myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Deepdaan mahatva benefits vidhi

Deepdan: क्या होता है दीपदान, जानें इसके लाभ व क्रियाविधि

My jyotish expert Updated 04 Aug 2021 01:02 PM IST
दीपदान
दीपदान - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
About Deepdan:  दीपदान एक प्रकार की विधि है, जिसकी मदद से मनुष्य (human) प्रभु के समक्ष निवेदन (request) प्रकट कर सकते हैं। दीपदान का शाब्दिक अर्थ है दीपक का दान करना या फिर दीप जलाकर उसे उचित स्थान पर रखना। दीपक प्रकाश, भयनाशक, ज्ञान अंधकार व विपत्ति के विनाश का प्रतीक (symbol) है। इस प्रक्रिया में दीपक के पात्र का भी विशेष महत्व है। यदि दीपक मिट्टी का हो, तो वह सात्विक कार्यों में प्रयोग होता है। और यदि दीपक धातु का हो तो, तांत्रिक कामों (tantrik karya) में इसका प्रयोग किया जाता है। अतः हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार, दीपदान हर विपत्ति से निवारण का सर्व श्रेष्ठ उपाय है। पुराणों के अनुसार जो मनुष्य किसी मंदिर या घर के ही मंदिर में दीप का दान करता है, वह हर सुखों को प्राप्त कर लेता है। और उसे मरणोपरांत स्वर्ग की प्राप्ति होती है। दीप प्रज्ज्वलित कर उसे देवी-देवताओं के पास रख आना या नदी में प्रवाहित करना भी दीपदान का एक उदाहरण माना जाता है। पद्म पुराण (Padma puran) के मुताबिक नदी के किनारे या मंदिरों में दीप दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। और लक्ष्मी मां की असीम कृपा हम पर बरसती है। 

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

दीपदान क्रियाविधि( process of deepdan)_

1. सबसे पहले मिट्टी(soil), पीतल (brass), तांबा (copper), चांदी(silver) या सोने (gold) की दीपक लें। धातु वाले दीपक को अच्छे से साफ कर लें। और मिट्टी के दिये को कुछ घंटों तक के लिए पानी में भिगो दें। उसके बाद हीं प्रयोग में लाएं।

2. दीपदान करने हेतु सूर्यास्त (Suryast) के बाद यानी प्रदोषकाल में घी, तेल, चावल, दीपक, गेहूं आदि लेकर मंदिर जाएं। घी में रूई की बत्ती का इस्तेमाल तथा तेल में लाल धागे या कलावे (kalava) का प्रयोग करें।

3. मंदिर में दीपक रखने से पहले भूमि  पर अक्षत (akshat), गेहूं (wheat) या सप्तधान्य का आसन  दें। दीपक को गलती से भी सीधे जमीन पर ना रखें। क्योंकि कालिका पुराण के अनुसार, सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को दीपक का ताप (temperature) और अकारण किया गया पदाघात सहन नहीं होता है।

4. मंदिर (temple) में जलाए जाने वाले मिट्टी के दीपक और बत्तियों की संख्या का निर्धारण खासकर व्यक्ति की मनोकामना (manokamna) और समयानुसार की जाती है।

5. दीपदान में आटे का बना दीपक भी का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए आटे की मदद से छोटी सी दीप बनाएं। और पतली सी रुई की बत्ती बनाकर उसमें तेल (oil) डालें। और इस दीपक को बरगद या पीपल के पत्ते (pipal leaves)  के सहारे नदी (river) में प्रवाहित कर दें।

श्रावण मास में घर लाए ये 8 चीजें, कभी नहीं होगी धनसंपदा की कमी।

दीपदान से लाभ ( profit of deepdan)_

1. लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करते हैं, दीपदान।

2. जीवन के सारे अंधकार  को दूर कर ( remove darkness from life) लाइफ में उजाले भरते हैं, दीपदान।

3. मोक्ष (moksh) की प्राप्ति हेतु करते हैं दीपदान।

4. अकाल मृत्यु (premature death) से बचने हेतु की जाती है, दीपदान।

5. अपने पूर्वजों (ancestors) की सद्गति के लिए होता है यह दीपदान।

6. राहु (rahu), केतु(ketu), शनि(shani), और यम के बुरे प्रकोप से बचने हेतु की जाती है दीपदान।

7. किसी भी तरह की कलह, कलेश (kalesh) और अला-बला से बचने के लिए होती है दीपदान।

8. घर में धन-धान्य की स्थिति बनी रहे और माता लक्ष्मी (goddess lakshmi) की कृपा हमेशा बरसती रहे, इसलिए करते हैं यह दीपदान।

9. कोई भी पूजा, पाठ या मांगलिक कार्य (mangalik karya) की सफलता के लिए होती है दीपदान।

10. कार्तिक मास (kartik maas) में भगवान श्री विष्णु (lord Vishnu) या उनके अवतारों के समक्ष दीपदान करने से संपूर्ण  तीर्थों (tirth), यज्ञों (yagyan) और दानों (donation) का फल मिलता है।

11. शत्रु (enemy) का नाश करने में सहायक (helpful) होता है, यह दीपदान।

12. संतान सुख प्रदान करते हैं यह दीपदान।

जानिए अपना भविष्य, मुफ़्त में जन्म कुंडली देखकर

सावन में अपने घर से ही करवाएँ अमरनाथ का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X