myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Shastra: The use of these plants gives wealth benefits and redemption from debt

Vastu Shastra: इन पौधों का उपयोग देता है धन लाभ ओर कर्ज से मुक्ति

MyJyotish Expert Updated 08 Jun 2022 04:38 PM IST
इन पौधों का उपयोग देता है धन लाभ ओर कर्ज से मुक्ति
इन पौधों का उपयोग देता है धन लाभ ओर कर्ज से मुक्ति - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

वास्तु शास्त्र में इन पौधों का उपयोग देता है धन लाभ ओर मिलती है कर्ज से मुक्ति 


वास्तु शास्त्र में वास्तु शांति के लिए भी बहुत ही आवश्यक माने गए हैं. वास्तु शास्त्र प्रकृति की ऊर्जा द्वारा नकारात्मक तत्वों को दूर करने वाले होते हैं. वास्तु उपायों में पेड़-पौधों की पूजा करने का विधान भी है. पौधों में छोटे बड़े सभी वृक्षों को का अपना-अपना महत्व रहा है. इसमें कई पौधे इनडोर तो कई आउटडोर के लिए अच्छे होते हैं जो घर में सुख शांति के साथ साथ धन लाभ प्राप्ति के लिए भी अनुकूल होते हैं. तुलसी, मनी प्लांट, पीपल, शमी, नीम आदि वृक्षों की पूजा करने से वास्तु दोषों की शांति होती है. इसके साथ किसी विशेष दिन पर इनकी पूजा ओर भी अधिक शुभदायक हो जाती है.

विशेष दिवस पर पूजा करने से इनके प्रतिनिधि देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं और उनके कष्टों को शान्त करते हैं. ज्योतिष में भी पेड़-पौधों का महत्व बताया गया है. यदि आप इन पौधों को लगाते हैं, इन्हें नियमित रूप से पानी देते हैं और इनकी देखभाल करते हैं, तो इससे सुख और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है. ग्रहों की स्थिति बेहतर हो जाती है ग्रह शांत होते हैं तथा जीवन में सफलता के नए रास्ते खुलते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

पेड़-पौधे लगाकर हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं, निर्धनता को दूर कर सकते हैं,  सुख, सौभाग्य और स्वास्थ्य को मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पेड़-पौधों के बारे में विस्तार से : - 

लक्ष्मण पौध 

लक्ष्मण का पौधा यह भी एक शुभ पौधा होता है जिसे घर में लगाने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. मान्यता है की यह धन की देवी लक्ष्मी का पसंदीदा पौधा भी है इसे घर पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. घर में सौभाग्य का आगमन होता है. इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. आय के स्त्रोत विकसित होते हैं. इसके द्वारा आर्थिक कष्ट ऋण इत्यादि से मुक्ति भी प्राप्त होती है. यह पौधा आफी शुभता काप्रतीक बनता है. 

स्नेक प्लांट 

आज के समय में घर की साज-सज्जा के लिए कई तरह के इंडोर प्लांट्स का इस्तेमाल किया जाता है. कई ऐसे पौधे हैं, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं, ऐसे ही पौधों में से एक है सांप का पौधा इसे स्नेक प्लांट के नाम से जाना जाता है. यह उन पौधों में से एक है जो न केवल अच्छे दिखते हैं बल्कि नकारात्मकता को भी दूर करते हैं तथा स्थिति की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी जाने जाते हैं. स्नेक प्लांट एक सामान्य इनडोर प्लांट है यह एक कृत्रिम पौधे की तरह दिखता है. स्नेक प्लांट का इस्तेमाल अक्सर घर की सजावट के लिए किया जाता है तथा वास्तु की दृष्टि से इसे रोगों से मुक्ति हेतु तथा नेगटिविटी को समाप्त करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. 

आज ही करें देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषियों से बात, मिलेगा हर परेशानी  का हल 

लाजवंती

लाजवंती का पौधा भी घर की वास्तु शांति ओर आर्थिक समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. इस पौछे को घर के ईशान कोण में लगाना अच्छा होता है. लाजवंती का पौधा गमले में लगाकर ईशान कोण में रख सकते हैं. इस पौधे को पानी और प्रतिदिन देखभाल करने से ग्रह शांति भी होती है. इस पौधे को बहुत अधिक छुने से बचना चाहिए, क्योंकि यह काफी कोमल होता है. इसके द्वारा के घर की संपत्ति में वृद्धि के योग बनते हैं. 

रोज़मेरी

रोज़मेरी का पौधा भी एक बहुत ही शुभ पौधा माना गया है. यह मुख्य रुप से आर्थिक स्थिति हेतु बहुत ही शुभ होता है. यदि आपने कोई कर्ज लिया है और वह सम्नाप्त नहीं हो पा रहा है तो ऎसी स्थिति में घर पर रोजमेरी लगाने से यह शुभ फल देने में सक्षम होता है. घर के पश्चिम-दक्षिण कोण पर लगाना अच्छा होता है. इसकी नियमित देखभाल करने और इसे जल से सींचना बहुत शुभ होता है. इसके घर पर रहने से कर्ज इत्यादि से मुक्ति मिलती है ओर धन का आगमन होता है.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X