व्यवसायिक पक्ष
इस मास भागेदारी व्यवसायिक एव आर्थिक रूप से आपके लिए लाभप्रद रहेगी I कोई नई साझेदारी भी आरम्भ हो सकती हैl आशा के विपरीत स्त्रोतों से लाभ प्राप्ति आपको हैरान करेगीl मास मध्य की अवधि में सहयोगी आपका दांहिना हाथ साबित होगेंl परन्तु अधिनस्थों के कारण कार्यो में विलम्ब हो सकता हैl मास अन्त में शेयर बाजार में धन विनियोजन के भी शुभ योग बने हुए हैl समय पडने पर अधिकारी आपका मार्ग करते प्रशस्तरहेगेंl अधिकारियों के अनुशासनात्मक रुख का विरोध करने के स्थान पर उनकी सलाह से काम करना उचित रहेगाl
आर्थिक पक्ष
इस मास आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले से अधिक सक्रिय हो जायेगेंl अपनी रचनात्मक्ता का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में करेगेंl आप प्रबन्ध विषयों पर अपने नियन्त्रण को बढायेगें तथा व्यवसायिक व्ययों में कमी करने का प्रयास करेगेंl वितिय नितियों की समीक्षा भी कर सकते हैl मास मध्य में में निर्णय लेते समय आप दुविधा की स्थिति में हो सकते हैl परन्तु मासान्त में आत्मविश्वास का भाव आपकी इस दुविधा कि स्थिति का निवारण करेगाl इस अवधि में विदेशी योजनाओं से लाभ प्राप्ति हो सकती हैl व्यापार-व्यवसाय में नया कार्य एव लाभ क्षेत्र विकसित हो सकता है l साधारण जोखिम लेना उचित रहेगाl इस समय में आपके लाभ संचय का रुप लेगेंl
पारिवारिक पक्ष
इस अवधि में मेहनत की तुलना में लाभ कम हो सकते हैl शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखेंl बीच- बीच में धन कि कमी महसूस हो सकती हैl बढते हुए व्यवसायिक व्यय आपका बजट बिगाड सकते हैl इस मासमें स्वयं पर विश्वास रख आप आगे बढते रहेंl दैनिक कार्यों पर अपना कम से कम नियन्त्रण रखेंl इससे आप प्रबन्ध के महत्वपूर्ण कार्यो के लिये पूरा समय निकाल पायेगेंl संचय करना इस मास आपके लिये कठिन हो सकता है lव्यापारिक और व्यवसायिक सन्दर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं। जहां तक संभव हो यात्राओं से बचें। आपके मित्र व सहयोगी आपकी सहायता करेंगे। मास अंत तक इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी।
प्रेम सम्बन्ध
इस मासके शुरु में ही आपके नये प्रेम संबन्ध बनने के योग बन रहे हैl परन्तु इन संबन्धों की आयु अधिक लम्बे समय की नहीं हैl मास मध्य भाग में समय आपका सहयोग करेगाl तथा इस अवधि में जीवन साथी आपके व्यवसायिक लाभों को सहयोग देगेंl आपके प्रेमी/प्रेमिका की पहल करने की योग्यता से आपके कई कार्य पूरे होने के योग बन रहे हैl मास अंत में प्रेम संबन्धों में सावधानी की आवश्यकता रहेगीl इस अवधि में दांपत्य जीवन में स्नेह बढाने के अवसर प्राप्त होगेंl
स्वास्थ्य
मास में संतान के कष्टों से आपको परेशानी हो सकती हैl मास मध्य में बडी हुई महत्वकांक्षायों के कारण तनाव हो सकता है lमास मध्य की अवधि में आप अपनी संतान के स्वास्थय का ध्यान रखेंl इस समयआपका स्वास्थ्य भी प्रतिकूल हो सकता हैl मास अंत में व्यवसायिक क्षेत्र सम्बंधित बाधाएं आपके स्वभाव में अल्पकाल के लिये निराशा भाव ला सकती हैंl मन को शान्तचित रखेंl इससे दांम्पत्य जीवन में सौहार्द बना रहेगाl संतान स्वास्थय पर इस समय आपको अत्यधिक व्यय करने पड सकते हैl