myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shukrawar ke Upay: Do these 7 remedies on Friday, Goddess Lakshmi will shower your blessings

Shukrawar ke Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 7 उपाय, बरसेगी लक्ष्मी माता की कृपा

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 09 May 2024 03:56 PM IST
शुक्रवार के दिन के 7 उपाय
शुक्रवार के दिन के 7 उपाय - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Shukrawar ke Upay: शुक्रवार माता लक्ष्मी जी का वार है। माता की कृपा से व्यक्ति के जीवन में धन धान्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। आपको शुक्रवार दिन 7 ऐसे उपाय अवश्य ही अपनाने चाहिए, जिससे आपके जीवन में लाभ प्राप्त हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukrawar ke Upay: सनातन धर्म मान्यता के अनुसार, सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित है। इसी प्रकार से शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी का माना जाता है। माता लक्ष्मी सुख- समृद्धि, धन, ऐश्वर्य का प्रतीक हैं। इस दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से व्यक्ति को आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए लोग शुक्रवार के दिन व्रत का पारण करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे उपाय भी है, जो यदि आप शुक्रवार के दिन अपनाएं तो आप पर माता की कृपा हमेशा बनी रहेगी। इन्हीं से 7 उपाय आज हम इस लेख में बता रहे हैं।

शुक्रवार के दिन करें ये 7 उपाय

  1. शुक्रवार के दिन आप जब किसी कार्य के लिए बाहर निकल रहे हैं,  तो मीठी दही का सेवन अवश्य ही करें, इससे आपका कार्य सफल होगा। 
  2. शुक्रवार के दिन अगर आप काली चींटियों को शक्कर डालते हैं, तो आपके काम में आ रहे अवरोध खत्म होते हैं।
  3. माँ लक्ष्मी की शुक्रवार को उपासना करने से संतान सुख प्राप्त होता है और संपत्ति में वृद्धि होती है।  
  4. यदि संभव हो तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी के मंदिर अवश्य जाएं और माता को कमल, मखाना, बताशा आदि अर्पित करें, क्योंकि यह माता का प्रिय है।  
  5. शुक्रवार के दिन गणेश जी की पूजा करें, क्योंकि लक्ष्मी माता गणेश जी को अपना दत्तक पुत्र मानती हैं। इसलिए हमेशा आपने देखा होगा कि लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की भी पूजा की जाती है। माता अपने पुत्र से दूर नहीं रहती हैं इसलिए जहां गणेश जी की पूजा होती है, वहां लक्ष्मी जी का भी वास होता है। 
  6. धन से लेकर अन्न सभी की प्रदाता लक्ष्मी माता ही हैं, इसलिए शुक्रवार के दिन किसी भी प्रकार से अन्न का अपमान न करें। हो सके तो किसी जरूरतमंद को दान करें।  
  7. माता लक्ष्मी धन की प्रदाता हैं, यदि आप शुक्रवार के दिन किसी को धन उधार देते हैं तो इससे आपका शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में दरिद्रता आती है।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X