इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं कहा जायेगा । जमीन के विवाद में फसे लोगो के लिए राहत का समय रहेगा। इस समय किसी को उधार कुछ भी न दे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए सामान्य समय है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन सामान्य गुजरे, तो चुप्पी साधे रहें। धन के मामले में यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा । नौकरी पेशा वालो के लिए समय व्यस्तता भरा रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ तकरार का माहौल रहेगा । प्रेमियों के लिए यह समय उलझनों से भरा रहेगा । इस समय अत्यधिक व्यस्तता के कारण मानसिक थकान महसूस होगी।