myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Gupt Navratri 2022: Want success in the field of work, chant these mantras

Gupt Navratri 2022: कार्यक्षेत्र में चाहते हैं सफलता, करें इन मंत्रों का जाप

Myjyotish Expert Updated 28 Jun 2022 02:27 PM IST
कार्यक्षेत्र में चाहते हैं सफलता, करें इन मंत्रों का जाप
कार्यक्षेत्र में चाहते हैं सफलता, करें इन मंत्रों का जाप - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 कार्यक्षेत्र में चाहते हैं सफलता और भाग्य भाग्योदय! तो करें गुप्त नवरात्रि के दौरान इन मंत्रों का जाप….
 

 गुप्त नवरात्रि साल में 2 बार आती है इनमें मां की 10 महाविद्याओं की विशेष साधना की जाती हैंl आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 30 जून से शुरू होने जा रही है. इस मौके पर यहां जानिए और मंत्रों के बारे में जिन्हें पूरा करके आप भी अपने सभी मनोकामना की पूर्ति कर सकते हैंl

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 30 जून से शुरू होने जा रही है. गुप्त नवरात्रि को संतो की साधना  के लिए विशेष माना जाता है और 9 दिनों के इस पर्व में साधक गुप्त रूप से खास साधना और सिद्धि उनके लिए विशेष पूजा करते हैं. सामान्य नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं, लेकिन  गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. यह दस महाविद्या काली, तारा षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर, भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला है.

प्रसिद्ध ज्योतिषियों से मिलेगा आपकी हर परेशानी का समाधान, आज ही करें बात 

माना जाता है कि इन महाविद्याओं की पूजा करने से माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है. और अगर आप भी इस बार गुप्त नवरात्रि के दौरान माता रानी की विशेष साधना करना चाहते  हैं, तो यहां हम आपको उन सभी मंत्रों के बारे में बताएंगे जो आपको व्यापार , नौकरी दोनों में सफलता दिलाएंगे और धर्म में घर में धन की स्थिति को और भी बेहतर कर देंगेl

 किसी विशेष मनोकामना के लिए मंत्र:

अगर आप किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं, तो आपको नवरात्रि के पहले दिन माता के समक्ष अपनी मनोकामना को कहकर नवरात्रि के 9 दिनों तक माता की सुबह शाम आराधना और साधना का संकल्प लेना होगा. 9 दिनों में आप कितनी माला जाप करेंगे इसका संकल्प भी आपको लेना होगा. इसके बाद आप अपनी कामना पूर्ति के लिए मंत्र का जाप शुरू कर सकते हैंl

मंत्र है : विधेहि देवि कल्याणं विधेहि विपुलां श्रियमू , पं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि

व्यापार और नौकरी कि  सफलता के लिए:
 
अगर आप व्यापार और नौकरी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के पहले दिन ही माता से प्रार्थना करें 9 दिनों तक रोज सुबह शाम माता का विशेष पूजन , स्नान आदि के बाद करेंl इस दौरान संकल्प के हिसाब से यहां बताए जा रहे सभी मंत्रों का जाप करेंl

मंत्र है: देहि सौभाग्यम अरोग्यं देहि मे परमं सुखग्रू , पं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषों जहि

 धन- दौलत की प्राप्ति के लिए:

इस संसार में काफी कुछ है जो लोग पाना चाहते हैं उसके लिए सभी प्रयास भी करते हैं.  लेकिन अपनी चाहतों को पूरा करने के लिए अच्छे खासे धन जरूरत होती है, और धन के लिए मेहनत और किस्मत दोनों का साथ हो तभी बात बनती है. अगर आप भी अपने जीवन में धन और दौलत और शोहरत की कामना करते हैं , तो गुप्त नवरात्रि के दिन आपके लिए बहुत खास है. इस दौरान माता के समक्ष अपनी कामना कहकर यहां, बताए जा रहे सभी मंत्रों का जाप करें .इसके जाप से आपका भाग्योदय होगा और आपकी मेहनत का फल आपको जरूर प्राप्त होगाl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मंत्र है: प्रसन्ना . ते सम्मता जनपदेषु धनानि तेषां तेषां यशांसि न च सीदति धर्मवर्ग :, धन्यास्त एव निभृतात्मजभृत्यदारा येषां सदाभ्युदयदा भवती

परंतु ध्यान रहे:

गुप्त नवरात्रि की पूजा के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिएl 10 महाविद्याओं के साथ एकदम गुप्त तरीके से साधना की जाती है ऐसे में आपको भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप पूरी तरह से गुप्त रूप से ही है साधना करें. माता के समय जो भी संकल्प लें उसे पूर्ण करें, वरना आपको इसके विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैंl

 

ये भी पढ़ें

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X