myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Holi 2022: Do this remedy on the day of Holi, all obstacles will be removed from life.

Holi 2022: होली के दिन करे यह उपाय, जीवन से सभी विघ्न होगे दूर |

Myjyotish Expert Updated 10 Mar 2022 04:46 PM IST
होली के दिन करे यह उपाय, जीवन से सभी विघ्न होगे दूर
होली के दिन करे यह उपाय, जीवन से सभी विघ्न होगे दूर - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

होली के दिन करे यह उपाय, जीवन से सभी विघ्न होगे दूर


हिन्दू धर्म में होली एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से भी यह दिन काफी शुभ है। इस दिन किये गए कार्य जरूर सफल होते है। यदि आपके भी कार्य अटके हुए है, आप भी व्यापार, धन, नौकरी आदि में सफलता चाहते है। चाहते है कि आपके घर में हमेशा खुशी और सुख शांति बनी रहे तो आपको होली के दिन बस कुछ छोटे से उपाय करने होंगे। आज इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बतायेंगे इसलिये इस लेख को ध्यान से पढ़े।

होली के पर्व से आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाते है जिसमे कोई भी शुभ कार्य नही किया जाता है। परंतु यह आठ दिन ईश्वर की आराधना के लिए बहुत शुभ माने गए है। कहते है इन दिनों की गई पूजा का अपना विशेष फल होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भगवान शिव ने उनकी तपस्या भंग करने के दोष मे कामदेव को भस्म कर दिया था।

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

कहते है हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे और विष्णु भक्त प्रह्लाद को भगवान विष्णु की भक्ति से दूर करने के लिए कई दिनों तक अनेकों प्रकार की यातनायें दी थी और अंततः उसने भक्त प्रह्लाद को होलिका की गोदी में बैठा कर आग लगा दी थी। होलिका के पास एक ऐसा चमतकारी वस्त्र था जिसमे आग नही लगती होलिका उसे पहन कर आग में बैठी थी परंतु ईश्वर का चमत्कार देखिये वह कपड़ा उड़ कर भक्त प्रह्लाद के ऊपर आ गया और उस आग में होलिका जल गई। तभी से होली वाले दिन होलिका जलाई जाती और अगले दिन सभी लोग रंग खेल कर बुराई पर अच्छाई का जश्न मानती है। इसी कारण से इन आठ दिनों के लिये विवाह, मुंडन जैसे आदि कार्यो के शुभ नही माना गया है। लेकिन ईश्वर की भक्ति और जीवन से जुड़े उपाय करें के लिये यह दिन बहुत शुभ माने गए है।

होली के दिन सुबह महिलाये होलीका का पूजन करती है। शाम को होलिका दहन में घर के सभी लोग समल्लित होते है। होलिका में गेहूं की बालियां पकाई जाती है। वही यदि होलिका में कपूर, चने, अलसी के बीज डालते है और अग्नि की तीन या सात परिक्रमा करते है तो इससे घर मे शुभता बनी रहती है।

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 18 मार्च 2022

अब बात उन लोगो की जिन्हें नौकरी नही मिल रही है, बेरोजगारी से परेशान है। ऐसे लोगो को एक नींबू लेना है। होली की मध्यरात्रि को 12 बजे से पहले चौराहे पर जाना है वह उस नींबू के चार टुकड़े करने है ओर चारों टुकड़ो को चारों दिशाओं में फेकना है और सीधे घर आ जाना है। ध्यान रखे आपको पीछे मुड़कर नही देखना है। इससे आपको जल्द ही नौकरी मिलने के अवसर खुलेंगे।

जब होलिका जल जाती है उसके बाद आपको उसकी रख को अपने घर लाना है उसे अपने घर के चारो तरफ और दरवाजों पर बुरक लेना है। इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी और नकारात्मकता दूर रहेगी।

होली से अगले दिन रंग खेला जाता है और उस दिन को धुलेंडी कहते है। आपको धुलेंडी की सुबह एक साबूत पान लेना है उसपर होलिका की राख रखनी है और एक सुपारी अब इसको शिवलिंग पर चढ़ा देना है। भगवान शिव से एक अच्छे जीवनसाथी की प्रार्थना करनी है। मंदिर से बाहर आ जाना है। मंदिर से बाहर आते समय आपको पीछे मुड़कर नही देखना है। यह उपाय उन लोगो के लिए है जिनके विवाह में देरी हो रही है। इससे आपके विवाह में आ रही बाधायें दूर हो जायेंगी और आपको एक अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होगी।

यदि आप भी चाहते है आपको मनवांछित फल की प्राप्ति हो आपके काम जल्दी बनने लगे। आप होली वाले दिन किसी गरीब और जरूरतमंद को भोजन कराये इससे आपको उसकी दुआयें मिलेंगी और आपके काम बनने की संभावनायें बढ़ जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X