घर-जमीन से जुड़े मसले सुलझाने में है नाकाम, करें ये उपाय
चमत्कारिक उपाय :शास्त्रों में हर समस्या का समाधान का वर्णन किया गया है फिर चाहे अपना घर हो या पुश्तैनी जमीन का वाद-विवाद हो या ज़मीन खोने का डर इन सभी का समाधान काफी हद हो सकता है,बस जरुरत है आपको कुछ नियम अपने प्रयोग में लाने की। हर इंसान के दैनिक जीवन में 3 मूलभूत आवश्यकता होती है,खाने के लिए रोटी,तन ढकने के लिए कपडा और रहने के लिए एक आशियाना,एक इंसान अपनी पाई-पाई जोड़कर पैसा बचाता है ताकि खुद और अपने परिवार के रहने के लिए एक सपने का आशियाना बना सके या खरीद सके,एक घर की ख्वाहिश हर किसी की होती है।
फिर चाहे वो आमिर हो या गरीब,कोई बैंक से लोन लेता है तो कोई ब्याज पर पैसा तब जाकर वो अपना सपना पूरा करता है लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसी दिक्कतों का सामना करता है जिसकी वजह उसका सपनो का घर दांव पर लग जाता है और वो अपने हक़ के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हो जाता है इसी जद्दोजहद में वो काफी परेशान और हताश हो जाता है और इसका असर उसे आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाता जाता है बस उसे यही चिंता रहती है कैसे इस परेशानी से बाहर आये या दूर करें।
आज ही करें देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषियों से बात, मिलेगा हर परेशानी का हल
अगर आप भी कुछ ऐसी परेशानी में घिर गए हो तो शास्त्रों मे लिखित कुछ उपायों द्वारा ऐसी समस्याओ को दूर किया जा सकता है|
हिन्दू ग्रन्थ और शास्त्रों में घर-जमीन से सम्बंधित कुछ उपाय बताये गए है,जिनको आजमाकर आप तनाव मुक्त और एक शांतिपूर्ण जीवन को और अग्रसर हो सकते है| आज हमने आपके लिए इसी विषय का चुनाव किया है|
माँ दुर्गा की आरधना
अगर आप जमीन -घर से जुड़े मुक़दमे के मामले में उलझ गए है और बाहर नहीं निकल पा रहे है ऐसी उलझन में माँ दुर्गा की आरधना करे,माँ दुर्गा से अपने मन की बात कहे,माँ अम्बे अपने भक्तो की सारी मनोकामना पूरी करती है और पग-पग पर अपने भक्तो की लाज रखती है ,आप माँ दुर्गा के ॐ ह्लीं क्लि चामुण्डयै छाए नमः या फिर अन्य मंत्रो का जाप करे,ऐसा करने से आपकी उलझन को सुलझने में सहायता मिल सकती है|
गाय को गुड़ खिलाना
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और गऊ सेवा का फल हमेशा अच्छा ही मिलता है| अगर जमीन-घर से जुड़ा कोई मामला है और विवाद शांत नहीं हो रहा है तो ऐसे संकट में गाय को हर बृहपतिवार या शुक्रवार या दोनों दिन एक रोटी में गुड़ रखकर या केवल गुड़ खिला दे और गाय से सिर पर हाथ फेरे|
समस्या आपकी समाधान हमारा, आज ही बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से
हनुमान जी से कहे अपनी मन की बात
हनुमान जी को हिन्दू ग्रंथो में संकटमोचन यही की संकटो को हरने वाले कहा गया है|हर मंगलवार को शाम के समय मंदिर जाए और हनुमान जी के समक्ष चमोली के तेल का दीपक प्रजवल्लित करके हनुमान चालीसा का पाठ करे,आप हनुमान जी को सिंदूर भी अर्पित कर सकते है साथ ही उनको लडडू का भोग लगा कर बाकि को गरीबो को बांट दे|
अन्न दान
अन्न दान को महादान की श्रेणी में गिना जाता है,महाभारत में कर्ण को दानवीर कहा गया है क्योकि वह गरीबो को अन्न,वस्त्र व् अन्य वस्तुओ को दान करता था| अगर भूमि पर विवाद और कब्जे जैसे हालात हो काबू में न हो तो ऐसी में जरुरतमंदो को अन्न दान करे, आप शुक्रवार को अपनी सामर्थ अनुसार गरीबो को भोजन खिला सकते है या अन्न दान में दे सकते है| ऐसा करने से आप उन लोगो के मुँह से निकली दुआओ आपको लगेगी और आपकी दिक्कते में भी कमी आएगी|
ये भी पढ़ें
- Vastu Remedies: जानें घर में मौजूद किन वस्तुओं के कारण करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना
- Name Astrology: इन चार अक्षरों के नाम वाले लोगों के पास होता है खूब पैसा
- Shani ki Mahadasha: जानें क्या हैं वह संकेत जो करते है शनि की महादशा की और इशारा
- Sunderkand Path: सुंदरकांड पाठ करने की विधि, नियम लाभ, टोटके ओर आवाहन और आरती
- jyotish Vidya: जानें छिपकली का शरीर पर गिरना देता है क्या संकेत
- Magh Purnima 2022 : माघ पूर्णिमा, सुख एवं सौभाग्य प्राप्त करने की पूर्णिमा