myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Live ›   Blogs Hindi ›   valentines day 2022 wishes images quotes love messages wallpapers whatsapp facebook status shayari gift ideas in hindi

Valentine's Day 2022 LIVE Updates: राशि कम्पेटिबिलिटी बताती है कि ये राशि वाले बनते हैं परफेक्ट कपल

Myjyotish Expert Updated 14 Feb 2022 03:31 PM IST
valentines day 2022 wishes images quotes love messages wallpapers whatsapp facebook status shayari gift ideas in hindi
valentines day - फोटो : myjyotish.com

खास बातें

LIVE Valentines Day (वैलेंटाइन डे) 2022 Updates in Hindi:  वैलेंटाइन डे प्यार से भरा दिन जो भावनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे खूबसूरत दिन होता है. वैलेंटाइन डे एक ऎसा दिन है जो लगभग विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है और भारत में भी इसका एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. फरवरी माह की 14 तारीख सभी के दिल में प्रेम ओर रोमांच का रंग भर देने जैसी होती है युवाओं के लिए तो ये दिन उनके जीवन के यादगार पलों को जीने के जैसा होता है.  

लाइव अपडेट

03:30 PM, 14-Feb-2022
कन्या राशि के साथ कन्या राशि, वृष, मिथुन, मकर और कुंभ राशि के साथ खूब बनती है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि के व्यक्तियों के साथ रिश्ते सामान्य रहते हैं. 

तुला राशि के साथ तुला राशि, वृष राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि के साथ गहरा रिश्ता बन सकता है. मेष, सिंह व धनु राशि वाले व्यक्तियों के साथ भी रिश्ते सामान्य रहते हैं. 

वृश्चिक राशि वालों के साथ वृश्चिक राशि, मेष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, वृष राशि, कन्या राशि, मकर राशि के साथ अच्छा रिश्ता बन सकता है ओर अन्य के साथ सामान्य रिश्ते रहते हैं. 

धनु राशि वालों के साथ धनु राशि, मेष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि के लोगों के रिश्ते अच्छे रहते है, वहीं मिथुन राशि, तुला राशि और कुंभ राशि के साथ संबंध सामान्य कहे जा सकते हैं. 

मकर राशि वालों के साथ मकर राशि, कन्या राशि, वृष राशि और कर्क राशि का रिश्ता अच्छा कहा जा सकता है. इसके अलावा मीन राशि के मेष राशि, धनु राशि के साथ सामान्य अनुकूल रह सकता है. 

कुंभ राशि वालों के कुंभ राशि, मिथुन राशि, तुला राशि के साथ अच्छे रिश्ते देखे जा सकते हैं. इसके अलावा मेष राशि, सिंह राशि और धनु राशि वालों के साथ रिश्ते सामान्य रहते हैं. 

मीन राशि वालों के लिए मीन राशि, कर्क राशि, वृश्चिक राशि अच्छे संबंध दर्शाते हैं, इसके अलावा वृष राशि, कन्या राशि, मकर राशि के साथ रिश्ते सामान्य रहते हैं. 

 
03:15 PM, 14-Feb-2022
वृष राशि वालों की दोस्ती वृष राशि, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि अनुकूल संबंध रखती हैं. कर्क राशि, वृश्चिक राशि एवं मीन राशि वालों के साथ सामन्य रिश्ते रहते हैं. 

मिथुन राशि के लिए मिथुन राशि, तुला राशि, कुंभ राशि वालों का संबंध अच्छा होता है. धनु राशि, मेष राशि और सिंह राशि वालों के साथ इनका संबंध सामान्य रहता है. 

कर्क राशि वालों के साथ कर्क राशि, मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि और मीन राशि वालों के साथ होती है. वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ रिश्ते सामान्य रहते हैं.

सिंह राशि वालों के साथ सिंह राशि, मेष राशि, कर्क, धनु कन्या, मिथुन, मीन  राशि के व्यक्तियों के साथ अच्छा रिश्ता बनता है. तुला और कुंभ के साथ सामान्य रिश्ते होंगे. 



