व्यवसायिक पक्ष
आजीविका के सन्दर्भ में इस मास आप की सफलता का श्रेय़ आपके पुरुषार्थ को दिया जायेगाl मेहनत का पूर्ण फल पाने के लिये आप को संघर्ष की स्थिति से गुजरना पड सकता हैl इस समय में अपने संपर्कों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैl वाणी में मिठास को बनाये रखने से रुके हुए कार्य पूरे होगेंl मास मध्य अवधि में अधिकारों द्वारा सहयोग की कमी आपके आत्मविश्वास में कमी कर सकती हैl फिर भी विदेश स्थानों से आय प्राप्ति की संभावनाएं बनी हुई हैl व्यवसायिक क्षेत्रों में वैचारिक मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैl इसे शीघ्र से शीघ्र दूर करने के लिये प्रयासरत रहें अन्यथा नौकरी में बदलाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही हैl मास अंत में सहयोगी तथा अधिकारियों की सहयोग प्राप्त करने में आपको समस्याओं का सामना करना पड सकता हैl
आर्थिक पक्ष
मास आरम्भ में में आपकी बौद्धिक योग्यता का आपको सहयोग नहीं मिल पायेगाl वितिय योजनाओं में निर्णयों में देरी के कारण विलम्ब की संभावनाएं बन रही हैl इस अवधि में रचनात्मकता, कलात्मकता व प्रबन्धन के गुणों में निखार आने के कारण आर्थिक स्थिति आपकी आशा के अनुरुप फल देने में सफल होगीl मास अंत में विदेश से संबन्धित योजनाओं के नियोजन का कार्य आपकी व्यस्तता बढा सकता हैl अत्यधिक जोखिम वाले आर्थिक क्षेत्र में भी साहस बनाये रखने पर आपको आशातीत लाभ प्राप्त हो सकतें हैं l
पारिवारिक पक्ष
संतान तथा परिवार के लिये यह मास पहले कि अपेक्षा अनुकूळ रहेगा l इस समय जीवन साथी के स्वभाव में जिद्ध का भाव कम होने से संबन्धों की मधुरता शुभ रहेगीl मास मध्य में पिता के साथ आपके तनाव बढ सकते हैl इस अवधि में संतान आपके सम्मान में कमी कर सकती हैl पर यह स्थिति लम्बे समयतक नहीं रहेगी I इसलिए आप इसे गंभीरता के साथ न लेंl पारिवारिक तनाव आपकी चिन्ताओं को बढा सकता हैl ऎसे में परिवार के सदस्यों पर आपका क्रोध करना उचित नहीं रहेगाl
प्रेम सम्बन्ध
इस मास में प्रेम संबन्धों के फलस्वरुप आपकी चिन्तांओं में बढोतरी हो सकती हैl इसके मध्य भाग में आप दोनों मिलकर संबन्धों को सुधारने कि कोशिश कर सकते हैl आप नए रिश्ते और मित्र बनाने में कामयाब होंगे जो आगे चलकर आपके लिए लाभकारी होगाl विपरीत लिंग के लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता भी बढ सकती हैl इसके अंतिम भाग में ये रिश्ते आपके लिये लाभकारी रहेगेंl परन्तु इस समय में प्रेम संबन्धों पर बढते हुए व्यय आपकी चिन्ताओं को बढा सकते हैl
स्वास्थ्य
इस मास स्वास्थय संबन्धी परेशानियां कम ही होंगी l माता के प्रति अपने व्यवहार को बदलने का प्रयास करेंl मास के मध्य की अवधि में माता के स्वास्थ्य की कमी आपकी चिन्ताएं बढा सकती हैl इस समय आपके अपनी माता से वैचारिक मतभेद, परिवार की सुख - शान्ति में कमी कर सकते हैl मास के अंतिम भाग में पारिवारिक चिन्ताएं रहेगीl इससे आपका मानसिक कष्ट बढ सकता हैl