पति की इन आदतों को छिपा कर बहुत पछताती हैं महिलाएं!
आचार्य चाणक्य की नीति अनुसार पति चाहे कितना ही अच्छा हो या बुरा हो महिलाओं को कभी भी उनकी बुरी आदतों या कुछ कड़वे सच नहीं छुपाने चाहिए. यदि महिलाएं अपने पति की कुछ बुरी आदतों को छुपाती है तो आगे चलकर वह बुरी आदतें और भी भयानक रूप ले लेती है और भविष्य में उनसे छुटकारा पाना नामुमकिन हो जाता है। आचार्य चाणक्य कहते हैं यदि आप अपने पति की कुछ बुरी आदतों को छुपाते हैं जो कि छुपाने लायक बिल्कुल भी नहीं है तो आपके पति को यह एहसास कभी नहीं होगा कि उनमें कुछ बुरी आदतें भी हैं जिससे कि यदि आप उन्हें कभी भविष्य में बताना भी चाहेंगी तो वह आपकी बातों को समझेंगे नहीं और आपका प्रतिरोध करेंगे. ऐसी महिलाओं को अक्सर बाद में पछताना तक पड़ जाता है.
आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल
झूठ बोलना: चाणक्य नीति के अनुसार ज्यादातर महिलाएं अपने पति की झूठ बोलने की आदत को अपने घर और ससुरालवालों से अक्सर छुपाती हैं. ये झूठ की आदत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कि फिर वह तब भी झूठ बोलते रहते हैं जब झूठ बोलने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती .जिससे उन्हें बाद में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैl
बीवी पर शक: शादी में कुछ साल बीतने के बाद कभी-कभी ऐसे हालात बन जाते हैं कि पति अपनी पत्नी पर शक करने लगते हैं. शक की ये आदत उनके दिमाग को शैतान बना देती है. किसी महापुरुष ने कहा है कि शक एक ऐसी बीमारी है जिसकी की दवाई किसी भी हकीम या वैद्य के पास नहीं हो सकती .महिलाओं को कभी भी इस बुरी आदत को समाज से छुपाना नहीं चाहिएl
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
गुस्से वाला स्वभाव: गुस्सा एक भाव है, लेकिन किसी को ये हद से ज्यादा आए, तो चीजें बहुत बिगड़ जाती हैं. चाणक्य कहते हैं कि क्रोध पर काबू करने वाला ही एक सफल इंसान होता है. महिलाएं प्यार या अन्य कारणों से पति के गुस्से वाले व्यवहार को बर्दाश्त करने की भूल करती हैं. एक समय पर ये गुस्सा हिंसा का रूप भी ले सकता है. जिससे बहुत सी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती हैंl
दूसरी औरतों से संबंध रखना: चाणक्य नीति कहती है कि अपने पति पर विश्वास करना ठीक है. कई बार कुछ पुरुष पत्नी के विश्वास को तोड़कर दूसरी महिलाओं से संबंध रखने लगते हैं. शुरुआत में यह आदत बहुत ही आम लगती है परंतु समय के साथ यह एक शादीशुदा दंपत्ति के जीवन को बहुत ही गंभीर रूप से हानि पहुंचा सकती है. उनकी इस आदत को पत्नियों को कभी नहीं छुपाना चाहिए. इस तरह की बात को छुपाने के चलते आगे चलकर शादी खतरे में पड़ सकती हैl
ये भी पढ़ें
-
Gupt Navratri : आषाढ़ का गुप्त नवरात्रि में भूल से भी न करें ये गलतियां
-
Devi: देवी छिन्नमस्ता के स्मरण मात्र से होता जाता है शत्रुओं का नाश
-
Jyotish Remedies: जानें सप्ताह के किस दिन कौन से रंग के वस्त्र धारण करना होता है शुभ
-
Vastu Shastra: स्वस्थ और सुखी जीवन का रहस्य वास्तु शास्त्र में निहित है
-
Panchang : आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
-
जानें किन 6 राशियों का भाग्य होगा उदय, कैसे चमकेगा भाग्य का सितारा