myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Who should wear Ganesh Rudraksha and why, know its benefits in just one click….

Ganesh Rudraksha:किसे और क्यों पहनना चाहिए गणेश रुद्राक्ष, जानें इसके लाभ सिर्फ एक क्लिक में….

Myjyotish Expert Updated 02 Sep 2022 10:16 AM IST
किसे और क्यों पहनना चाहिए गणेश रुद्राक्ष, जानें इसके लाभ सिर्फ एक क्लिक मे
किसे और क्यों पहनना चाहिए गणेश रुद्राक्ष, जानें इसके लाभ सिर्फ एक क्लिक मे - फोटो : google photo
विज्ञापन
विज्ञापन

किसे और क्यों पहनना चाहिए गणेश रुद्राक्ष, जानें इसके लाभ सिर्फ एक क्लिक में….


सनातन परंपरा में रुद्राक्ष का संबंध सिर्फ भगवान शिव ही नहीं बल्कि तमाम देवी-देवता और नवग्रह से भी जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं ,गणेश रुद्राक्ष को पहनने की विधि और उसके बड़े लाभ l

सनातन धर्म में गणेश रुद्राक्ष को अत्यंत ही पवित्र और चमत्कारिक बीज माना गया है, जिसे धारण करने पर व्यक्ति सभी प्रकार के संकटों से बचा रहता है और उसे जीवन से जुड़े सभी क्षेत्रों में मनचाही सफलता प्राप्त होती है.मान्यता है कि भगवान शिव के आंसुओं से बना गणेश रुद्राक्ष यदि गणेश उत्सव के दौरान विधि-विधान से धारण किया जाए तो भगवान श्री गणेश की कृपा से व्यक्ति की बड़ी से बड़ी मनोकामनाएं पलक झपकते पूरी हो जाती हैं. उसके जीवन से जुड़े सारे दोष दूर हो जाते हैं और उसे किसी भी प्रकार का भय नहीं सताता है. आइए रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति के आकार वाले इस रुद्राक्ष को पहनने के बड़े लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैंl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

गणेश रुद्राक्ष पहनने के लाभ:

हिंदू धर्म में भगवान गणेश बुद्धि का देवता माना गया है. ऐसे में उनसे संबंधित यह रुद्राक्ष भी व्यक्ति की बुद्धि को बढ़ाने वाला माना गया है. गणेश रुद्राक्ष छात्रों के लिए अत्यंत ही फलदायी माना गया हैl

गणेश रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति पर भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा बरसती है. मान्यता है कि गणेश रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं का नाश होता है और उसके पास हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती हैl

रुद्राक्ष का संबंध सिर्फ धर्म से ही नहीं बल्कि ज्योतिष भी है. ज्योतिष के अनुसार गणेश रुद्राक्ष का संबंध बुध ग्रह से होता है, जिसे धारण करने पर कुंडली में स्थित बुध्र ग्रह से जुड़े दोष दूर और उसकी शुभता प्राप्त होती है. ऐसे में नवग्रहों में बुद्धि के कारक माने जाने वाले बुध ग्रह की अनुकूलता के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करना चाहिएl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गणेश रुद्राक्ष अत्यंत ही शुभ साबित होता है. मान्यता है कि गणेश रुद्राक्ष को धारण करने पर विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ती है. गणेश रुद्राक्ष की शुभता उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाती है.जिन बच्चों को भूलने की आदत हो उनके लिए गणेश रुद्राक्ष चमत्कारिक फल प्रदान करता हैl

गणपति की कृपा बरसाने वाले इस रुद्राक्ष को धारण करने पर पढ़ने-लिखने वाले बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती हैाामान्यता है कि गणेश रुद्राक्ष को धारण करने पर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी मानसिक समस्याएं दूर होती हैं. गणेश रुद्राक्ष को धारण करने पर व्यक्ति के करियर और कारोबार में आ रही तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं और उसे जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त होती हैl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X