अपने पार्टनर के साथ अपनी कम्पेटिबिलिटी चेक कीजिये - फ्री 
02:54 PM, 14-Feb-2022
राशि कम्पेटिबिलिटी बताती है कि ये राशि वाले बनते हैं परफेक्ट कपल

किसी भी रिश्ते में संबंधों का स्तर एक दूसरे की सोच , व्यवहार, व्यक्तित्व तथा समझ पर निर्भर करता है. रिश्ते में एक दूसरे के प्रति भावनाओं की अभिव्यक्ति और सहनशीलता एक संबंधों को जन्म देती है. प्रेम का जीवन में बहुत महत्व है. सभी के जीवन में कुछ रिश्तों को लेकर अलग ही चाह ओर जिज्ञासा देखने को मिल सकती है. 

ज्योतिष शास्त्र में राशियों के मध्य बनी अनुकूलता का प्रभाव एक लम्बे संब्म्ध की मुख्य आधारशीला बनता है. एक राशि का दूसरी राशि के साथ संबंध उस राशि के तत्व, प्रकृति एवं राशि स्वामी के साथ साथ अन्य कई बातों पर भी निर्भर होता है. ऎसे में ज्योतिष शास्त्र बताता है कि कौन सी राशि वाले लोग किस राशि के साथ एक अच्छे गहरे संबंधों में बंध सकते हैं और किन के साथ जीवन की स्थिति सामान्य रुप से आगे बढ़ सकती है क्योंकि राशियों के मध्य मित्रता व शत्रुता का संबंध होता है और इसी के आधार आईये जानते हैं की कौन से राशि वालों के साथ आपका अच्छा रिश्ता बन सकता है और किस के साथ आप सामान्य रुप से आगे बढ़ सकते हैं. 

मेष राशि वालों के लिए सबसे अच्छे मित्र मिष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि और धनु राशि वाले होते हैं. इसके अलावा मिथुन, तुला, कुंभ और मीन राशि के व्यक्तियों के साथ सामान्य दोस्ती रहती है.

अपने पार्टनर के साथ अपनी कम्पेटिबिलिटी चेक कीजिये - फ्री 
02:37 PM, 14-Feb-2022
"वैलेंटाइन डे" हर गुलाब का होता है कुछ मतलब 

वैलेंटाइन डे के प्यार से भरे हुए दिन पर सबसे ज्यादा दिल के करीब अगर कुछ होता है तो वो गुलाब ही होता है जो हमारे प्यार के इजहार का आधार बनता है. इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब का फूल देना पसंद करते हैं फिर चाहे हम गिफ्ट में कुछ भी दें लेकिन उसके साथ गुलाब का साथ हमेशा भाता है और हर गुलाब का कुछ अलग मतलब भी होता है तो आईये जाने आप अपने मन की बत को किस गुलाब से कहने की इच्छा रखना चाहेंगे क्योंकि अगर आप खामोश होकर भी ग्य्लाब देते हैं तो आपका संदेश आपके साथी तक तो पहुंच ही जाएगा. 

सफेद गुलाब - सफेद गुलाब को अपनी दोस्ती की शुरुआत और कोई गलती की माफी मांगने के लिए किया जाता है. 

पीला गुलाब - पीला गुलाब "तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो और तुम्हारा साथ मैं हमेशा चाहता हूं इस बात को कहने में मदद करता है. 

गुलाबी गुलाब - गुलाबी रंग गुलाब कहता है "आई लाइक यू" यानी के मै तुम्हें पसंद करता हूं.

लाल गुलाब  - अब आखिर में आता है हम सभी का खास गुलाब, लाल गुलाब और लाल गुलाब कहता है "आई लव यू" मैं तुम्हें बहुत पसंद करता है तुम्हें प्यार करता हूं. 


