कभी भी ना ले इन 5 लोगो से दुश्मनी, हमेशा मिलेगी मात।
हमारे जीवन में दोस्त और दुश्मन दोनों ही होते है। वैसे तो कुछ लोग यह भी कहते है की जीवन में दुश्मन नहीं होने चाहिए परंतु ऐसा तो संभव नहीं है। पर हम एक काम कर सकते है की ऐसे लोगों सें बचकर रहें जिनसें दुश्मनी करके हमें कभी सफलता नहीं मिलनी है। अब बात आती है कैसे पता चलेगा उन लोगों के बारे में तो आज हम आपको ऐसे पाँच लोगों के बारें में बतायेगें जिनसें चाणक्य भी दुश्मनी करनें से बचने के लिए कहते है ।
जानते है इस लेख में कौन सें है वह पाँच लोग-
इस सूची में सबसे पहले आते है आपके सबसे करीबी दोस्त ऐसे लोग जिन्हे आप अपने दिल की सभी बातें बताते है। क्योकी यदी आप ऐसे लोगो से दुश्मनी लेते है तो ऐसे लोग आपके लिए एक खतरा साबित हो सकते है। इन लोगो को आपके बारे में कई ऐसी बाते पता होती है जो आप नही चाहते की सबके सामने आयें। आप इन लोगो से दुश्मनी लेंगे तो यह लोग आपकी कई बातें या सीक्रेट्स सबके सामने ला सकते है। इसलिए ऐसे लोगों से दुश्मनी लेने से बचें।
देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ
दूसरे स्थान पर आते है मूर्ख व्यक्ति। जी हाँ मूर्ख व्यक्ति, ऐसे लोगों को ना तो अपने सम्मान की फिर्क होती है और ना ही सामने वाले व्यक्ति के सम्मान की चिंता होती है। ऐसे लोगो से दोस्ती और दुश्मनी दोनो ही अच्छी नही होती है। ऐसे में इनसे दुश्मनी करने से वे कभी भी कहीं भी आपके बारे में कुछ भी कहकर आपकी छवि खराब कर सकते हैं।
महान नीतिज्ञ चाणक्य के अनुसार जो लोग हथ्यार रखते है उनसे भी कभी दुश्मनी नही लेनी चाहिए। यह लोग नाराज़गी में आपको ख़ासा नुकसान पहुँचा सकते है। इसलिए ऐसे लोगो से आप उचित दूरी बनायें रखें। यही आपके लिए बेहतर रहेगा।
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022
अब बात करते है अगली श्रेणी की जिनसे चाण्क्य दुश्मनी करने से बचने के लिए कहते है। वह है डाक्टर और रसोईआ। चाण्क्य के अनुसार आपका जिस डाक्टर से इलाज चल रहा हो उससे दुश्मनी मोल लेना आपको भारी पड़ सकता है। जिसकी भरपाई करना संभव नही होगा। इसी प्रकार रसोईयें से दुश्मनी करना मूर्खता है। इन दोनों से दुश्मनी करना खुद अपने आपको मौत के मुँह में ले जाना है।
अब बात पाचवें और अंतिम लोगो की जिनसे दुश्मनी करने से बचना चाहिए तो वह है धनी और ताकतवर लोग। ऐसे लोगो से दुश्मनी ना लें। यह लोग अपनी पूरी शक्ति और पैसे का इस्तेमाल करके आपको बड़ा नुकसान पहुँचा सकते है। इसलिए इन सभी लोगो से दुश्मनी करने से बचें।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।