
दाम्पत्य जीवन में किसी तरह की परेशानी न आए
वैवाहिक जीवन रिपोर्ट:
हर कोई चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन हमेशा अच्छा रहे। उसे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े खासकर तब जब उसकी नयी नयी शादी हुई हो। किन्तु उस समय विवाह की डोरी बहुत कच्ची होती है जो जर सी गलती के कारण टूटने का डर अपने साथ ले रखती है । जिसे बचाने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं किन्तु अपने वैवाहिक जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखने में बहुत कम ही सफल होते हैं।
वैवाहिक जीवन रिपोर्ट ऐसी ही समस्या को दूर करने वाली होती है और वैवाहिक जीवन की डोर को मजबूत करने में सहायक होती है।
कैसे करती है वैवाहिक जीवन रिपोर्ट काम:
ये दाम्पत्य के जीवन में आयी परेशानी को खोजती है।
उसे खत्म करने के लिए उपाय सूझाती है।
वैवाहिक जीवन रिपोर्ट परेशानी का मूल कारण मालूम करती है।
जी हाँ ! विस्तृत विवाह रिपोर्ट से आप अपने जीवन साथी के बारे में बहुत कुछ जान सकते है। यह आपके रिश्ते की शुभ संभावनाओं के विषय में बताता है।
हाँ, विवाह से पूर्व कुंडली मिलान करने से आपको एक दूसरे के साथ रिश्ते कैसे होंगे इस बात का पता चलता है। हिन्दू विवाह में लड़का - लड़की के 18 गुण मिलना बहुत आवश्यक होता है उससे कम का विवाह सुखमय नहीं रहता।
यह रिपोर्ट आपको विवाह से जुड़ी विभिन्न गतिविशियों के विषय में सूचित करती है। आपका विवाह कब कैसे एवं किन परिस्थितियों में होगा यह भी पता लगता है।
Myjyotish.com से जुड़े अनुभवी ज्योतिषी आपको घर बैठे आपके विवाह के विषय में बताएंगे। आप ये रिपोर्ट इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
यह रिपोर्ट आपके व आपके जीवन साथी के गुण मिलान एवं शुभ - अशुभ ग्रहों एवं उनके प्रभावों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।
Aaj Ka vrishchik Rashifal, आज का वृश्चिक राशिफल, 27 सितंबर 2023