 
02:28 PM, 14-Feb-2022
अंक 6
जिन व्यक्तियों का अंक 6, 24, 15 होता है उनके लिए 3, 6, 9, 12, 15, 18 और 27 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा. 

अंक 7
जिन लोगों का अंक 7, 16 और 25 हो तो उनके लिए 4, 2, 1, 10, 11, 16 और 13 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा और बढ़िया जोड़ी साबित हो सकती है.

अंक 8
जिन लोगों का अंक 8, 17 या 26 हो तो उनके लिए 2, 8, 11, 4, 13, 17, 16 और 26 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा और बढ़िया जोड़ी साबित हो सकती है.

अंक 9
जिन लोगों का अंक 9, 18, और 27 हो तो उनके लिए 23, 6, 9, 15, 12, 18 और 27 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा और बढ़िया जोड़ी साबित हो सकती है.

अपने पार्टनर के साथ अपनी कम्पेटिबिलिटी चेक कीजिये - फ्री 
02:13 PM, 14-Feb-2022
अंक 2
जिन का अंक 2, 11, 20 और 29 होगा उनके के लिए 1, 2, 11, 4, 7, 16, 10 और 13 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा. 

अंक 3
जिन लोगों का अंक 3, 12, 21 और 30 होगा उनके लिए 3, 9, 12, 15, 18, 27 और 24 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा. 

अंक 4
जिन लोगों का अंक 4, 13, 22, 31 होगा आप एक मस्त मौला व्यक्ति हो सकते हैं यदि आप 4, 7, 11, 2, 1, 6, 17, 26 और 25 अंक वालों के साथ होंगे तो मेल अनुकूल होगा. 

अंक 5
जिन लोगों का अंक 5, 23, 14 होगा उन लोगो के लिए 2, 5, 15, 14, 16, 23, 11, 6 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा. 

 
01:57 PM, 14-Feb-2022
इस वैलेंटाइन डे अंक शास्त्र से जाने कौन होगा आपके लिए बेहतर साथी 

न्यूमरॉलॉजी (अंकशास्त्र)  मेंअंक का मिलान रिश्तों के मिलान के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कई बार आप ऎसे लोगों से मिलते हैं जिनसे मिलने पर लगता है की आप उन्हें काफी समय से जानते हैं तो कुछ लोगों के साथ एक बार की मुलाकात ही बहुत भारी लगती है तो ऎसे में अंक शास्त्र का भी बहुत प्रभाव देखने को मिलता है. अंक शास्त्र में कुछ अंकों का एक दूसरे के साथ संबंध बहुत अच्छा होता है तो कुछ के साथ विपरित देखा जाता है. अंक मिलान बताता है की आप के लिए कौन अच्छे प्रेमी साबित हो सकते है और जीवन में रोमांस को भर सकते हैं. जो अंक आपके लिए शुभ माने जाते है उनके बारे में जानकारी हासिल करके आप अपने लिए उचित साथी की तलाश भी कर सकते है आईये जानते हैं किन के साथ होगा आपका बेहतर तालमेल-

अंक 1
जिन लोगों का अंक  1, 10, 19 और 28 का हो उनका लोगों के लिए 2, 10, 7, 16, 25, 11, 20 और 29 अंक वालों के साथ मेल अनुकूल होगा. 

 
01:12 PM, 14-Feb-2022
लाफिंग बुद्धा: लाफिंग  बुद्धा प्रेम और खुशाली का प्रतीक होता है।  इसे घर में रखने से यह आपके रिश्तों में प्रेम और ख़ुशी बनाये रखता है।  यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है और आपके रिश्तों को मज़बूत करता है।  

टीवी एवं कंप्यूटर  बेडरूम से रखें दूर: जितना ये टीवी और कंप्यूटर हमारी ज़न्दगी को आसान बनाते हैं उतना की नकारात्मक ये हमारे जीवन और रिश्तों के लिए होते हैं।  इनकी मौजूदगी से यही देखा गया है की लोग एक दूसरे से बात कम करते हैं और अपना सारा समय इन्ही में व्यर्थ कर देते हैं।  अपने जीवन में शांति और प्रेम बनाये रखने क लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स दूर रखें।  

