रिपोर्ट के फायदे-
आपको अपने पार्टनर से अष्टकूट मिलान के बारे में पता चलेगा, जो कि आपके जीवन के दीर्घकालीन सुखों जैसे स्वास्थ्य, व परिवार की खुशियों, धन, वैभव, प्रेम स्थिरता आदि को सुनिश्चित करते हुए एक सुखद वैवाहिक संबंध बनाने देता है ।
ऐसा माना जाता है कि विवाह, स्वर्ग में ही निर्धारित किए जाते हैं । हमारे प्राचीन शास्त्रों ने अच्छा जीवन जीने के लिए हमें अनेक गुण सिखाए हैं । उन्हीं में से एक है विवाह हेतु अष्टकूट या 36 गुणों का मिलान । इस रिपोर्ट से आप अपने संभावित पार्टनर के साथ विवाह की अनुकूलता के बारे में जान सकते हैं ।
रिपोर्ट में निहित-
Aaj Ka vrishchik Rashifal, आज का वृश्चिक राशिफल, 27 सितंबर 2023