इन अक्षरों के नाम वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की रहती है संभावना
- फोटो : google
इन अक्षरों के नाम वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की रहती है संभावना
जिन लोगों का नाम इस अक्षरों से शुरू होता है वो नए नए रास्ते तलाशने में यकीन करते हैं। ये लोग बहुत संवेदनशील होते हैं। ये अपने अंदर कई तरह के राज समेट कर रखते हैं।
हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कभी न कभी प्यार होता है। ये फीलिंग हीं बहुत खूबसूरत होती है। किसी को प्यार के मामले में सफलता मिल जाती है तो किसी को निराशा का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिषशास्त्र कुछ अक्षर के नाम वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने के आसार रहते हैं। ये लोग किसी के भी साथ अपना रिश्ता तुरंत तोड़ लेते हैं और बाद में पछताते हैं। प्यार के मामले में इन नाम के लोग थोड़े अनलकी भी माने जाते हैं।
B अक्षर के नाम वाले लोग:जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरु होता है वो नए नए रास्ते तलाशने में यकीन करते हैं। ये लोग बहुत संवेदनशील होते हैं। ये लोग कई तरह के राज अपने अंदर समेट कर रखते हैं। रोमांस के मामले में खुले विचार वाले होते हैं। इनकी कमजोरी होती है कि ये खूबसूरती के तरफ तुरंत हीं आकर्षित हो जाते हैं। ये लोग बिना सोचे समझे तुरंत हीं प्यार के चक्कर में पड़ जाते हैं। इन्हें प्यार में धोखा भी खूब मिलता है।
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च
E अक्षर के नाम वालें लोग:जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरु होता है उन्हे हसीं मजाक काफी पसंद होता है। इनका मिजाज दिलफेंख आशिक की तरह होता है इनका दिल किसी पर भी तुरंत आ जाता है। जिस कारण वे लव रिलेशन में भी तुरंत पड़ जाते हैं। लेकिन इन्हें बाद में अपनी गलती का अहसास होता है। इन्हें प्रेम के रिश्ते में धोखा मिलने के आसार रहते हैं।
M अक्षर के नाम वाले लोग:जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरु होता है वो एक समर्पित लव पार्टनर बनते हैं।ये अपने साथी से बहुत प्यार करते हैं और उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।लेकिन फिर भी इन्हे प्यार में कभी न कभी धोखा मिलने की संभावना रहती है। इनका कोई न कोई लव रिलेशन एक बार जरूर टूटता है।
Q अक्षर वाले लोग: इन लोगों के जीवन में कुछ पाने की इच्छा नहीं होती है, लेकिन नसीब इन्हे देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं । नेचर से काफ़ी क्रिएटिव होते हैं। ये अपनी हीं दुनिया में खोए रहते हैं। प्यार की बात करें तो ये अपनी साथी का साथ नहीं निभा पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असामनता झेलना ही पड़ता है। वैसे ,आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।
होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 18 मार्च 2022
X अक्षर वाले लोग: इस अक्षर के नाम वाले लोग अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं। लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो हीं जाते हैं।इन्हे काम को धीरे करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में हीं यकीन रखते हैं। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हे ।ये क्या करने वालें हैं इस बात का इन्हें खुद पता नहीं होता । प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हे ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमे होती है।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे
instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।