myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

Home ›   Astrology Services ›   Puja ›  

Mokshda Ekdashi Online Puja Ujjain Purush Sukhtam Path Vishnu Abhishek

मोक्षदा एकादशी पर कराएं पुरुष सूक्तम् पाठ एवं विष्णु जी का अभिषेक, मिलेगा पितरों को मोक्ष-बढ़ेगा सौभाग्य - शिप्रा घाट, उज्जैन - 14 दिसंबर

By: Myjyotish Expert

Rs. 501
Buy Now

पुरुष सूक्तम् से श्रीविष्णु अभिषेक का फलः 

  • पितरों को मोक्ष
  • पित्र दोष से मुक्ति
  • पारिवारिक शांति व समृद्धि
  • परेशानियों का अंत
  • मानसिक शांति-शारीरिक लाभ

सनातन धर्म के अनुसार, किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके पूर्वजों हेतु श्रद्धापूर्वक पिंडदान, शांति भोज, पाठ, श्राद्ध, जाप व दान करना आवश्यक बताया गया है। इनके करने से उसके पितरों को शांति मिलती हैं। जाप या पूजन से देवता, भोजन ग्रहण कर जीव व दान ग्रहण कर ब्राह्मण उसके पूर्वजों के लिए हृदय से आशीर्वाद देते हैं। जिससे उसके पित्र तृप्त होकर मोक्ष की प्राप्ति कर अपनी संतानों को सुख-समृद्धि का वरदान देकर ईश्वर में विलीन हो जाते हैं।

ऋग्वेद के दसवें मंडल में नारायण ऋषि द्वारा सोलह कलाओं से निपुण विराट पुरुष की अभिव्यक्ति की गई है, जिसे पुरुष सूक्तम कहते हैं। इसमें परब्रह्म के स्वरूप, मन, तन, प्राण, चारों अंगों, नेत्र आदि की बातें कही गई हैं। इसे वैदिक ईश्वर का स्वरूप माना जाता है।

ऋग्वेद में वर्णित पुरुष सूक्तम जाप के साथ श्री हरि विष्णु जी का अभिषेक करने का अत्यंत शुभ और लाभप्रद फल बताया गया है। मोक्षदा एकादशी की तिथि को इस जाप के साथ श्री विष्णु अभिषेक से होने वाला प्रमुख लाभ पितरों की तृप्ति बताया गया है। इसे कराने से व्यक्ति के पितरों को निश्चित ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। अधिकांशतः पितरों के तृप्त ना होने कारण कई प्रकार के कष्ट प्राप्त होते हैं। इस अनुष्ठान के उपरांत उसके पूर्वज व पित्र देव पूरे परिवार को कष्टों को हर लेते हैं और सुख व समृद्धि में वृद्धि करते हैं।

हमारी सेवाएं : 
लाभ प्राप्ति हेतु विद्वान पण्डित द्वारा पुरुष सूक्तम पाठ के साथ विष्णु जी का अभिषेक मोक्षदा एकादशी के दिन महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा घाट पर पूरे विधि-विधान से सम्पन्न किया जाएगा। 

जानिये हमारे पंडित जी के बारे में

ये भी पढ़ें



Ratings and Feedbacks


अस्वीकरण : myjyotish.com न तो मंदिर प्राधिकरण और उससे जुड़े ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करता है और न ही प्रसाद उत्पादों का निर्माता/विक्रेता है। यह केवल एक ऐसा मंच है, जो आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों से जोड़ता है, जो आपकी ओर से पूजा और दान जैसी सेवाएं देंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X