myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jupiter Transit 2020 Effects on Rashi Guru Gochar in Makar Rashi

गुरु के नीच राशि मकर में भ्रमण से किसे उठाना होगा नुकसान

आर के श्रीधर Updated 20 Mar 2020 05:40 PM IST
गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव
गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव
विज्ञापन
विज्ञापन
वैदिक ज्योतिष में गुरु सबसे शुभ ग्रह माना गया है और यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है साथ ही ये देवताओं के गुरु भी हैं। जिस प्रकार सभी ग्रह ब्रह्माण्ड में गोचर करते रहते है उसी प्रकार  गुरु भी विभिन राशियों तथा भाव में गोचर करते है. ज्ञान, विवेक, संयम, उत्तम शिक्षण, सदाचार, सात्विक प्रवृत्ति, विवाह योग, कॅरियर, अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह बृहस्पति को ही माना गया है.  30 मार्च, 2020, सोमवार को गुरु महाराज प्रातः 06:00 बजे मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ये गोचर तीन महीने तक ही रहेगा, फिर 30 जून, मंगलवार को गुरु पुनः धनु में वापस चले जायेंगे जहाँ से ये दुबारा 20 नवम्बर को मकर में आयेंगे. इस दौरान गुरु महाराज लगभग 122 दिन वक्री गति करेंगे. यानि 14 मई 2020 गुरुवार को रात्रि 8.01 बजे से मकर राशि में रहते हुए ही ये वक्री हो जायेंगे और तुला राशि में पहुँच जायेंगे जहाँ से ये 13 सितंबर 2020 रविवार को सुबह 6.11 बजे से मार्गी हो जायेंगे और पुनः 20 नवम्बर को मकर में पहुँच जायेंगे. अभी मंगल महाराज भी उच्च का होकर मकर में ही 4 मई तक विराजमान रहेंगे. साथ ही शुक्र स्वराशि वृषभ में 1 अगस्त तक रहेंगे और 13 अप्रैल को सूर्य उच्च का होकर मेष राशि में विराजमान हो जायेंगे और 14 मई को वृषभ में चले जायेंगे.

 

शनि और गुरु दोनों ही धीमी गति से गोचर करने वाले ग्रह हैं और 59 वर्ष बाद ये युति बन रही है. गुरु भले ही नीच के हों लेकिन स्वराशि शनि के कारण नीच भंग योग बन रहा है जो गुरु के गुरुत्व में वृद्धि ही करेगा. शनि शश योग और मंगल रुचक योग भी बना रहे हैं जिनकी गिनती पञ्च महापुरुष योग में होती है. गुरु के मकर में तीन माह के भ्रमण का अन्य ग्रहों के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हैं:


मेष राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव 


                     गुरु आपके नवम और बारहवें भाव का स्वामी हो कर दशम भाव में नीच का होकर गोचर करेंगे. लेकिन शनि महाराज के कारण नीच भंग हो रहा है. साथ ही शश और रुचक नामक पञ्च महापुरुष राजयोग भी बन रहा है. आपको अपने उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा और साथ ही नौकरी में प्रमोशन होने की भी संभावना है. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढेगा. अधीनस्थ लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आप में भौतिक और शारीरिक तौर पर बहुत ऊर्जा रहेगी. अपनेशौक पूरे करने में आप काफी व्यस्त रहेंगे और  हसरतें पूरी भी होंगी. जरूरत से ज्यादा संवेदनशीलता आपको अपने मन की बात कहने से रोक सकती है. जहां तक हो सके, व्यावहारिक रहें. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल रहेंगे. चूँकि पंचमेश सूर्य भी उच्च का हो रहे हैं इसलिए बच्चों की सफलता घर में खुशियाँ लाएगी.उनका नामांकन किसी प्रतिष्ठित संस्थान में हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर सकेंगे. कोईभावनात्मक पहलू आपको प्रेम संबंधों में परेशान कर सकता है. प्रयासों से ही दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. विवाह योग्य लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

