सिंह राशि के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सोचे हुए काम देर से होने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर कोई बड़ा खर्च भी आ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को किसी भूल के लिए अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। कारोबार में फंसे धन को निकालने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है तो वहीं बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। बाजार में आई मंदी भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह चीजों को भली-भांति पढ़-समझकर ही किसी कागज पर दस्तखत करना चाहिए। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने और समस्याओं का हल निकालने में आपके मित्रगण मददगार साबित होंगे। इस दौरान आप अपनी छोटी-बड़ी उलझनों को एक-एक करके सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह न सिर्फ आपको अपनी बल्कि अपने घर के बुर्जुग सदस्य की सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका स्वास्थ्य दगा दे सकता है, ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और मिठास को बनाए रखने के लिए अहंकार करने से बचें। जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी आपके साथ परछाईं बनकर खड़ा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता की उपासना एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।