myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Tips for Main Gate: Enhance Your Home's Luck and Prosperity

Vastu Tips For Main Gate: घर का मुख्य द्वारा भाग्य का द्वार जानें वास्तु अनुसार घर के मुख्य द्वार पर इन चीजें

Acharya Rajrani Sharma Updated 26 Apr 2024 02:30 PM IST
Jyotish
Jyotish - फोटो : myjyotish

खास बातें

Jyotish Upay: घर के मुख्य द्वार को वास्तु शास्त्र में अहम स्थान माना गया है. वास्तु अनुसार मुख्य द्वारा से ही भाग्य का आगमन होता है. घर के मुख्य द्वारा से सुख समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र अनुसार मुख्य द्वार पर कुछ वस्तुओं को अवश्य स्थान देना चाहिए जिनसे मिलता है हर प्रकार का सुख. 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jyotish Upay: घर के मुख्य द्वार को वास्तु शास्त्र में अहम स्थान माना गया है. वास्तु अनुसार मुख्य द्वारा से ही भाग्य का आगमन होता है. घर के मुख्य द्वारा से सुख समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र अनुसार मुख्य द्वार पर कुछ वस्तुओं को अवश्य स्थान देना चाहिए जिनसे मिलता है हर प्रकार का सुख. 

Vastu Tips: वास्तु में घर का मुख्य दरवाजा बनाते समय कुछ चीजों को ध्यान में रखना शुभ होता है. घर के मुख्य द्वारा की दिशा चाहे कोई भी हो यदि इस द्वार पर कुछ शुभ वस्तुओं को स्थान दिया जाए तो सदैव घर में शुभता का वास संभव हो पाता है. घर के मुख्य द्वार पर रखें कुछ चीजें सुख-समृद्धि के लिए कारक बनती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कुछ खास चीजें रखने से सुख-समृद्धि आती है. अगर घर का मुख्य गेट अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार बनता है तो इसका लाभ बहुत शुभता से मिलता है. घर के दरवाजे पर कौन सी चीजें रखनी चाहिए ताकि घर में सुख-समृद्धि का वास हो इस बात को समझ कर हम सभी वास्तु के कुछ विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कई बार वास्तु अनुसार कुछ कमियां अगर रह जाती हैं तो भी यदि मुख्य द्वार के लिए कुछ विशेष बातें ध्यान में रख ली जाएं तो इसका दूरगामी परिणाम मिल पाता है.घर में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु अनुसार अगर कुछ वास्तु टिप्स उपयोग में लाए जाएं तो इनसे बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति संभव होती है. 
 

वास्तु अनुसार कुछ विशेष बातें 

घर की सुख-समृद्धि का सीधा संबंध वास्तुशास्त्र से होता है. शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि जिस घर का वास्तु सही नहीं होता वह कई तरह से परेशानियों का सामना कर सकता है. वास्तु के नियम अगर न भी उपयोग हो पाएं लेकिन अगर कुछ कार्य कर लिए जाएं तो उनसे लाभ मिलता है. यदि अपने घर की तरक्की और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय अपनाएं. वास्तु कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताता है जिन्हें घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाना चाहिए. इससे घर में शांति के साथ सकारात्मकता आती है. घर में रहने वाले लोगों को भी सौभाग्य का सुख मिलता है. जीवन के अनेक क्षेत्रों में तरक्की भी होती है. तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तरक्की के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर किन चीजों का उपयोग देता है विशेष लाभ. 
 

घर के मुख्य द्वार पर तोरण को दे स्थान 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर तोरण जरूर लगाना अच्छा माना गया है. तोरण में भी कुछ बातें ध्यान में रखें कि इसे आम या पीपल के पत्तों से ही बनाया जाना चाहिए. मुख्य द्वार पर तोरण लगाने से घर में नकारात्मक बातें प्रवेश नहीं करतीं. ऐसा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है. आप किसी विशेष दिन पूजा के बाद मुख्य द्वार पर तोरण लगा सकते हैं. तोरण को एक तरह से घर के प्रवेश द्वारा का प्रमुख स्थान भी माना जाता है जो हमें शुभता देता है.
 

घर के मुख्य द्वार पर गणपति जी को दे स्थान 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी को स्थान देना उत्तम माना जाता है. इसके लिए गणपति जी का चित्र या मूर्ति स्थापित करना शुभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश का होना शुभता के आगमन का सूचक बनता है.  इसके अलावा स्वास्तिक, लक्ष्मी जी के चरण, लक्ष्मी और कुबेर जी की तस्वीर इत्यादि चीजें शुभ होती हैं. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X