इस राशि वालो के यह सप्ताह कुछ सामान्य कहा जा सकता । किसी अजनबी व्यकित के सहयोग से कोई कार्य बनेगा। गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा। फिजूलखर्ची से बचे और किसी को उधार कोई भी सामान न दे । वाहन खरीदने का यह सही समय है । भौतिक सुखो में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपकी आमदनी सामान्य रहेगी । नौकरी पेशा वालो के लिए समय अच्छा नही है । व्यापार करने वाले सोच समझ कर फैसला करे । वैवाहिक जीवन में कटुता बनेगी । प्रेमीजन अतिआत्मविश्वास में न रहें । स्वास्थ्य - पेट की समस्या से आपको निजात मिल सकती है ।