myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Banana Tree: Worship banana plant on Thursday, wealth will increase.

Banana Tree Puja on Thursday: गुरुवार के दिन करें केले के पौधे की पूजा, होगी धन-धान्य में वृद्धि

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 09 May 2024 01:32 PM IST
गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के लाभ
गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के लाभ - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Banana Tree Puja on Thursday: हिन्दू मान्यता के अनुसार केले के वृक्ष को सबसे पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है। केले के पौधे का उपयोग पूजा पाठ एवं धार्मिक कार्यों में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करने के कई लाभ होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Banana Tree Puja on Thursday: सनातन धर्म में भगवान, प्रकृति, पेड़-पौधे और पशुओं में गाय को पूजा जाता है। पेड़-पौधों की बात करें तो केले के वृक्ष को सबसे पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है। इसका उपयोग पूजा पाठ एवं धार्मिक कार्यों में किया जाता है। इतना ही नहीं, बल्कि केले के वृक्ष का संबंध सीधा विष्णु भगवान से माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास  होता है, इसलिए जब कभी भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, तो वहां पर केले के पौधे या फल को रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरुवार को केले के पौधे की पूजा करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं।
 

गुरुवार के दिन केले का महत्व

केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास है और गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना जाता है, इसलिए गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा और केले का भोग लगाया जाता है। गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं और साधक की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत का पारण करने से धन धान्य में वृद्धि होती है, मान सम्मान बढ़ता है और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

केले के लिए विषय में क्या कहता है वास्तु

वास्तु के अनुसार, घर के बाहर या छत में केले का वृक्ष होना शुभ संकेत देता है। केले के वृक्ष को हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए, क्योंकि उत्तर दिशा शुभ होती है और वह देवताओं की दिशा भी मानी जाती है। इसी के साथ इन दिनों लोग जगह कम होने के कारण एक वृक्ष के साथ दूसरा वृक्ष लगा देते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि, केले के आस-पास कोई भी कांटेदार पौधा ना लगाया जाए। केले को नियमित रूप से जल अर्पित करते रहें और कभी भी भूल से गंदा पानी वृक्ष में ना डालें। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X