वृषभ राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                       गुरु आपके अष्टम और एकादश भाव के स्वामी हैं और आपके भाग्य भाव से गोचर कर रहे हैं. आप अपने जीवन की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे और सफलता भी मिलेगी. आपके रुके हुए काम बनेंगे और किसी नए काम का शुभारम्भ भी हो सकता है. शुक्र भी आपकी अपनी राशि से ही गोचर करेंगे इसलिए लाभ की सुदृढ़ स्थिति बनती नजर आ रही है. विदेश व्यापर या विदेश यात्रा के संयोग बनेंगे. विलासिता सम्बन्धी खर्चों से दूर रहें, अनावश्यक खर्चे आपको कमजोर करेंगे. आप जरूरत से ज्यादा काम अपने सिर पर ले सकते हैं और इस कारण आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कारोबार में व्यस्तता रहेगी. निवेश लाभदायक होगा. मंगल उच्च के हैं, इसलिए साझेदारी में व्यापार करने वालों को हिसाब-किताब सही रखने से लाभ की स्थिति हो सकती है. यानि यदि आपने वस्तुस्थिति को समझते हुए काम किया तो पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और आपका समर्थन भी करेगा,बशर्ते आप व्यावहारिक हों. वाणी पर नियंत्रण रखें. मन की बात कहने की कोशिश करेंगे, तो अपने ही लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. सरकारी सेवा वालों को तरक्की सम्बन्धी समाचार या सुगबुगाहट मिलेगा लेकिन वास्तविक पदोन्नति में अभी थोडा समय लगेगा.

मिथुन राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                      मिथुन राशि में गुरु सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं और अष्टम भाव में गोचर होने पर आपकी राशि पर सामान्य प्रभाव रहेगा. भौतिक सफलता सामान्य रहेगी, लेकिन अप्रैल के बाद स्थिति में सुधार होगा और बाकी के दो महीने में आप सफलता का स्वाद चख सकेंगे. फिर भी आर्थिक अनुशासन बहुत आवश्यक रहेगा. आर्थिक लेन-देन में जल्दबाज़ी ना करें और बहुत सोच समझ कर ही धन का व्यापार करें.किसी दस्तावेज को बिना पढ़े और समझे स्वीकार ना करें. इस समय आपको  स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है. उच्च रक्तचाप, छाती और उदर संबंधी रोग हो सकते हैं.  एक अनजान भय से ग्रस्त रहने की संभावना बनती है.आप अपने आत्म विश्वास को बली बनाकर रखें.सामाजिक जीवन में वाद–विवाद की प्रबल संभवना है साथ ही घर में भी परिवार के सदस्यों से वैचारिक मतभेद और तनाव उत्पन्न हो सकता है. इस समय यात्रा करना लाभदायक नहीं रहेगा और यह कुछ कष्टकारी भी होगी अतः अति अनिवार्य नाहो तो इसे अप्रैल तक के लिए स्थगित रखें. मित्र समय पर साथ नहीं देगें.पिता से मतभेदों के रहते भाग्य में कमी की स्थिति बनी रहेगी. यह अवधि दांपत्य जीवन के लिये सुखद नहीं रहेगी.

कर्क राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                       गुरु ग्रह कर्क राशि के षष्ठम और नवम भाव के स्वामी हैं और कर्क राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे. चूँकि यहाँ मंगल राजयोग कारक हो जाते हैं अतः सभी मामलों में लाभ की स्थिति बनेगी. नये व्यवसाय का अवसर मिलेगा और पहले से चल रहे व्यवसाय में भी तरक्की मिलेगी. ज़मीन से जुड़े कार्य में फायदा होगा और निवेश करने से भी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होने से धन की भी बचत होगी. किसी कर्ज़ को लेकर अब तक परेशान थे उस से भी राहत मिलेगी और व्यवसाय में भी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यह गुरु आपको आर्थिक सहायता भी दिलवायेगा. आपको उच्च अधिकारी, सरकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मुलाकात के प्रसंग बनेंगे. लाभदायक  विदेशगमन की संभावना बन रही है. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. नये घर का सपना भी सच हो सकता है. जो अविवाहित हैं उनके विवाह की प्रबल सम्भावना बन रही है. विवाहित लोगों के वैवाहिक सुख में बढ़ोत्तरी होगी.  आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है और धार्मिक यात्राओं का भी संयोग भी बन सकता है.  आप में अधिक जोश व उत्साह रहने की संभावना है. यह गोचर आपको पुरानी बीमारियों से छुटकारा भी दिलाएगा.  

