इस राशि वालो के लिए यह सप्ताह सामान्य नही रहने वाला है । व्यावसायिक हानि होने की सम्भावना है इस लिए कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें । बहुत ज्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुकसान पहुँचा सकती है। जमीन की खरीददारी इस समय विल्कुल न करें अन्यथा हानि उठानी पद सकती है । कर्ज लेने से बचे । बीमारी को नजरअंदाज न करे। नौकरी करने वाले अपने व्यर्थ की भगा दौड़ी में रहेंगे । व्यवसाय करने वाले लेन देन सामान्य रखे । वैवाहिक जीवन में सप्ताह के अंत में सुधार की सम्भावना है । प्रेमीजन आत्मविश्वास से लबरेज रहें ।