सिंगल गद्दे ही रखें बेडरूम में: फेंगुइश के अनुसार बताया गया है की लोग अक्सर अपने  बेडरूम में डबल  बेड के ऊपर दो अलग अलग सिंगल गद्दों का प्रयोग करते हैं।  फेंगुइश का कहना है कि कपल्स को अपने बेडरूम में एक फुल साइज गद्दे का ही प्रयोग करना चाहिए, यह कपल्स के लिए शुभ होता है।  

बैडरूम में ये तस्वीरें न रखें:  पानी से जुड़ी हुई आकृति यानि नदी, तालाब, झरने की तस्वीरें अपने कमरे से दूर रखें क्यूंकि ये आपको बहुत भावुक और आपके दुःख को गहरा करने का काम करती हैं।  
शादी शुदा लोग भूल के भी ये न करें: अपने कमरे में शीशा न लगाएं खास तौर पे  बेड के बिलकुल सामने, इससे आपके बीच लड़ाई हो सकती है। अपने  बेडरूम में आपके  बेड के बिलकुल सामने बाथरूम भी नहीं होना चाहिए यदि ऐसा है तो बाथरूम का दरवाज़ा हमेशा बंद रखें।
12:26 PM, 14-Feb-2022
वैलेंटाइन्स डे से जुड़ी कुछ टिप्स, जो कर देंगी आपकी लव लाइफ को परफेक्ट।

वैलेंटाइन्स डे मतलब प्यार का दिन।  इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं।  और यही नहीं अगर आपका पार्टनर आपसे रूठा हुआ है तो यह दिन आपको उनके और करीब ला सकता है।  आज के दिन अगर आप अपने पार्टनर  को मनाना चाहते हैं तो फेंगशुई की कुछ आसान टिप्स आपकी लाइफ को बदल देंगी।  ये न ही केवल आपके पार्टनर को मनाने में मदद करेंगी बल्कि आपके रिश्ते में खोया हुआ प्यार भी लेकर आएंगी।

14 फरवरी का यह दिन अब ख़तम होने वाला है अब वो समय आ चुका है जब दो प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करेंगे। वैलेंटाइन्स डे के इस प्यार भरे दिन को और भी ख़ास बनाने के लिए  फेंग शुई की कुछ आसान टिप्स हम आपके लिए लाये हैं ताकि आप अपने इस दिन को यादगार बना सकें।  और आपके रिश्ते में ए विवाद और कड़वाहट दूर होजाए। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में :-

अपने घर का ध्यान रखें: अगर आपके घर में कोई नेगेटिव एनर्जी है तो यह भी एक कारन है आपके रिश्ते में बढ़ती दूरियों का।  अपने रिश्ते को वापस ट्रैक पे लाने के लिए, घर में सकारात्मक ऊर्जा का होना बहुत आवश्यक है। सकारत्मक ऊर्जा लाने के लिए घर की साफ़ सफाई और सजावट पे विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।  


आपके साथी और आपके बीच की अनुकूलता चेक करें - फ्री 
11:31 AM, 14-Feb-2022
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की कहानी 

वैलेंटाइन डे किसी दिन का नाम नहीं है, यह नाम है एक पादरी का, जो कि रोम के निवासी थे. उस वक्त रोम पर Claudius का शासन था, जिसकी इच्छा थी, कि वह एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना  बनानी थी, लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार  है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब उस शासक ने एक नियम  बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध  लगवा दिया. यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कर पाया जब यह बात पादरी वैलेंटाइन को ज्ञात हुई तो उन्हें यह फैसला स्वीकार्य नही था, एक दिन उनके पास एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई. लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

जब पादरी वैलेंटाइन जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, वह सभी बताना चाहते थे, कि वह सभी प्यार में विश्वास करते है, पर जिस दिन उनको मौत की सजा दी, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत  लिखा, जो कि प्यार करने वालों के नाम था. वैलेंटाइन प्यार करने वालों के लिए  ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुए थे और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है, इसलिए उस दिन से आज तक 14 फरवरी को  वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे के नाम से मनाए जाने की प्रथा आज तक चली आ रही है. 
10:55 AM, 14-Feb-2022
कैसे हुई ‘वेलेंटाइन डे’ की शुरुआत?