सिंह राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                        गुरु ग्रह सिंह राशि के पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और छठे भाव में गोचर करेंगे. किसी पुराने वाद-विवाद की वज़ह से मानसिक परेशानी हो सकती है. कार्यालय में आपकी हैसियत को लेकर अनिश्चितताओं का माहौल अभी भी खत्म नहीं होगा लेकिन इससे आप काफी राहत महसूस होने लगेगी.  13 अप्रैल के बाद नौकरीपेशा लोगों की स्थिति सुधरने लगेगी. उच्चाधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी और नए अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन अभी नौकरी बदलने की ना सोचें. वाणिज्य-व्यापार में युक्तिपूर्वक कार्य करें. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. चोरी और धोखे की स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहें. मित्रों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, हालांकि कुछ मित्रों के साथ आपकी कुछ मनमुटाव हो सकता है.  थोड़ा धैर्य रखेंगे, दूसरों की बात सुनेंगे, तो गलतफहमी सुलझाई भी जा सकती है. किसी नए वाद-विवाद से बचें और न्यायलय तक बात ना पहुँचाने दें अन्यथा आर्थिक और मानसिक जोखिम उठाने पड़ेंगे और नुकसान होगा. यदि आपके विरुद्ध कोई जाँच चल रही है तो आप इससे सफलतापूर्वक बाहर निकल जायेंगे. सरकारी अड़चनों को गंभीरता से लें. यह समय शिक्षा, प्रतियोगिता आदि के लिए बेहतर रहेगा. मेहनत से मनचाहा परिणाम मिलेगा.

कन्या राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                      गुरु ग्रह कन्या राशि के चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी हैं और पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं. आर्थिक मामलों के लिए समय अनुकूल है, धन की आमदनी का प्रवाह सामान्य रहेगा.  विदेश या दूर स्थान पर आपकी आमदनी अटक कर फिर मिल सकती है. आप व्यावहारिक जानकारी बढ़ाने के लिए सक्रिय होंगे. नौकरीपेशा जातक अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर आगेबढ़ेंगे एवं वेतनवृद्धि की संभावनाएं बन सकती हैं. आध्यात्मिक एवं जन सेवा केकार्यों में खर्च बढ़ने की संभावना है. विरासत की संपत्ति मिल सकती है. व्यापारियों को अपने स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिलेगा और वे अतिरिक्त कार्य करके आपकी स्थिति बेहतर बनायेंगे. छात्रों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अतिउत्तम समय है, साथ ही आध्यात्मिक, रहस्यमय एवं गूढ़ विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की सम्भावना बन रही है, खासतौर पर सरकारी नौकरियों में. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों केलिए उपलब्धि प्राप्त करने का समय है. इस गोचर में आप प्रेम संबंधों से अधिक ध्यान पेशेवर संबंधों पर देंगे. इसके कारण आप अपने प्रिय पात्र को जरूरत अनुसार समय नहीं दे पाएंगे. एक तरह से आपको चुनौती का सामना करना पड़ेगा. नए प्रेम संबंधों में विनम्रता और धैर्य आवश्यक है. 

तुला राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                     गुरु ग्रह आपकी राशि के तृतीय और षष्टम भाव के स्वामी हैं और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. आर्थिक उन्नति के लिए यह समय अनुकूल है फिर भी व्यवसाय को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. किसी न किसी स्रोत से धन निरंतर आता रहेगा. आप आय वृद्धि के लिए नएस्रोत पैदा करेंगे या इस मामले में गंभीरता से विचार करेंगे. नया निवेश करने से बचें. आपको रुक-रुक कर लाभ होने की संभावना है. हिस्सेदारी के कार्यों के लिए समय अनुकूल है. आप परिजनों की खुशी के लिए  खर्च करेंगे. व्यवसायी जातकों की तुलना में नौकरीपेशा जातकों के लिए समय काफी अधिक हलचल वाला रहेगा. आप स्वयं की बुद्धिमत्ता के बलपर आगे बढ़ेंगे. सरकारी नौकरी, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के कार्यों में संग्लन जातकों को वाणी पर विशेष ध्यान देना होगा. अचानक लाभ होने कीसंभावना है. इस समय आपके विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों को थोड़ी सी प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के मामले में समय अनुकूल नजरआ रहा है, फिर भी अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए. घर में जिम्मेदारियां निभानेमें आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. उधार में फंसा धन वापस आ सकता है.

