myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Do not wear these ratna together bad effects

कभी न करें इन रत्नों को एक साथ धारण, वरना मिल सकता है ये खराब परिणाम

My jyotish expert Updated 10 Aug 2021 04:27 PM IST
ज्योतिष शास्त्र रत्न
ज्योतिष शास्त्र रत्न - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
जब भी आपके जीवन में कोई समस्या आती है तो ज्योतिष सबसे पहले आपकी राशि में ग्रहों की स्थिति होगी देखता है। किसी भी व्यक्ति का भविष्य भूतकाल और वर्तमान तीनों ही उसकी राशि पर कहीं ना कहीं निर्भर होता ही है इस कारण राशि में ग्रहों की स्थिति जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। ज्योतिष शास्त्र बताते हैं कि किसी भी कुंडली के आधार पर भविष्य में आने वाली परेशानियों को पहले ही जांचा जा सकता है और जाना जा सकता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि उनसे बचने के उपायों को भी पहले ही लागू किया जा सकता है। भविष्य में आने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए ज्योतिष शास्त्र बहुत सारे रत्नों को कारगर मानते हैं। शास्त्र बताते हैं कि व्यक्ति की कुंडली के हिसाब से अगर कोई रत्न पहना जाए तो उससे ग्रहों की स्थिति में बदलाव आता है और कमजोर ग्रह मजबूत होते हैं जिससे कि मनुष्य के जीवन की स्थिति को सही किया जा सके और जीवन में खुशहाली लाई जा सके। लेकिन ऐसा कई बार होता है जब कई लोग अपने अलग-अलग ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना ही कोई से भी रत्न धारण कर लेते हैं। ऐसे में बिना एक्सपर्ट की सलाह के बिना कोई भी रत्न धारण कर लेने से आपको उनका फायदा मिलने की बजाय सिर्फ नुकसान मिलता है। तो आइए जानते हैं ऐसे कौन से रत्न है जिनको साथ में धारण करने से आपको सिर्फ गलत समाचार और खराब परिणाम ही मिलेंगे: 

एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से

ये रत्न साथ में धारण करने से हो सकती है परेशानियां 

1. पन्ना के संग न पहनें ये रत्न : यह तो हम सभी जानते हैं कि हर रत्न किसी ना किसी ग्रह का प्रतिनिधि होता है और उसका प्रतिनिधित्व करता है। कई ग्रह ऐसे होते हैं जिनकी अपनी आपस में बात नहीं बनती है और ऐसे रत्न साथ में पहनने से आपको बहुत नुकसान हो सकता है। पन्ना के साथ कभी भी पुखराज, मूंगा, या मोती नहीं पहनना चाहिए।इससे आपको धन की हानि हो सकती है और आर्थिक रुप से कमजोर पड़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको व्यवसाय में नुकसान भी हो सकता है या आपकी नौकरी भी जा सकती है।
2. मोती के साथ न पहने ये रत्न : मोती के साथ कभी भी हीरा,पन्ना, नीलम, गोमेद या लहसुनिया रत्न नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको सिर्फ मानसिक तनाव की पीड़ा होगी और इसके कारण आपको शारीरिक परेशानियों को भी झेलना पड़ सकता है। मानसिक तनाव के कारण आपके घर में सुख समृद्धि कम हो सकती है और कार्य में आपका मन कम लग सकता है जिसके कारण आपको अन्य नुकसान होने का भी खतरा बना रहता है।
3. नीलम को न पहनें इस रत्न के साथ : आपको यह पता होना चाहिए कि नीलम सबसे प्रभावशाली रत्नों में से एक माना जाता है। नीलम शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इस रत्न को हमेशा विशेषज्ञों और ज्योतिष की सलाह से ही धारण करना चाहिए। अगर आपने नीलम के रत्न को धारण किया भी है तो इसे पहनने से पहले इसे नीले कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखें और उसके बाद ही इसे धारण करें। ध्यान रखिए कि आप नीलम रत्न के साथ कभी भी माणिक्य, मूंगा, मोती या फिर पुखराज के रत्न को धारण नहीं करें वरना आपको भारी समस्या झेलनी पड़ सकती हैं।
4. लेहसुनिया रत्न  ना पहनें इसके साथ : लहसुनिया रत्न के साथ कभी भी आपको माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती रत्नों का धारण बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में अनेक सफलताएं आ सकती हैं और बहुत सारी समस्याएं आने का खतरा बन जाता है। 

अगर आप ऐसे खतरों से बचना चाहते हैं तो कृपया करके किसी भी रत्न को धारण करने से पहले विशेषज्ञों और एक्सपोर्ट्स की पूरी सलाह लें।

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर का मंदिर, जानिए कैसे और कहां करें व्यवस्थित

घर से ही बाबा अमरनाथ के रुद्राभिषेक से शिवजी भरेंगे झोली, अभी रजिस्टर करें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X