myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dream Astrology: What is seen in a dream is auspicious and what is inauspicious.

Dream Astrology: सपने में क्या दिखना होता है शुभ और क्या होता है अशुभ। 

Myjyotish Expert Updated 05 Mar 2022 05:06 PM IST
सपने में क्या दिखना होता है शुभ और क्या होता है अशुभ। 
सपने में क्या दिखना होता है शुभ और क्या होता है अशुभ।  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

सपने में क्या दिखना होता है शुभ और क्या होता है अशुभ। 


अक्सर हम लोग नींद में सपने देखते है। कुछ सपने ऐसे होते है जो हमे याद रहते है वही कुछ सपने ऐसे होते है जिन्हें देख कर हम सुबह उठने पर भूल जाते है। लेकिन हर सपने का कोई न कोई महत्त्व जरूर होता है। कुछ सपनों का दिखना जीवन में आने वाले शुभ समाचारों का संकेत होता है। वही कुछ सपने ऐसे भी होते है जिनका दिखना एक बुरे आने वाले कल का इशारा होता है। आज इस लेख में हम भी आपको कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बतायेंगे। 

यदि आपको सपने में धान दिखती है तो यह एक शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में धान दिखने का अर्थ होता है कि ऐसे व्यक्ति को जीवन में जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलेगी। सपने में धान दिखने पर आर्थिक लाभ होता है। अर्थात आपको कही ना कही से धन की प्राप्ति अवश्य होगी।

अब बात करते है यदि आपने सपने में खेत देखा है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ क्या है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस स्वप्न के दिखने पर भविष्य में आपके कई काम बनेंगे। यदि आप लंबे समय से किसी योजना, व्यवसाय या नौकरी के लिए प्रयास कर रहे है तो उसमें आपको अब शीघ्र ही सफलता मिलेगी। बस आपको अपने काम को मन लगा कर करते रहना है। सफलता निश्चित है।

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

वही अब बात करते है सपने में कटीं हुई फसल देखने का क्या अर्थ है। आपको बता दे सपने में कटी हुई फसल देखना बेहद फलदायी होता है। अब आपको चिंता त्याग देनी चाहिए क्योंकि इस स्वप्न को देखने का अर्थ है कि अब आपके अटके हुए पिछले सभी कार्य बहुत जल्द सम्पन्न होने वाले है। अब आपको अपने जीवन में मेहनत के लिए तैयार हो जाना चाहिये।

अब बात करते है सपने में काले बादल देखना। यदि आपने सपने में काले बादल देखे है तो यह एक बुरा सपना माना जाता है। कहते है ऐसे सपने देखने से संदेह पैदा होता है।
हाँ वही यदि आपने सपने में काले बादलों के साथ बारिश देखी है तो यह एक शुभ संकेत है। जीवन में आपने जहां जहां भी निवेश कर रखा है वहां सभी जगह से आपको आने वाले वक्त में लाभ मिलेगा। यह सिर्फ पैसों से संबंधित निवेश की नही बल्कि रिश्ते नातों में भी आने वालेअच्छे परिणाम की और इशारा करता है। सपने में बारिश का दिखना एक अच्छे और रोमांटिक जीवन को भी दर्शाता है। जिसका अर्थ यह है कि आपका वैवाहिक जीवन भी अच्छा होगा।

देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ

यदि आपने सपने में अपने आप को घोड़े की सवारी करते हुए देखा है तो यह भी एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि आप जिन प्रॉजेक्ट्स पर फिलहाल काम कर रहे हैं, उनमें आपको खासा लाभ होने वाला है। व्यापार और व्यवसाय में भी आपको जल्द ही अच्छा मुनाफा मिलेगा। वहीं अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपने भी ऐसा सपना देखा है तो समझ लीजिए जल्द ही आपको प्रोन्नति मिलने वाली है। 

वहीं इसके विपरीत खुद को घोड़े से गिरते हुए सपने में देखना बहुत ही अशुभ होता है। इसका मतलब है कि आपको किसी काम में बहुत बड़ी हानि होने वाली है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X