वृश्चिक राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                      गुरु महाराज आपकी राशि के दूसरे और पंचम भाव के स्वामी हैं और तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. आर्थिक मामलों के लिए यह समय  उत्तम नहीं है. यदि आपने किसी को पैसे उधार दे रखे हैंतोउनके मिलने में फिलहाल अडचने आ सकती हैं. यदि किसी सम्बंधी से कोई आर्थिक लेनदेन का मामला उलझा हो तो विवाद की स्थिति से बचें और शांतिपूर्वक निपटाएं. धनार्जन के लिए कोई शार्टकट ना अपनाएं या जोखिम वाले निवेश ना करें. मित्रों और छोटे भाई-बहनों का सहयोग भरपूर मिलेगा. आप कार्यो के प्रति पहले से निराशा के भाव न रखें क्योंकि आप जैसा सोचते है, वैसा ही आपके साथ होने की ज्यादा सम्भावना रहती है. प्रेमी जातकों के लिए समयअनुकूल है, किंतु, आपके स्वभाव में आवेश न आए, इस बात का ध्यान रखें. अपने निकटस्थ कर्मचारियों के प्रति सह्रदयता का भाव बनायें रखें. आर्थिक निवेश करने के लिए यह समय आपके लिए उचित नहीं है. अभी आप पूर्वाग्रहों से ग्रसित रह सकते हैं जिससे प्रत्येक कार्य में आपको असफलता ही नजर आयेगी. छोटी यात्रायें आपके लिए लाभदायक रहेंगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी सामाजिक स्वीकार्यता बढ़ेगी. अपने कार्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सकारात्मक और सजग रहने की आवश्यकता है. 

धनु राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                        गुरु ग्रह आपकी राशि धनु के स्वामी हैं साथ ही वह आपकी राशि से चतुर्थ भाव के भी स्वामी है. गुरु का गोचर दुसरे भाव में बने हुए हैं. इस गोचर में व्यावसायिक मोर्चे पर आय-व्यय का संतुलन बना रहेगा. व्यवसाय मेंआप प्रगति करेंगे. विस्तार की योजना को व्यावहारिक रूप दे सकते हैं. धन भाव में ही मंगल, गुरु और शनि का स्थित होना आपको व्यावसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता दिलाएगा. यदि आप कुछ नया करने जारहे हैं तो उस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें. यदि आपका व्यापार भागीदारी में है तो आपको सलाह है कि सम्बंधों को और भी बेहतर करने की कोशिश करें. मेहनतका फल जरूर मिलेगा. सरकारी और निजी क्षेत्र से अनुबंध संबंधित रुका हुआ कार्य आगेबढ़ेगा.  किसी जगह फंसा हुआ धन वापस आ सकता है. शॉर्टकट या कम मेहनत से धनकमाने का विचार यदि मन में आए तो तुरंत त्यागें. शेयरबाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. यात्राओं का दौर होने से अचानक से खर्च की स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. आर्थिक मामलों में निरंतरता बनाये रखने के लिए प्रयास तेज करने पड़ सकते हैं. हालाँकि बीच-बीच में अचानक धनलाभ की सम्भावना बनी रहेगी. जोखिम उठाने के लिए समय उत्तम नहीं है

अपने व अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए महाकालेश्वर में कराएं 1.25 लाख महामृत्युंजय का सामूहिक जाप

