myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Holi 2022: When is Holika Dahan on 17th or 18th March this year

Holi 2022: इस वर्ष 17 या 18 मार्च कब है होलिका दहन 

Myjyotish Expert Updated 10 Mar 2022 10:34 AM IST
इस वर्ष 17 या 18 मार्च कब है होलिका दहन 
इस वर्ष 17 या 18 मार्च कब है होलिका दहन  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इस वर्ष 17 या 18 मार्च कब है होलिका दहन 


होलाष्टक आठ दिनों का अष्टक जिसमें सभी शुभ कार्य आठ दिनों के लिए रोक दिए जाए हैं. होलाष्टक का पर्व होली के रंगारंग त्योहार से जुड़ा है. यह होली के उत्सव से ठीक पहले आठ दिन की अवधि को दर्शाता है जिसमें शुभ एवं मांगलिक कार्यों को करने पर रोक लग जाती है. धर्म शास्त्रों के अनुसार इस समय के दौरान सगाई,विवाह, गृह प्रवेश, कार्य का आरंभ, दुकान खोलना, नए वस्तुओं की खरीदारी इत्यादि को शुभ नही माना जाता है. होलाष्टक की अवधि भारत के उत्तरी भाग में बहुत प्रचलित रही है. इसी के साथ इस समय को लेकर विद्वानों के भी कई मत भी प्रचलित हैं. पंचांग अनुसार होलाष्टक का आरंभ शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होता है और पूर्णिमा तक रहता है. होलाष्टक का अंतिम दिन, यानी फाल्गुन पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाता है. होलाष्टक हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022


होलाष्टक समय को लेकर मतभेद 
होलाष्टक 2022 10 मार्च गुरुवार को शुरू होकर 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन के साथ समाप्त होगा लेकिन इस बार 18 मार्च तक भी इस अवधि के होने का प्रमाण बन रहा है 17 मार्च के दिन संपन्न होगा लेकिन होली के दिन भद्रा समय इस प्रकार होगा प्रदोष काल में होलिका दहन भद्रा के साथ ही रहेगा.  भद्रा पूँछ का समय 21:06 से 22:16 तक होगा. भद्रा मुख का समय 22:16 से 24:13 (मार्च 18) तक होगा वैकल्पिक मुहूर्त के रुप में इस वर्ष 2022 को मध्य रात्रि के बाद सुबह 06:06 यानि 18 मार्च तक का समय भी मान्य रहने वाला है अत: इस वर्ष 17 मार्च और 18 मार्च के समय को होलिका दहन के लिए उपयुक्त बताया गया है. इसके अनुसार अगर मध्य रात्रि के बाद भी भद्रा प्रचलित हो तो भद्रा के समाप्त होने की प्रतीक्षा की जाती है और उसके पश्चात होलिका दहन किया जाता है. इस कारण से कुछ अनुसर यह 18 को भी संपन्न हो सकता है. 

होलाष्टक का महत्व
होलाष्टक दो अलग-अलग शब्दों, 'होली' और 'अष्टक' से बना एक शब्द है, जो प्रतिकूल समय माना जाता है. इसलिए इस अवधि के दौरान विवाह, बच्चे के नामकरण संस्कार और किसी भी अन्य शुभ समारोहों से बचा जाता है. कुछ समुदायों में लोग होलाष्टक अवधि के दौरान नया व्यावसायिक उद्यम शुरू करना भी पसंद नहीं करते हैं. यह इस तथ्य के कारण है कि होलाष्टक की अवधि के दौरान ग्रह जैसे सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, मंगल, शनि, राहु और शुक्र परिवर्तन से गुजरते हैं. होलाष्टक की अवधि तांत्रिकों के लिए बहुत अनुकूल मानी जाती है क्योंकि वे साधना के माध्यम से अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. होली का उत्सव होलाष्टक की शुरुआत के साथ शुरू होता है और फाल्गुन पूर्णिमा के अगले दिन धुलेंडी पर समाप्त होता है.

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 18 मार्च 2022

होलाष्टक पर क्या करें 
होलाष्टक का दिन दान कार्य एवं साधना के लिए अच्छा माना गया है. इस समय पर किए गए दान कार्य जीवन में नकारात्मक प्रभावों को दूर करते हैं. दान देने के लिए आदर्श समय होता है. इस दौरान व्यक्ति को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कपड़े, अनाज, धन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का उदारतापूर्वक दान करना चाहिए. 

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X