myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Tuesday Remedies: Why Bajrangbali is worshipped only on Tuesday, know the mythological secrets

Tuesday Remedies: मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा, जानिए पौराणिक रहस्य

Myjyotish Expert Updated 28 Jun 2022 10:57 AM IST
मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा
मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा, जानिए पौराणिक रहस्य 


हिंदू धर्म में बजरंगबली को भगवान शिव का अवतार माना गया है. मंगलवार के दिन ही इननी पूजा के लिए समर्पित भी रहा है. प्रेम, करुणा, भक्ति, शक्ति और बुद्धि के लिए जाने जाने वाले हिंदू देवता के रूप में, भगवान हनुमान सभी भक्तों के हृदय में विशेष स्थान रखते हैं. बहुत से लोग अपने मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित करते हैं. भारत हर कोने में हनुमान के भव्य मंदिर मौजूद हैं. भगवान हनुमान श्री राम सेवक माने गए हैं ओर मान्यताओं के अनुसार जहां भी राम का नाम जपा जाता है वहां हनुमान जी स्वत: ही प्रकट होते हैं उन्हें पुकारने के लिए सिर्फ राम नाम ही पर्याप्त है. 

हनुमान जन्म दिवस है मंगलवार 

हनुमान जी के पूजन के लिए विशेष दिन मंगलवार इस कारण से भी विशेष माना जाता है क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, रामायण के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए मंगलवर के दिन हनुमान जी की पूजा विशेष मानी जाती है. कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साहस, आत्मविश्वास और शक्ति मिलती है. भगवान हनुमान को संकट मोचक भी कहा जाता है, उनकी पूजा करने से हर संकट समाप्त हो जाता है. यदि 11 मंगलवार का व्रत किया जाए और हनुमान जी के दर्शन किए जाएं तो सभी प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिलती है.

भगवान राम के प्रिय और शिव के अवतार हनुमान अपनी भक्ति एवं शक्ति के द्वारा सभी के मध्य प्रमुख स्थान रखते हैं. ब्रह्मांड के निर्माता के रूप में इन्हें स्थान प्राप्त होता है. रामायण के अनुसार, हनुमान एक बंदर के चेहरे वाले बहुत मजबूत व्यक्ति हैं. उनका शरीर बहुत ही मांसल और मजबूत है, यह भी कहा गया है कि सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं अगर हनुमान जी का स्मरण कर लिया जाए "संकट कटै मिटे सब पीरा जो सुमिराई हनुमंत बलबीरा" 
मंगलवार के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप

प्रसिद्ध ज्योतिषियों से मिलेगा आपकी हर परेशानी का समाधान, आज ही करें बात 

भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : ऊँ हं हनुमंते नम:
  
प्रेत भूत बाधा दूर करने के लिए:
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

कर्ज मुक्ति के मंत्र:
ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|
  
रोगों पर विजय पाने के लिए:
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग 
हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

बल-ज्ञान-बुद्धि पाने के लिए 'महाबीर बिक्रम बजरंगी। 
कुमति निवार सुमति के संगी।।'

मंगलवार की पूजा में इन चीजों का रखें ध्यान

अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं तो इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन जो भी आहार उपवास के लिए लिया जाता है उसमें मिठे का उपयोग ही किया जाना उचित होता है. 
इसी के साथ एक अन्य बात यह भी है की अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं तो इस दिन मीठी चीजों से भी परहेज करना होगा. इस दिन मांस मदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए. मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता, इसलिए इस दिन हवन नहीं करना चाहिए. हनुमान के पूजन में चमेली के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए. इसके साथ ही बेसन से बना भोग भगवान हनुमान को अवश्य अर्पित करना चाहिए.
 

ये भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X