myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   sun transit 2021 lucky for 5 zodiac signs

Sun Transit : सूर्य का राशि परिवर्तन खोल रहा है इन 5 राशियों के किस्मत के दरवाज़े

kumari sunidhiraj My jyotish expert Updated Sat, 21 Aug 2021 11:14 AM IST
Sun Transit
1 of 6
17 अगस्त दिन मंगलवार को नवग्रहों के राजा सूर्य देव ने अपना राशि परिवर्तन कर लिया है । इससे इन राशियों को हो रहा है लाभ (मेष , सिंह , धनु , तुला व मीन राशि) जानिए पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में ।

ज्योतिष शास्त्र में नव ग्रहों के राजा व उनके स्वामी का पद सूर्य देव को दिया गया है । क्योंकि इनकी शक्ति और आरोग्य ही इनकी पहचान हैं । वैदिक पुराणों से ही भगवान सूर्य देव की उपासना का उल्लेख किया आता जा रहा है ।  सूर्य देव को वेदों में जगत की आत्मा और ईश्वर का नेत्र बताया जाता है । सूर्य देव को जीवन , स्वास्थ्य और शक्ति के देवता के रूप में भी मान्यता दी गई है । कहा जाता है कि सूर्य देव की कृपा से ही व्यक्ति का जीवन पृथ्वी पर बरकरार है । धार्मिक ग्रंथों में कहा जाता है कि भगवान सूर्य देव की साधना व आराधना करने से व्यक्ति को उसके जीवन में अक्षय फल की प्राप्ति होती है । यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से सूर्य देव की साधना व आराधना करता है तो सूर्य देव उससे प्रसन्न होकर उसे सुख - समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।

परंतु ऊपर जिक्र की गई इन बातों से यही समझ आता है कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव की उपस्थिति का होना एक विशेष स्थान को दिखाता है । सूर्य देव का जातक की जन्मकुंडली में होना या ना होना जातक के जीवन पर जरूर प्रभाव डालता है । ऐसे में व्यक्ति का जानना  जरूरी हो जाता है कि सूर्य देव की उपस्थिति व अनुपस्थिति उसके जीवन पर क्या प्रभाव डाल रही है ?

सूर्य देव हर महीने ही अपनी राशि को बदलते हैं । लेकिन इस मास 17 अगस्त की तारीख दिन मंगलवार को यह अपना राशि परिवर्तन कर्क राशि से सिंह राशि में कर गए हैं । सूर्यदेव इस राशि में पूरे 1 महीने तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे और इसके बाद ही कन्या राशि में अपना प्रवेश करेंगे । इसे कुछ विशेष राशि के जातकों को बहुत ही शानदार फल प्राप्त होगा व उनका यह समय बेहद ही अनुकूल रहेगा । इन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से फायदे भी होंगे ।

सूर्य देव को सिंह राशि का स्वामी माना जाता है । मेष राशि के ये उच्च भाव में गिने जाते है वही तुला राशि में इनके नीच भाव में गिना जाता है । उच्च भाव में सूर्य देव की शक्ति अधिक मजबूत और बलशाली होते हैं जबकि नीच राशि में यही शक्तियां कमज़ोर पड़ जाती है । जिस किसी भी जातक की कुंडली में अगर सूर्य देव की स्थिति मजबूत होती है तो वह जातक अपने जीवन में खूब मान - सम्मान व उच्च पद प्रतिष्ठा को हासिल करता है ।

आइए अब जानते हैं सूर्य देव के राशि परिवर्तन से किन किन राशियों के जातकों पर होगा इसका असर : -

देखिए अपनी जन्म कुंडली, जानिए अपना भाग्य और कीजिए सफलता की तैयारी

 

फ्री टूल्स

X