myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Wallet Tricks : Hacks to attract and retain money

जानिए किस रंग के पर्स में क्या रखें? धन से भरा रहेगा आपका बटुआ

MyJyotish Expert Updated 27 Dec 2021 02:50 PM IST
wallet
wallet - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए किस रंग के पर्स में क्या रखें? धन से भरा रहेगा आपका बटुआ

आपका बटुआ यानी कि पर्स आपके आय और खर्च दोनों का माध्यम होता है। कई लोगों की समस्या होती है कि उनके पास रुपया रुकता ही नहीं। साथ ही, कई लोगों के पास रुपया आता नहीं। इसका कारण आपका पर्स भी हो सकता है। क्योंकि, हमें अपनी राशि के मुताबिक़ पर्स के रंगों का चयन करना चाहिए और बटुए में हमेशा कुछ पैसे ज़रूर रखने चाहिए। 
आइए जानते हैं कि आपकी राशि और राशि स्वामी के अनुकूल बटुए का रंग क्या होना चाहिए और बटुए में क्या रखने से आप मालामाल हो सकते हैं…

मेषः
मंगलवार के दिन लाल रंग का पर्स रखें। गणेश जी को सिक्कों के रूप में नौ रुपए चढ़ाएँ और इन्हें अपने पर्स में रख लें, इससे धन भाव आकर्षित होगा। 

वृषभः
शुक्रवार के दिन 11 चावल के साबुत दाने रखकर सफ़ेद या क्रीम रंग का नया बटुआ रखें। 

मिथुनः
चंदन की लकड़ी रखकर हल्के काले रंग का बटुआ धन वृद्धि करेगा। इस पर्स को लम्बे समय तक चलाने का प्रयास करें।

कर्कः
पीला कपड़ा या छोटी हल्दी की गाँठ रखकर क्रीम रंग का पर्स रखने से खर्चा कम होगा। कपड़ा पहले लक्ष्मी जी को समर्पित करें और पर्स में अनावश्यक वस्तुयें ना रखें।

सिंहः
नया गहरे लाल रंग का पर्स लें। इस पर्स में कोई लोहे की वस्तु अवश्य रखें।

कन्याः
मिश्रित रंग का एक पर्स लें और उसके अंदर नीले रंग के कपड़े में लपेटकर एक रुपए का नोट रख लें।

तुलाः
पीले रंग की कोई धातु रखकर सफ़ेद या भूरे रंग का नया पर्स रखें। फटा हुआ पर्स बिल्कुल भी ना रखें। 

वृश्चिकः
लाल रंग की धातु रखकर ग्रे रंग का पर्स रखें। रुपए रखने या खर्च करने के लिए हमेशा इसी का उपयोग करें।

धनुः
चाँदी का सिक्का रखकर गहरे लाल रंग का पर्स प्रयोग करें।  अपने पर्स में प्लास्टिक और धन के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु ना रखें।
 
मकरः
चमेली का इत्र छिड़ककर काले रंग का पर्स अपने पास रखें। इससे धन की वृद्धि होगी और अनावश्यक ख़र्चों में कमी आएगी।

कुम्भः
किसी पीले रंग की धातु रखकर भूरे रंग का पर्स उपयोग करें। इस पर्स में चार सिक्के भी रखें।

मीनः
लाल चंदन की लकड़ी को शिव जी पर चढ़ाकर पीले रंग के पर्स में रखें और इसे उपयोग करें। इस पर्स में कोई काग़ज़ ना रखें।

 

जानिए, कौनसे हैं वह सात उपाय जो आपको दिला सकते हैं कर्ज से मुक्ति

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X