myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Amarnath Yatra 2022: These mistakes during Amarnath Yatra may land you in trouble

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के दौरान ये गलतियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं

MyJyotish Expert Updated 02 Jul 2022 02:40 PM IST
अमरनाथ यात्रा के दौरान ये गलतियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं
अमरनाथ यात्रा के दौरान ये गलतियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

अमरनाथ यात्रा के दौरान ये गलतियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं :–


अमरनाथ यात्रा के दर्शन शुरू हो गए। पिछले दो साल से प्राकृतिक आपदा की वजह से अमरनाथ यात्रा बंद था। अमरनाथ यात्रा हिंदुओं का प्रमुख स्थल माना जाता हैं।यह कश्मीर राज्य के श्री नगर शहर के उत्तर पूर्व में स्थित हैं।इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रहा है।और 11 अगस्त तक यात्रा चलेगी। अमरनाथ यात्रा भक्तों के लिए बहुत कठिन यात्रा मानी जाती है । इस यात्रा के दौरान बहुत सावधानी बरतनी पड़ती हैं।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कड़ी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय बैठक भी हुई। अमरनाथ यात्रा कुल मिलाकर 43 दिन तक चलेगा। बताया जा रहा है की इस साल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की लगभग सात से आठ लाख तक भीड़ उमड़ेगी।यात्रा करते समय जगह जगह सेवा कैंप लगाए गए है।अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से शुरू होगा। पहला मार्ग दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की पहाड़ी से दूसरा मध्य कश्मीर का गांदरबल शामिल है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों के बीच त्रिस्तरीय बैठक हुई ।
आइए जानते है की अमरनाथ यात्रा के दौरान कौन सी गलती ना करे ;

अमरनाथ यात्रा के दौरान पैदल बहुत चलना पड़ता है। इसलिए आप नियमित 4 से 5 किलोमीटर तक चलने का अभ्यास करें। अगर आपको सास की बीमारी है तो रोजाना योगाभ्यास करें।ताकि अमरनाथ की गुफा तक जा सके। शरीर को पूरी तरह से फिट रखें।

अमरनाथ की यात्रा बहुत कठिन होता है। इस यात्रा में गर्भवती महिलाओं को नहीं जाना चाहिए। और ना ही बहुत छोटे बच्चों को इस यात्रा में जाना चाहिए।अगर आपको बी.पी. है तो डॉक्टर की सलाह पर दवा लेकर दर्शन करने जाए। 

प्रसिद्ध ज्योतिषियों से मिलेगा आपकी हर परेशानी का समाधान, आज ही करें बात 

अमरनाथ यात्रा के दौरान चेतावनी का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा बलों ने जो निर्देश दिए हो उस निर्देश का पूरी ईमानदारी से पालन करें।अगर आप किसी जगह को लेकर संदेह में है तो तुरंत ही सुरक्षा बलों को सूचित करें। उसे नजरंदाज बिलकुल भी ना करें।

यात्रा के दौरान कभी भी ज्यादा समान ले कर चढ़ाई ना करें। बस जितना जरूरत हो उतना ही समान ले जाए। खाने का सामान कोशिश करे की सुखा ही रखें और पानी का बोतल जरूर रखें। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन होने का डर होता हैं।

वहा  ठंड बहुत पड़ता है कई बार तो ठंड हद से ज्यादा पड़ता है।इसलिए गर्म कपड़े जरूर रखें। क्योंकि बहुत लोग को ठंड बर्दास्त हो जाता है और बहुत को ठंड बर्दास्त नहीं हो पाता।

आप अपने परिवार के साथ यात्रा में आए है तो सब साथ में ही रहे। यात्रा के रूट और नियमों को अच्छी तरह से समझ ले। 

आप अपने  जरूरत की चीजों को अपने साथ रखें।जैसे दवा,पानी का बोतल,कुछ हल्के कपड़े, चश्मा,टॉर्च, चटाई, ग्लूकोज और सबसे जरूरी अपना पहचान पत्र साथ रखें। अपने साथ कुछ जरूरी कागजात को लेकर जाएं नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा।

अमरनाथ यात्रा के दौरान खाने पीने का सामान ज्यादा ना ले जाए क्योंकि जगह जगह सेवा कैंप लगा हुआ है। उस सेवा कैंप में जरूरत की चीजे है। साथ ही खाने पीने की भी सुविधा की गई है।
 

ये भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X