मकर राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                    गुरु ग्रह आपकी राशि से बारहवें और तृतीय भाव का स्वामी हो कर बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं. ये गोचर नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. सरकारी नौकरी, यांत्रिक क्षेत्र, मीडिया, शिक्षण इत्यादि से जुड़े जातक अधिक आर्थिक लाभ की उम्मीद रख सकते हैं, लेकिन कुछ घरेलू खर्चे भी सामने आ सकते हैं. प्रभावशाली लोगों, उच्च अधिकारीएवं हिस्सेदार के साथ कोर्इ भी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा. आप अपनीमधुर वाणी के बल पर बहुत सारे कार्य सरलता से संपन्न करेंगे. कारोबार में आपकी व्यस्तता के कारण वैवाहिक जीवन में उदासीनता आ सकती है.किसी आर्थिक मामले को लेकर आप थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं.  आप कोई अच्छी योजना बनाकर लाभ कमा सकते हैं. आपको नए प्रोजेक्ट के लिए कागजी प्रक्रियाओं में सफलता हासिल होगी. अचल संपत्ति में छोटे-बड़े सौदे कर के आप दीर्घकाल के लाभ प्राप्त कर सकेंगे.  सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अच्छा लाभ होगा. आपके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन भी दिखेगा. यदि अविवाहित हैं तो नया जीवनसाथी मिलेगा.  आपको स्वास्थ्य का खास खयाल रखनाहोगा, जोड़ों में और पेट दर्द से परेशानी हो सकती है.  प्रेम संबंधों में वासनात्मक विचारों से बचाव ज़रूरी होगा अन्यथा रिश्ते बिगड़ेंगे. 

कुम्भ राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                    गुरु आपकी राशि से एकादश और द्वितीय भाव के स्वामी हैं और द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं. व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कुल मिलाकर मिश्रित फल देने वाला रहेगा. अनेक आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे.  सरकारी कार्यों, कानूनी मामलों, दस्तावेजों इत्यादि को निबटाने के लिए युक्तिपूर्वक लगे रहना होगा. पारिवारिक संपत्ति से जुड़े मामले आपको परेशान कर सकते हैं. आपके खर्च में वृद्धि होने की संभावना है. इन मामलों में निरंतर भाग दौड़ के कारण आप मानसिक तौर पर भी थक जाएंगे. आपको अपने संबंधों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. आप अपनी वाणी और व्यवहारपर नजर बनाएं रखें अन्यथा रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. इस समय आय से अधिकखर्च होने की संभावना है. आपको अपनी बचत राशि भी खर्च करनी पड़सकती है. लिहाजा विलासिता के खर्चों पर धन खर्च करने से बचना चाहिए.  किसी से धन उधार न लें, वरना उसे वापस लौटाने में बड़ी मुश्किलें आएँगी. किसी भी व्यक्ति की आर्थिक तौर पर मदद करने सेबचें. आर्थिक मामलों में किसी पर भी अंधविश्वास न करें. सामाजिक जीवन के प्रभावशाली लोगों को अहंकार से बचना चाहिए. शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं छोटी होने के बावजूद बड़ा रूप धारण कर सकते हैं. 

मीन तुला राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव

                     गुरु ग्रह आपकी राशि और आपकी राशि से दशम भाव के स्वामी हैं और एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं. आपकी आर्थिक मामलों से जुड़ी चिंताएं समाप्त होंगी. व्यवसाय या धंधेसे आमदनी अच्छी होगी एवं धन अभाव के कारण अटके हुए कार्य सफलतापूर्वक आगेबढ़ेंगे. इस समय उधार में फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. कुछ कार्यों में आपको कम मेहनत करने पर भी अच्छी सफलता मिलेगी. पार्टनर की तरफ से आप धन लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं. कार्य में तरक्की मिलने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के नाम पर चल रहे व्यवसाय या निवेश से आपकोआकर्षक लाभ हो सकता है. आपके व्यवसायिक कार्यों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. आपकी व्यावसायिक प्रगति के लिए अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं. नौकरी बदलने के इच्छुक जातकों केलिए वर्तमान समय उत्तम होने के कारण हाथ में आए मौके को जाने ना दें. आपको नौकरी में मकान, वाहन और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी. उच्चाधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आप परोक्ष लाभ कीअपेक्षा भी रख सकते हैं. छात्र जातकों  को आशातीत सफलता मिलेगी. परीक्षाओं में अच्छा परिणाम मिलने से आपको ज्यादा मेहनत करने की इच्छाशक्ति जागृत होगी. प्रेम संबंधों में पारस्परिक मधुरता बढ़ेगी. 

यह भी पढ़े
महामृत्युंजय जाप से दूर होता है अकाल मृत्यु का भय

नवरात्रि के पावन अवसर पर जानिए कामाख्या मंदिर के अनसुने रहस्य



 
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X