myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chaitra Navratri 2022: Know the benefits of chanting some powerful mantras of Goddess Durga

Chaitra Navratri 2022: जाने देवी दुर्गा कुछ शक्तिशाली मंत्रों के जाप के फायदे

Myjyotish Expert Updated 04 Apr 2022 12:27 PM IST
जाने देवी दुर्गा कुछ शक्तिशाली मंत्रों के जाप के फायदे
जाने देवी दुर्गा कुछ शक्तिशाली मंत्रों के जाप के फायदे - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इस चैत्र नवरात्रि जाने देवी दुर्गा कुछ शक्तिशाली मंत्रों के जाप के फायदे


मां दुर्गा को समर्पित कई मंत्र है इनमें से कुछ पर एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि इन मंत्रों का जप करने से होने वाले लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

सर्व मंगल मांग्लये शिव सर्वार्थ साधिके |
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||
भावार्थ : तीनों लोकों की जननी हे गौरी, जो सबका कल्याण करती है, सर्व उद्देश्यों की सिद्धि करती है, उन्हें मैं बार-बार नमन करता हूँ.
लाभ: इस मंत्र का नियमित जप करने से व्यक्ति जीवन के सभी चार उद्देश्यों - धर्म (कर्तव्यबद्ध जीवन), अर्थ (धन), काम (इच्छा) और मोक्ष (मुक्ति) को प्राप्त कर सकता है.

सर्व स्वरूप सर्वेशे, सर्व शक्ति समन्वय
भये भ्यास्त्राही नो देवी, दुर्गे देवी नमोस्तुते
भावार्थ : आप हर चीज में मौजूद हैं, आपके पास अनंत शक्तियां हैं। देवी, कृपया हमें सभी भयों से बचाएं, हम आपको नमस्कार करते हैं हे दुर्गा देवी. 
लाभ: इस शक्तिशाली मंत्र का जाप करें जो हमारे सबसे भयावह दुश्मन के डर को खत्म करने में हमारी मदद करेगा.

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन।

एत्त्ते वदानं सौम्य लोचन त्रैभुशीतम. 
पातु न सर्वभितिभ्या: कात्यायनि नमोस्तुते

भावार्थ : हे सुन्दर मुख वाली, तीन नेत्रों से सुशोभित माता, जो कुछ भी है उससे मेरी रक्षा कर, माँ कात्यायनी मैं आपको नमन करता हूँ.
लाभ: इस मंत्र का नियमित जाप करने से शक्ति और साहस प्राप्त होता है.

शान्तिकर्मणि सर्वत्र तथा दु स्वप्नदर्शने 
ग्रहपीडासु चोग्रासु माहात्म्यं श्रृणुयान्मम
लाभ: इस मंत्र का जाप करके अपने जीवन से भय और बुरे सपने को दूर करें. मंत्र में हानिकारक या खतरनाक ग्रहों की स्थिति पर काबू पाने की शक्ति भी है जो आप पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं.

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

बालिभभूतानां बालानं शांतिकारकं |
संभेदितच नृनाम मैत्रीमुत्तम ||
लाभ: यदि आपका बच्चा रात को सो नही पा रहा है या नकारात्मक शक्तियों से परेशान है, तो उस पर सभी हानिकारक प्रभाव को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करना उत्तम होता. 

सर्वबाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: |
मनुश्यो मतप्रसादें भविष्यति न संशायम
लाभ: यह मंत्र आपके सफलता और विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं और संकटों को दूर करेगा. साथ ही अगर आप गर्भधारण करना चाहती हैं तो नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है.

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X