Aaj Ka Mithun Rashifal, आज का मिथुन राशिफल, 28 सितंबर 2023
MyjyotishUpdated 27 Sep 2023 09:08 PM IST
Mithun rashi
- फोटो : Myjyotish
(TODAY) आज का मिथुन राशिफल, 28 सितंबर 2023:आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से दिन कमजोर रहने वाला है। एक से अधिक स्रोतों से आय मिलेगी और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजर अंदाज नहीं करना है। आपका यदि कोई भूमि व वाहन से संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो वह आज दूर होगा और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आपके किसी प्रियजन की आपसे किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
(TOMORROW) मिथुन राशिफल, 29 सितंबर 2023:आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। किसी विशेष काम से आपको तरक्की मिलेगी और लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी को कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, लेकिन आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आप किसी परिजन की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर आपको चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी।