myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   in-sawan-month-these-people-should-never-fast-know-the-reason

Sawan fasting rules: सावन के महीने में विशेष तौर पर इन लोगों को कभी नहीं रखना चाहिए व्रत, जानें क्यों ?

My jyotish expert Updated 31 Jul 2021 10:30 AM IST
Sawan vrat
Sawan vrat - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन का महीना भगवान शिव का महीना कहलाया जाता है यह महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है इस महीने में शिव भक्त अपनी शिव भगवान के लिए व्रत रखते हैं और ऐसा कहा जाता है इस महीने में भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और तो और उन्हें कोई भी संकट का सामना नहीं करना पड़ता. सावन के महीने में जितने भी सोमवार आते हैं उसके भी अलग-अलग महत्व होते हैं क्योंकि सावन के महीने में शिव भक्त सोमवार को व्रत रखते हैं पर यह व्रत ज्यादातर कुंवारी महिलाएं या विवाहित महिलाएं रखती है अपने जीवन साथी के लिए या कह सकते हैं उनकी लंबी उम्र के लिए. इन सोमवार के व्रतों का बहुत महत्व है क्योंकि पहली बात तो यह है कि यह महीना को प्रेम का भी महीना कहा जाता है वह शिव और पार्वती के कारण तो इसीलिए शिव भगवान भक्तों से खुश होकर उनकी लंबी आयु करते हैं और साथ ही साथ सारे दुख दूर कर देते हैं. पर इसके साथ-साथ यह भी जानना जरूरी है कि ऐसे कई महिलाओं या पुरुष होते हैं जिन्हें व्रत नहीं रखना चाहिए तो चलिए देखते हैं ऐसे कौन से चार महिलाएं या पुरुष हैं जिन्हें यह सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए.

इस सावन ब्राह्मणों से कराएँ महाकाल का सामूहिक अभिषेक, अपने घर से ही पूजन करने के लिए अभी रजिस्टर करें

जैसे कि बताया सोमवार का व्रत सिर्फ वही रखते हैं जिन्हें अपने वर्ग की खुशी और उनकी लंबी आयु चाहिए होती है या फिर वह लोग रखते हैं जिनका कोई प्रेम हो और मैं उनसे ही विवाह करना चाहता हूं उनके लिए सोमवार का व्रत बहुत महत्व माना जाता है पर ऐसे कई लोग हैं जो बिना विवाह के भी एक साथ रह रहे होते हैं यानी कि बिना तेरे लिए होंगे भी शादी कर लेते हैं फिर चाहे वह कोर्ट मैरिज हो या कोई और तो उन लोगों को ऐसा बताया गया है कि सोमवार का व्रत बिल्कुल नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न नहीं होते बल्कि और ज्यादा रूठ जाते हैं कथा उनकी कामना भी पूरी नहीं करते.
वह लोग जो मन से बहुत ही कठोर होते हैं अर्थात मन में गंदगी रखकर सामने से अच्छा व्यवहार करते हैं या किसी के बारे में गलत विचार रखते हैं हमें भी यह व्रत रखना बिल्कुल नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है अगर आप भगवान शिव के लिए सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो वह पूरे मन और श्रद्धा से रखना चाहिए इसीलिए कहा जाता है कि अगर आप यह सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो अच्छे विचार के साथ रखें वरना भोलेनाथ प्रसन्न नहीं होते.

सावन की पूजा करने से पहले जान लें ये ज़रूरी नियम

यह महीना प्रेम का महीना भी कहलाया जाता है तभी सोमवार का व्रत लोग अपने प्रेमी और प्रेमिका के लिए रखते हैं तो अगर आप एक दूसरे से दूर रह रहे हैं या आप का शादी टूट चुका है तलाक हो चुका है तो आप यह व्रत बिल्कुल ना रखें ऐसा कहा जाता है कि अगर आप एक साथ रह रहे हैं और दोनों पति पत्नी एक साथ सोमवार का व्रत रखे तो वह बहुत अच्छा माना जाता है और फलदाई भी होता है.
मान्यता है कि अगर कोई युवक किसी लड़की के लिए अपने दिमाग में गलत विचार रखता है या उसके साथ गलत व्यवहार करता है और बात बात पर उसे डांटता है या फिर चिल्लाता है तो सोमवार का व्रत उसे बिल्कुल नहीं रखना चाहिए जो जातक लड़की का सम्मान बिल्कुल ना करें वह बिल्कुल यह व्रत ना रखें क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि अगर वह किसी लड़की का अपमान करता है तो भोलेनाथ उसे कभी नहीं रख सकते.

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

जानें 'बम बम भोले' सुनकर क्यों प्रसन्न होते हैं महादेव
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X