myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Tips: By planting these plants in the house, happiness and good fortune reside in the house.

Vastu Tips: इन पौधों को घर में लगाने से होता है घर में खुशहाली और सौभाग्य का वास

MyJyotish Expert Updated 16 May 2022 02:36 PM IST
इन पौधों को घर में लगाने से होता है घर में खुशहाली और सौभाग्य का वास
इन पौधों को घर में लगाने से होता है घर में खुशहाली और सौभाग्य का वास - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इन पौधों को घर में लगाने से होता है घर में खुशहाली और सौभाग्य का वास


हमें अपने आस पास हरियाली रखना चाहिए इससे घर के आसपास का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही सकारात्मकता का भी अहसास होता है। घर में फूल और पौधे लगाने से घर की शोभा भी बढ़ती है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर में कौन से फूलों को लगाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इन फूलों का उपयोग देवी देवताओं की पूजा में भी किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से पौधे लगाना श्रेष्ठ रहता है।

सबसे पहले बात करते हैं गेंदे के फूल के बारे में, यह आमतौर पर तीन रन में मिलते हैं पीले, नारंगी और लाल। गेंदे के फूलों का उपयोग पूजा के साथ साथ घर को सजाने में भी होता है। दीपावली हो या फिर कोई शादी विवाह का शुभ अवसर गेंदे के फूलों से ही घर को सजाया जाता है।  गेंदे के फूल जीवन में सौभाग्य, आशावाद और गुड लक लेकर आता हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार गेंदे के फूल के पौधों को घर के बगीचे की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना अच्छा रहता है।

प्रसिद्ध ज्योतिषियों से मिलेगा आपकी हर परेशानी का समाधान, आज ही करें बात 

गुलाब का फूल सभी को प्रिय होता है। बजरंग बली को गुलाब का फूल अर्पित करने से वह बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। बजरंगबली के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की भी पूजा में भी गुलाब के पुष्प का उपयोग किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके पौधे को घर के बगीचे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। यह एक बहुत ही भाग्यशाली फूल होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

चंपा का फूल बेहद ही सुंदर होता है। यह दिखने में हल्के पीले और सफेद रंग का होता है। पूजा में भी अक्सर इसके फूल का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तुशास्त्र में चंपा के फूल को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है।

बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य

कमल का फूल नाम सुनते ही सबसे पहले देवी लक्ष्मी का ख्याल आता है क्योंकि कमल फे फूल का संबंध देवी लक्ष्मी है। साथ ही कमल के फूल का संबंध भगवान बुद्ध से भी है। कमल का फूल आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार इस पौधे को घर में लगाना बहुत ही उत्तम रहता है। इसे घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है। कमल के फूल के पौधे को आप बगीचे के उत्तर-पूर्वी, उत्तर या पूर्व दिशा में लगा सकते हैं।

 लाल गुलहड़ के फूल का उपयोग माँ काली और भगवान की गणेश की पूजा में तो होता ही है। साथ ही आप इसे मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा में और इसके फूल का उपयोग सूर्य देव की उपासना में भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा फूल है जिसे घर में लगाने से सकारात्मकता आती है। इस पौधे को अपने बगीचे की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं।

तो यह थे वह पौधे जिन्हें आप अपने घर के बगीचे में लगाकर घर की सुंदरता को तो बढ़ा ही सकते हैं। साथ ही अपने घर के वातावरण को शुद्ध और सकारत्मक भी बना सकते हैं। वस्तु शास्त्र में भी इन पौधों को घर के बगीचे में लगाना उत्तम माना गया है।

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X