myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   With this worship on the last Monday of Sawan, Lord Shiva will fulfill his wish and will shower the blessings

Sawan Somwar 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर इस पूजा से भगवान शिव पूरी करेंगे मनोकामना और बरसेगा चंद्र देव का आश

Myjyotish Expert Updated 08 Aug 2022 02:37 PM IST
जानें सावन में पवित्र गंगाजल और शिवलिंग से जुड़े ये नियम l
जानें सावन में पवित्र गंगाजल और शिवलिंग से जुड़े ये नियम l - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

सावन के आखिरी सोमवार पर इस पूजा से भगवान शिव पूरी करेंगे मनोकामना और बरसेगा चंद्र देव का आशीर्वादl

 

भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास का आज आखिरी सोमवार है. सोमवार का दिन देवों के देव महादेव और उनके मुकुट पर शोभायमान चंद्र देव को समर्पित होता है. ऐसे में आज पूजा के माध्यम से शिव संग चंद्रदेव की कृपा पाने के लिए ये महाउपाय अवश्य करने चाहिएl

सनातन परंपरा में  माना गया है कि भगवान शिव की साधना सबसे सरल और शीघ्र फलदायी होती है. शिव ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा से जीवन से जुड़े सभी दु:ख दूर और सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर देवों के देव महादेव की पूजा का उत्तम योग बन रहा है, जिसमें विधि-विधान से पूजा करने पर आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होने के आसार है. हालांकि आज आप न सिर्फ भगवान शिव बल्कि भगवान विष्णु और चंद्र देवता की विशेष पूजा करके भी मनचाहा आशीर्वाद पा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कब और किस समय पूजा करने पर सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगाl

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

पूजा से पाएं महादेव से मनचाहा वरदान

सनातन परंपरा में किसी भी देवी देवता की पूजा में मंत्र जप का बहुत महत्व है. ऐसे में आज भगवान शिव की पूजा करते समय आप न सिर्फ उनकी प्रिय चीजें जैसे गंगाजल, बेलपत्र, शमीपत्र, रुद्राक्ष, मदार का पुष्प एवं फल, बेल का फल, आदि चढ़ाएं बल्कि उसके साथ भगवान शिव के पंचाक्षरी ‘ॐ नम: शिवाय’ अथवा फिर महामृत्युंजय मंत्र ‘ॐ त्र्यम्बकं स्यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् का जप अवश्य कर सकते हैंl

चंद्रमा के इस उपाय से चमकेगी किस्मत

यदि आप कुंडली में चंद्र दोष के चलते परेशान चल रहे हों तो आज उसे दूर करने और चंद्र देवता की कृपा पाने के लिए शिव पूजा का सरल उपाय अवश्य करें. आज यह मौका अपने हाथ से बिल्कुल ना जाने दे . आज सावन के सोमवार पर किसी शिवालय पर जाकर दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें, लेकिन ध्यान रहे कि भगवान शिव को दूध चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग न करें. तांबे के लोटे से शिवलिंग पर सिर्फ गंगाजल चढ़ाएं. मान्यता है कि सावन के सोमवार पर इस उपाय को करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ह

शिव पूजा का शुभ मुहूर्त

श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा वैसे तो आप कभी भी किसी समय करके उनकी कृपा पा सकते हैं लेकिन आज सावन के सोमवार पर महादेव की पूजा प्रदोष काल या फिर रवि योग करना अत्यंत शुभ रहेगा. आज रवियोग सुबह 05:46 से प्रारंभ होकर दोपहर 02:37 तक रहेगाl

इस पूजा से बरसेगी हरि कृपा
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दी थी आज एकादशी भी है .आज सावन सोमवार व्रत के साथ श्री हरि विष्णु की कृपा बरसाने वाला एकादशी का व्रत भी है. आज पुत्रदा एकादशी पर अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए एकादशी व्रत को विधि-विधान से रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा में विशेष रूप से गंगाजल अवश्य चढ़ा कर करें. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा पीले रंग का बहुत ज्यादा महत्व होात है. ऐसे में भगवान विष्णु की मूर्ति या फोटो को पीले आसन पर ही रखें और उन्हें पीले फूल, पीले फल, पीली मिठाई और तुलसी दल जरूर चढ़ाएंl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X