व्यवसायिक पक्ष
मासके आरम्भिक समय में नौकरी में बदलाव करने का विचार बना सकते हैl इस मासमें आपको अधिक उर्जा व उसाह की आवश्यकता होगीl फिर भी पराक्रम से किये गये कार्यो में सफलता प्राप्त होगीl शुरु के समय में कार्यक्षेत्र में चोरी, धोखो और मतभेदों से बचना आपकी हानियों में कमी करेगाl मासमध्य में कार्यभार आपके सुख -आराम में कमी करेगाl पर इस समय में अधिक साहस करने से आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेगेंl कार्यक्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिये आप स्वयं पहल करेगेंl
आर्थिक पक्ष
इस मास व्यवसायिक क्षेत्र में अपने काम निकालने के लिये आप अपने संपर्कों एव अधिकारों के गलत उपयोग से बचेंl आर्थिक स्थिति में उतार-चढाव कि स्थिति बनी हुई हैl इस अवधि में आपके द्वारा किये गये सभी प्रयासों के सफल होने कि संभावनाएं कम हैl मेहनत के अनुरुप लाभ न मिलने से आपके मनोबल में कमी की स्थिति आ सकती हैl मासके मध्य समय में नेतृ्त्व क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार होगाl इस अवधि में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति के विशेष शुभ योग बने हुए हैl मासके अंत में संघर्ष क्षमता का विकास होगाl तथा उन्नति के मार्ग प्रसस्त होगेंl इस अवधि में समय समय पर नितियों की त्रुटियां सामने आती रहेंगीl
पारिवारिक पक्ष
परिवार की समस्याओं को सुलझाने में आप व्यस्त रहेगेंl संतान के स्वभाव में जिद्ध का भाव आने से, संतान सुख में कमी हो सकती हैl माता की सलाह आपके लाभों में वृ्द्धि कर सकती हैl परिवार के सदस्यों विचारों से पूरी तरह से सहमत न हों, यह संभावित हैl इस अवधि में आप अपनी बात सही ढंग से समझा भी नहीं पायेगेंl इसलिये इस संबन्ध में प्रयास करने व्यर्थ सिद्ध हो सकते हैl मासमध्य में संतान सुख प्राप्ति कि इच्छा पूरी हो सकती हैl मासअन्त समय में परिवारिक समस्याएं सुलझाने के लिये समय उतम हैl आप प्रयास कर सकते हैl
प्रेम सम्बन्ध
मास की इस अवधि में आप विपरित लिंग से दूरी बनाके रखने का प्रयास करेंl प्रेम सम्बन्ध में अधिक अनुलग्नता मानसिक कष्टों का कारण बन सकती हैl मास के मध्य समय में स्थिति में सुधार हो, यह आपके अनुकुल हो जायेगीl परन्तु फिर भी नई रिश्ते बनाने के स्थान पर इससे पूर्व बने रिश्तों को ही कुशलता के साथ निभाना लाभकारी रहेगाl इस समय में मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होगेंl
स्वास्थ्य
इस मास आप दांपत्य जीवन में बने विरोधाभासों को दुर करने में व्यस्त रहेगेंl इसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर मानसिक दबाव में हो सकते हैl मासआरम्भ में आप को वाहनों का प्रयोग सावधानी के साथ करना उचित रहेगाl पेट संबन्धी रोग हो सकते हैl मध्य समय में गले में संक्रमण होने कि संभावनाएं बन रही हैl इसलिये अधिक ठंडे पदार्थों को प्रयोग करने से बचना हितकारी रहेगाl मासके अंत में आप के जीवन साथी को सरदर्द की शिकायत आम रहेगीl