व्यवसायिक पक्ष
आपको अपने पेशे के वरिष्ठ लोगों का विश्वास और सम्मान हासिल होगाl आप अपने करियर में खासी प्रगति कर सकते हैं, हालांकि आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा और इधर-उधर की बजाय काम पर ध्यान लगाना होगाl इस समय में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और काम का बोझ भी बढ़ेगाl आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे और इससे आप सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने को प्रेरित होंगेl मास अन्त में आप जोखिम लेकर कोई नया कार्य आरम्भ न करेंl इस अवधि में साझेदारी व्यापार आपको लाभ देकर जायेगेंl
आर्थिक पक्ष
इस समय में आर्थिक क्षेत्रों का लाभ उठाने के लिये आपको विदेश स्थानों पर जाना पड सकता हैl मास मध्य में कुशल नितियों आपके लाभों में वृ्द्धि करेगीl इस अवधि में ऋण उपलब्ध होने से योजनाओं में धन संबन्धी बाधाएं नहीं आयेंगीl इससे आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा और आमदनी भी बढ़ेगीl मास अन्त में आर्थिक योग उतम बने हुए हैl इसके अतिरिक्त संचय वृ्द्धि के प्रबल योग बने हुए हैl भाग्य का पूर्ण सहयोग नहीं मिल पायेगाl इसके विपरित पुरुषार्थ से काम पूरे होगेंl
पारिवारिक पक्ष
दांम्पत्य जीवन में उतार-चढाव बने रहने कि संभावना बन रही हैl इस अवधि में आप नया वाहन लेने का सोच सकते हैl मित्र आपके परिवार के कार्यो में मदद कर सकते हैl इसकी मध्य अवधि में संतान पर बढते व्यय आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैl साल के अतं में संतान व जीवन साथी के साथ मौज- मस्ती के अवसर मिलने के योग बन रहे हैl इस समय में संतान जिद्दी व हठी हो सकती हैl खर्च पर नियंत्रण रखेंl अनायास खर्च विशेष रूप से होगाl
प्रेम सम्बन्ध
एक से अधिक प्रेम संबन्ध एक साथ रखने से बचेंl मित्रों के सहयोग से नये मित्र बनेगेंl इससे इन विषयों पर आपके व्यय बढेगेंl मध्य अवधि में प्रेम संबन्धों को विवाह सूत्र में बदलने के लिये समय अभी अनुकुल नहीं हैl कुछ समय रुकना उचित रहेगाl वर्ष के अन्त के समय में इन रिश्तों में समझ बूझ की कमी के कारण रिश्ते टूटने की स्थिति बन सकती हैl इसका कारण परिवार का विरोध व आपके मित्रों का आपके विरुद्ध होना हैl
स्वास्थ्य
इस मासआपके कष्ट परिवार व माता के स्वास्थय की कमी के कारण बढ सकते हैl आरम्भिक भाग में नेत्र संबन्धी रोगों का ध्यान रखना हितकारी रहेगाl इसके मध्य भाग की अवधि में आपका स्वास्थय अनुकूल हो जायेगाl परन्तु माता को स्वास्थय सुख प्राप्ति में समय लग सकता हैl मास अंत में आप निराशाभाव से ग्रस्त रहेगेंl भाग्य का सहयोग प्राप्त न होने के कारण आप की सोच अल्प समय के लिये नकारात्मक हो सकती हैl स्वयं को रुचिकर कार्यो में लगाये रखने से इस संबन्ध में लाभ प्राप्त होगेंl