myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Astro Tips : Measures to improve the deteriorating condition of Rahu Ketu in horoscope

Astro Tips : कुंडली में राहु केतु की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के लिए उपाय

MyJyotish Expert Updated 23 Jun 2022 11:52 AM IST
 कुंडली में राहु केतु की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के उपाय
 कुंडली में राहु केतु की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 कुंडली में राहु केतु की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने के उपाय


राहु केतु की दशा हर व्यक्ति के जीवन में आता ही है। सब उसका निवारण भी करते है।अक्सर लोग राहु केतु से दर जाए है। राहु केतु की दशा ही काल सर्प दोष में डालता है।
पुराणों में ऐसा बताया गया है की  पितृ दोष या प्रारब्ध के कारण काल सर्प योग बनता है। जीवन में ग्रह नक्षत्र भी बहुत महत्वपूर्ण जगह रखते है। इनकी दशा खराब होने से जीवन में शुभ अशुभ प्रभाव देखने को मिलते है। इनके चलते जीवन में कई उतार चढ़ाव देखने पड़ते है। छोटा बड़ा सब चाहते है की इस ग्रह दोष का निवारण हो आइए जानते है कुछ उपाय:– 

प्रसिद्ध ज्योतिषियों से जानिए आपकी हर समस्या का समाधान, बस एक क्लिक से 

* राहु केतु की स्थिति सुधारने के लिए नियमित शिव जी अभिषेक करें। ऐसा करने से दोष में शांति मिलेगा। जलाभिषेक करते हुए ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहे। रोज सुबह शिव चालीसा का भी पाठ करें। शिव जी पूजा राहु की स्थिति में बहुत लाभदायक होता है।

* राहु केतु दोष के निवारण के लिए बहुत से लोग रत्न भी धारण करते है। किसी पंडों की सलाह पर गोमेद धारण कर सकते है। इसका नियमित पूजा करते वक्त धूप या अगरबत्ती दिखाए।

* राहु केतु के कष्टों से बचने के लिए कई घरेलू उपाय भी होता है। जैसे शनिवार के दिन उरद , सरसों का तेल , कला कपड़ा इत्यादि चीजे दान करें।इसके अलावा रोज सुबह तुलसी पत्र का सेवन करें। या फिर हो सके तो पानी में तुलसी मिलाकर पिएं।

* राहु केतु शांति के लिए बीज मंत्र का जाप करें काफी  सुधार मिलता है।

* अपनी क्षमता के अनुसार रविवार को झंडी ,गरम कपड़े , काजल , मूली आदि दान करना अच्छा माना जाता है।

* नियमित राहु केतु का बीज मंत्र का जाप करें। काम से काम 108 बार मंत्र का जाप करें। राहु मंत्र ॐ रां राहवे नमः और केतु का बीज मंत्र ॐ क्र केतवे नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्रों का जाप 18000 बार करना चाहिए। जब 18000 बार हो जाए तो इन मंत्रों का जाप बंद कर दे।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

* मंगलवार के दिन हनुमान जी को नीले कपड़े में तिल बांध कर चढ़ाए। हनुमान जी का विधि विधान से पूजा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से राहु केतु दोष कम होता है।

* शादी शुदा जिंदगी की खुशहाली के लिए रोज शिव जी को जल में कुसा डालकर अर्पित करें। शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

आर्थिक स्थिति सुधर के लिए सोमवार के दिन व्रत रखें।शिव जी को सफेद रंग का भोग लगाएं। 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे साथ ही दुर्गा जी की भी पूजा करें। ऐसा करने से राहु केतु की स्थिति कमजोर पड़ती है।

ये भी पढ़ें

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X