myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   In the holy month of Sawan, offer these 8 fruits to Bholenath

Sawan 2022: सावन के पवित्र महीने में, भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 8 फल

Myjyotish Expert Updated 02 Aug 2022 07:03 PM IST
सावन के पवित्र महीने में, भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 8 फल
सावन के पवित्र महीने में, भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 8 फल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

सावन के पवित्र महीने में, भोलेनाथ को चढ़ाएं ये 8 फल


14 जुलाई से श्रावण मास चल रहा है तो 11 अगस्त को समाप्त होगा। श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें विशेष फूल पत्तों के साथ ही कुछ खास फल भी अर्पित करना चाहिए। आइए जानते हैं कि वे कौनसे फल हैं , जो शिवजी को चढ़ाने चाहिए l

वैसे तो सभी फल स्वादिष्ट और शरीर के लिए लाभदायक होते हैं, परंतु भगवान शिव को कुछ चुनिंदा फल ही अर्पित किए जाते हैं. जिन फलों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं यह सभी फल भगवान शिव को अति प्रिय होते हैं और किसी न किसी रूप में भगवान शिव से जुड़े रहते हैं. भक्तजन अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा के दौरान जल और अन्य चीजों को अर्पित करने के साथ-साथ फलों को भी अर्पित करते हैंl

 1. धतूरे का फल : शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग पर धतूरे का फल और फूल चढ़ाने से दुखों से छुटकारा मिलता और संतान प्राप्ति और भी अन्य प्रकार की की मनोकामना पूर्ण होती है।

नाग पंचमी को प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में करें नाग देवता का अभिषेक, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

2. रुद्राक्ष : रुद्राक्ष एक फल की गुठली है। ऐसे अर्पित करने से शिवजी अति प्रसन्न हो जाते हैं। माना जाता है कि यह शिव जी का सबसे प्रिय फल है जिसकी शिव भगवान माला तक बना कर पहनते हैंl


3. बेर फल : बेर का फल शिवजी को बहुत पसंद है। भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना के साथ भगवान शिव को यह फल चढ़ाते हैं।

4. बदरी बेर : यह भी बेर की ही प्रजाति का फल है जो जैसा कि आप इस के नाम से ही जान गए होंगे बदरी (बदरीनाम का संबंध बद्री धाम से है)  इसका मतलब यह है हैकि यह फल बद्रीधाम में बहुतायत में पाया जाता है।

 
5. बेल का फल : यह भी शिवजी को चढ़ता है। देश के कई हिस्सों में लोग इसका शरबत भी बना कर पीते हैं कहा जाता है कि  बेल का फल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है. यह मनुष्य की तासीर को गर्मियों में ठंडा रखने में मदद करता हैl
 
आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

6. आम : आम का फल भी महादेव को अर्पित किया जा सकता है माना जाता है कि आम भी शिवजी को पसंद है।


7. निबौली : कहते हैं कि शिवजी को नीम पसंद है। भारत देश में लोग कहीं कहीं उन्हें नीम की निबौली भी अर्पित करते है।


8. केला : बताए गए अन्य फलों के साथ , शिवजी को केला भी अर्पित किया जा सकता है।
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X