यह बात है 270 ईसवी की, उस वक्त रोमन साम्राज्य में क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नाम का एक हुआ करता था। माना जाता है कि वह प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था। दरअसल, उसका मानना था कि प्रेम या फिर शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं और युद्ध हार जाते हैं.  इसलिए उसने सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी, लेकिन उसी राज्य में एक वेलेंटाइन नाम का कैथोलिक संत था जिसने इस आदेश का विरोध किया जिसके कारण क्लाउडियस ने संत वेलेंटाइन को मौत के घाट उतरवा दिया. ऐसा माना जाता है कि संत वेलेंटाइन ने जिस दिन बलिदान दिया उस दिन तारीख 14 फरवरी थी, इसके बाद से इसी दिन को वेलेंटाइन डे रूप में मनाया जाने लगा.

क्या आपका पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर बन सकता है? अभी चेक कीजिये  - फ्री
10:06 AM, 14-Feb-2022
वेलेंटाइन डे, साथी बनाने का दिन 

वेलेंटाइन डे, जिसे सेंट वेलेंटाइन डे भी कहा जाता है, छुट्टी (14 फरवरी) जब प्रेमी अपने स्नेह का इजहार करते हैं. वसंत के आगमन का जश्न मनाने वाले इस त्योहार में कपल(जोड़ी) बनाना शामिल रहा है. लगभग 14वीं शताब्दी तक वैलेंटाइन्स दिवस को रोमांस के दिन के रूप में मनाया जाता था किंतु धीरे धीरे इसे प्रेमियों के त्यौहार के रुप में जाना जाने लगा. वैलेंटाइन्स आमतौर पर भारत में कामदेव, प्रेम के रोमन देवता, दिलों के साथ, पारंपरिक रूप से भावनाओं का चित्रण करता है. पारंपरिक उपहारों में कैंडी और फूल, विशेष रूप से लाल गुलाब, सुंदरता और प्रेम का प्रतीक इस त्यौहार में शामिल हो गया और आज सबसे गुलाब  का फूल वेलेंटाइन डे के दिन दिया जाने वाला सबसे खास फूल माना जाता है. 

आप और अपने साथी के बीच लव प्रतिशत का पता लगायें - फ्री 
11:14 PM, 13-Feb-2022

Valentine's Day 2022 LIVE Updates:राशि कम्पेटिबिलिटी बताती है कि ये राशि वाले बनते हैं परफेक्ट कपल

वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है 

वैलेंटाइन डे प्यार से भरा दिन जो भावनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे खूबसूरत दिन होता है. वैलेंटाइन डे एक ऎसा दिन है जो लगभग विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है और भारत में भी इसका एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. फरवरी माह की 14 तारीख सभी के दिल में प्रेम ओर रोमांच का रंग भर देने जैसी होती है युवाओं के लिए तो ये दिन उनके जीवन के यादगार पलों को जीने के जैसा होता है.  प्यार के इजहार के लिए खुशनुमा त्यौहार ही वैलेंटाइन डे (Valentine’s day) के रुप में जाना जाता है इस दिन अपने भीतर मौजूद प्रेम को दूसरे के प्रति प्रकट करने का अवसर होता है. वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार का अपनी भावनाओं को अपने किसी बेहद करीबी जिसके प्रति हम अपना प्रेम प्रकट करना चाहते हैं तो इस दिन के अवसर का लाभ उठना सबसे प्यारा समय होता है. 

क्या आपका पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर बन सकता है? अभी चेक कीजिये  - फ्री 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X