व्यवसायिक पक्ष
इस मास आप को साझेदारी क्षेत्रों से कुछ बाधाएं आने के बाद अनुकुल सफलता प्राप्त होगीl गैर- पारम्परिक क्षेत्र इस समय में आपके लाभ बढा सकते हैl निर्णयों में जल्दबाजी होने के कारण धन हानि के साथ साथ आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती हैl सहयोगी आपकी कार्य का श्रेय़ प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैl मासके मध्य समय में आपको अपनी मेहनत का फल कुछ देर से प्राप्त होना आरम्भ होगाl अधिकारियों के द्वारा आपके कार्य की सराहना होने के योग बन रहे हैl इस समय में निर्णयों में अधिक समझ बूझ से काम लेना उचित रहेगाl मासके अंत में उच्च मनोबल के द्वारा आपके कार्य पूरे होगेंl इससे पहले पूरी हो चुकी योजनाओं के लाभ आपको इस अवधि में प्राप्त हो सकते हैl आपका ज्ञान व अनुभव भी इस अवधि कि उन्नति में सहयोगी सिद्ध हो सकता हैl
आर्थिक पक्ष
आर्थिक क्षेत्रों के लिये यह मासआत्मविश्वास, उत्साह व उर्जा को बनाये रखने से उतम सिद्ध हो सकती हैl इस समयावधि में आपके धन में सकारात्मक बद्लाव आ सकते हैl इस अवधि में लिये गये निर्णयों में भी अधिक बुद्धिमानी का साथ आपके व्ययों को व्यर्थ होने से रोकेगाl धन संचय में अस्थिरता रहेगीl मध्य अवधि में आर्थिक स्थिति को सुदृढ करके के लिये आप उच्चाभिलाषी हो सकते हैl साझेदारी व्यापार इस अवधि में लाभ के स्त्रोत बनेगेंl मासअन्त में आपकी मेहनत, कार्यकुशलता रंग लायेगीl इस अवधि में इससे पूर्व किये गये कार्यो से लाभ मिलने आरम्भ हो जायेगेंl नौकरी में बदलाव किया जा सकता हैl
पारिवारिक पक्ष
इस मास के मध्य की अवधि आपके परिवार के लिये उतम रहेगीl इस अवधि में दांपत्य जीवन में सुख -शान्ति के योग बने हुए हैl परन्तु इस समय में आपके माता के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही हैl इन मतभेदों को शीघ्र से शीघ्र दूर करने का प्रयास करेंl संतान की प्रतिक्षा होने पर आपकी यह कामना इस समय में पूरी हो सकती हैl इसके अतिरिक्त संतान विषयों में आपको परेशानियों का सामना करना पड सकता हैl गृहस्थ जीवन के लिये समय मासअंत में उतम बना हुआ हैl
प्रेम सम्बन्ध
इस मासनये रिश्ते, नई मित्र बनने के उतम योग बने हुए हैl इस अवधि में बने नये प्रेम संबन्ध अधिक लम्बे न चलकर आपकी भावनाओं को आहत करके जा सकते हैl मध्य अवधि में आपकी सहभागिता विपरीत लिंग विषयों में बढेगीl मध्य अवधि में आपके प्रेम प्रसंगो के कारण परिवार की सुख -शान्ति में कमी हो सकती हैlमासकी अंतिम अवधि में आप दोनों के संबध फिर से मधुर हो जायेगेंl इस अवधि में विपरीत लिंग में आपकी लोकप्रियता भी बढ सकती हैl इस अवधि में मित्रों से मेल- मिलाप की संभावनाएं बनेंगीl मित्रों / मित्रसाथी के साथ इस समय में भ्रमण व पर्यटन के योग बन सकते हैl
स्वास्थ्य
शुरु के समय में स्वास्थ्य सामान्य रहेगाl मध्य भाग में यात्राओं में व्यस्त होने के बाद आप आराम करना चाहेगेंl इस अवधि में आपके परिवार में तनाव होने के कारण मानसिक दबाव बना रहने की संभावनाएं बन रही हैl मासअन्त में संतान विषयों से आपके कष्ट बढ सकते हैl इस अवधि में आप क्रोध व व्यग्य पूर्ण शब्दों के प्रयोग से बचेंl अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखें वरना पेट की बीमारियां सर उठा सकती हैंl निराशा भाव को अपने से दूर बनाये रखेंl