myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Main gems of Navagraha can cure diseases

नवग्रह के मुख्य रत्न कर सकते हैं आपकी बीमारियों का इलाज

My Jyotish Expert Updated 05 Aug 2021 02:27 PM IST
नवग्रह के मुख्य रत्न
नवग्रह के मुख्य रत्न - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का बहुत महत्व माना जाता है। प्रत्येक रत्न की अपनी विशेषता और अपना प्रभाव होता है। ऐसा माना जाता है कि इन रत्नों के सही उपयोग से जीवन की किसी भी समस्या का हल पाया जा सकता है। आर्थिक स्थिति से लेकर विवाहित जीवन तक ये सभी समस्याओं का निवारण करने में सक्षम होती हैं। क्या आपको पता है इन रत्नों से हमारी बीमारियों का भी इलाज किया जा सकता है? जी हां! ज्योतिष शास्त्र की ये मान्यता सदियों से चली आ रही है। हमारे पुराणों में भी इन चीज़ों का ज़िक्र माना जाता है। सही रत्नों को धारण करने से आपको चमत्कारी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
नवग्रहों के रत्नों को सभी रत्नों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। सूर्य के लिए माणिक का  उपयोग किया जाता है। इसी प्रकार चंद्र के लिए मोती, मंगल के लिए मूंगा, बुध के लिए पन्ना, गुरु के लिए पुखराज, शुक्र के लिए हीरा, शनि के लिए नीलम, राहु के लिए लहसुनिया तथा केतु के लिए लाजावत का प्रयोग होता है। व्यक्ति अगर रत्न धारण करना चाहते हैं तो उसके साथ उपयोग होने वाले धातु पर भी ध्यान रखना होता है।

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

इन्हें धारण करने वाले व्यक्ति को अपनी राशि का ख्याल  रखना अनिवार्य है। जो राशियां ठंडी तासीर की होती हैं उनके जातकों को गरम तासीर के धातु का प्रयोग करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर हो राशियां गर्म तासीर की होती है उनके जातकों को ठंडी तासीर वाले धातु का प्रयोग करना चाहिए। उदाहरण स्वरूप मेष राशि, सिंह राशि और धनु राशि के लोगों को चांदी में ही नग पहनना चाहिए तथा कर्क, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों को सोने का उपयोग करना चाहिए।
यदि आप शुद्ध रत्न नहीं खरीद सकते हैं तो धातुओं को ही पानी में उबालकर उस पानी का सेवन करें। ये भी लाभदायक सिद्ध होगा। अपितु अगर आप रत्न खरीदने और धारण करने में सक्षम हैं तो वो बेहतर होगा। भारत में वर्षों से इन रत्नों की सहायता से लोगों के रोगों का उपचार किया जा रहा है। वैद्य और हकीमों द्वारा भी इनका भरपूर प्रयोग किया जाता था। तो आइए जानते हैं कि कैसे इन रत्नों की सहायता से व्यक्ति अपनी बीमारियों को दूर कर सकता है।

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें 
  • यदि आपका शरीर तप रहा हो या आपको जलन हो रही हो तो इसके लिए आप माणिक के भस्म का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए ये बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके अतिरिक्त चक्षु रोग, कोष्ठबद्ध्ता, उदर शूल, आदि समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इसका उपयोग लाभदायक है। ये भी माना जाता है कि इसके उपयोग से व्यक्ति में नपुंसकता हो तो वो भी दूर होती है।
  • अगर आपको कैल्शियम की कमी के वज़ह से कोई रोग सहना पड़ रहा है तो इसके लिए आप मोती का उपयोग करें। मोती के भस्म से क्षयरोग, खांसी रक्तचाप, पुराना जर, श्वास कष्ट और हृदय के रोगों में भी आराम होता है।
  • अगर आप गर्भवती हैं और आपका बच्चा गिरने के संभावना उत्पन्न हो रही हो मूंगे को केवड़े में घिस लें और लेप बना लें। इसके पश्चात इस लेप को अपने पेट पर लगाएं। इसके अतिरिक्त अगर आप अपने शरीर को तंदुरुस्त रखना चाहते हों तो भी मूंगा बेहद लाभकारी होता है। मूंगे को बारीक पीस लें और गुलाब जल में डालकर छाया में रख दें। जब ये सूख जाए तो इसे शहद के साथ ग्रहण करें। अगर आपको पांडुरोग अथवा खांसी की समस्या है तो इससे उसका भी निवारण होगा।
  • यदि आप मूत्र रोग, हृदय रोग अथवा रक्त व्याधि जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो पन्ने को केवड़े या गुलाब जल में मिला लें और उसका उपयोग करें। इसके अलावा पन्ने के भस्म से आप दमा, बावसीर, पंदुरोग, आदि का भी उपचार कर सकते हैं।
  • हीरे के भस्म को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे भगंदर, क्षयरोग, मधुमेह, जलोदर, सूजन, आदि का इलाज किया का सकता है। इसके अतिरिक्त वीर्य बढ़ने के लिए भी हीरे का प्रयोग किया जाता है।


यह भी  पढ़े-
श्रावण मास में घर लाए ये 8 चीजें, कभी नहीं होगी धनसंपदा की कमी।
जानें किन राशि के जातकों पर होती है शनि की विशेष कृपा, नहीं होती इनके धन और प्रसिद्धि में कमी
कौन-सा ग्रह ला रहा है आपके जीवन में हलचल, जन्म कुंडली देखकर जानें ग्रह दशा










 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X