मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने पद-प्रतिष्ठा को बचाए रखने के लिए जूझते नजर आएंगे। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों के षडयंत्र के साथ अपनों की अनदेखी भी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और आप अपने सूझ-बूझ से सभी परेशानियों पर पार पाने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको आर्थिक समस्या से भी दोचार होना पड़ सकता है। किसी कार्य विशेष के लिए धन उधार लेना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों का धन बाजार में अटक सकता है। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध सुकून भरा रहने वाला है। इस दौरान मित्रों या परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से सोचा हुआ काम समय पर पूरा होगा। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी तीर्थ स्थान की यात्रा के योग बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें।