व्यवसायिक पक्ष
आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की प्रेरणा प्राप्त होगीl इस अवधि में पहले से किये गये कार्यो के लाभ मिलने शुरु हो जायेगेंl इस समय में शहर के आसपास के क्षेत्रों की यात्राएं व्यवसायिक सफलताएं दे सकती हैl मास के इस भाग में आपको बौद्धिक कार्यो में सफलता प्राप्त होने के योग हैl बिजनेस में इस दौरान कोई जोखिम वाला काम न करें, घाटा लग सकता है और आपका करियर भी प्रभावित हो सकता हैl प्रतियोगियों को लेकर चिन्तित न हों, वे आपको हानि नहीं पहुंचा पायेगेंl जाँब बदलाव के प्रयास किये जा सकते हैl
आर्थिक पक्ष
मास अन्त में आर्थिक स्थिति में कमी की स्थिति बनी हुई हैl इस अवधि में आपको जोखिम सम्बन्धी क्षेत्रों से अप्रत्याशित हानि हो सकती हैl दिया हुआ धन रुक सकता हैl व्यवसायिक वाहन लेने के योग बनेगेंl मास मध्य में व्यापार- व्यवसाय में नये काम आ सकते हैl इसके अतिरिक्त आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रयासों में तेजी आयेगीl इस अवधि में आप प्रयास परिश्रम को मह्त्व देl पुराने व्यवसायिक संबन्धों का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैl इस अवधि में धन विषयों पर सलाह - मशवरा लेने का कार्य आप स्वयं न करके अन्य व्यक्ति से करायें आपके लिये उचित रहेगाl व्यवसायिक ऋण प्राप्ति करने के लिये समय अनुकुल हैl
पारिवारिक पक्ष
यह माह आपके परिवार के लिये सुख -समृ्द्धि लेकर आया है l इस अवधि में पारिवार के लोग उत्सव में एकत्र हो सकते हैl अभी तक दांपत्य जीवन में जो परेशानियां बनी हुई थी, उन सभी का इस अवधि में अंत होकर ग्रहस्थ जीवन में सुख के योग बनेगेंl आपके अपनी माता के साथ संबन्ध सामान्य होगें परन्तु पिता के साथ समंधों में खटास आ सकती हैl मास के मध्य में धन संबन्धी विषय आपके परिवारिक सुख में कमी कर सकते हैl मास के अंत की अवधि में जीवन साथी के सहयोग से आर्थिक लाभों को भी बल मिलने कि संभावनाएं बन रही हैl
प्रेम सम्बन्ध
प्रेम संबन्धों के लिये विपरीत समय हैlप्रेम संबन्धों में बिखराव आ सकता हैlपिता से अनबन इन संबन्धों के कष्ट बढा सकती हैlकार्यो की अधिकता के कारण प्रेम विषयों के लिये समय कम मिल सकता हैlआपका जीवन साथी भी आपकी सफलता और खुशी में अपना योगदान देगाl मासके मध्य भाग में प्रेम संबन्धों में भाग्य का सहयोग रहेगाlप्रेम संबन्धों में आपकी सहभागिता बढेगीl
स्वास्थ्य
इस समय हर्ष की स्थिति होने से आप स्फूर्ति का अनुभव करेगेंl किन्तु इस अवधि में आपको संतान के स्वास्थ्य में कमी का सामना करना पड सकता हैl मास मध्य से आप की स्वभाविक विशेषताओं में कमी होने से आप में दया व सौम्यता की कमी आ सकती हैl इससे आपके वाणी में मिठास कम रहेगीl रिश्तेदारों से बिगडते संबन्ध आपकी मानसिक चिन्ताओं में वृ्द्धि कर आपको चिन्ताग्रस्त कर सकते हैl मास के अंत में संतान संबधी परेशानियां बढने से आप के सुख में कमी की स्थिति बनी रहेगीl